विधिक सेवा दिवस पर संजीवनी कालेज में आयोजित हुआ जागरुकता एवं साक्षरता शिविर
बहराइच। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के अवसर पर संजीवनी लॉ कालेज कीर्तनपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विराट शिरोमणि की अध्यक्षता में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. रोहित प्रकाश सिंह, असिस्टेन्ट, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल प्रशान्त कुमार शुक्ला एवं ऋषभ पंत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कालेज के आचार्य डॉ. सुधाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।
जागरूकता शिविर में सर्वप्रथम उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये तत्पश्चात असिस्टेन्ट, लीगल एड डिफेंस काउन्सिल द्वारा विस्तारपूर्वक विधिक जानकारी प्रदान की गई। शिविर को सम्बोधित करते हुए सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि न्यायपालिका किसी भी जनतंत्र के तीन प्रमुख अंगों में से एक है। न्यायपालिका संविधान और कानून की रक्षक है। भारत में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम,1987 के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। इसी के अंतर्गत प्रत्येक जिलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यरत है, जो समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करती है। आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्ति, जो न्यायालय अथवा तहसील में अपने मुकदमे की पैरवी करने में असमर्थ है, वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क अधिवक्ता की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। सचिव द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के टॉल् फ्री नम्बर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गयी।
उल्लेखनीय है कि 09 नवम्बर विधिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि के निर्देशन में तारा महिला इण्टर कालेज, बहराइच की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। श्री शिरोमणि ने बताया कि विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिले के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छा़त्राओं द्वारा जागरूकता रैलियां निकाली गई तथा प्रत्येक तहसीलों में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं एवं पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा अपने-अपने पदेन स्थानीय कार्यक्षेत्र में विधिक अधिकारों एवं जन कल्याणकारी योजना के प्रति आमजन को जागरूक किया गया।
Nov 10 2024, 19:14