जुमला ही साबित हुआ "अतिथि देवो भव" - हकीकत में - "ठेकेदार मस्त, व्यवस्था ध्वस्त, खिलाडी त्रस्त
38 राज्यों के लगभग 1428 खिलाड़ियों के सामने जिले और प्रदेश की साख डुबोते जिम्मेदार अफसर
विदिशा। अपने पुराने नाम "भेलसा" में पुरातन गौरव और संस्कृति को सहेज कर रखने वाले विदिशा की साख कुछ भ्रष्ट और कामचोर अधिकारियों की वजह से दांव पर लग चुकी है। गौरतलब है कि शहर में शुक्रवार से 68वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है, जिले के जिम्मेदार अधिकारियों के लचर रवैये के चलते पहले ही दिन से ये प्रतियोगिता अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई है। आलम यह है कि जिन कंधों पर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने की जिम्मेदारी है वे अब सवालों से बचते और मीडिया की नज़र से छिपते फिर रहे हैं। बता दें कि इस प्रतियोगिता में 38 राज्यों के 1400 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं उनके साथ लगभग 200 प्रोफेशनल भी आये हैं। खिलाड़ियों के रुकने से लेकर खाने तक कि तमाम व्यवस्थाएं पहले दिन से ही चरमराई नज़र आ रही हैं जिसके चलते उनमें रोष व्याप्त हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. ठाकुर के "अतिथि देवो भव" को सार्थक करने समेत सभी दावे महज़ जुमले ही साबित हो रहे हैं। जबकि उन्होंने स्पष्ट कहा था कि इस प्रतियोगिता के प्रत्येक मेहमान की सुविधा का प्रबंध किया जा चुका है। हालांकि खेल मैदान में पसरी समस्याओं से मीडिया ने जिम्मेदार अधिकारियों, जिला कलेक्टर और स्थानीय विधायक को अवगत करा दिया है लेकिन अव्यवस्थाएं अब पहाड़ का रूप ले चुकी हैं। बड़ा सवाल यह है कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के एक सप्ताह बाद ही सरकारी अमला शासन प्रशासन की किरकिरी कराने पर आखिर क्यों तुला हुआ है...? आखिर क्यों उन छोटी-छोटी समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा जिनका तत्काल निराकरण मौके पर ही संभव है...?
सूत्रों की मानें तो विदिशा कलेक्टर की सख्त और तेजतर्रार कार्यशैली कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को अखर रही है, जिसका बदला लेने के लिए प्रतियोगिता के प्रबंधन को जानबूझकर सम्हाला नहीं जा रहा...। वजह जो भी हो इतना तय है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी में कुछ अधिकारियों की हीलाहवाली से उपजे दाग इतने गहरे रंग के होंगे जो बरसों बरस "भेलसा" के चेहरे पर बने रहेंगे।
नाश्ते का इंतज़ार करते रहे खिलाड़ी
68 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को उनके रुकने वाले स्थान पर ही नाश्ता देना सुनिश्चित किया जाना था। लेकिन भोजन व्यवस्था के जिम्मेदार बालाजी केटर्स ने ऐन मौके पर खेल मैदान में ही नाश्ता देने का फरमान सुना दिया। नतीज़तन कुछ खिलाड़ियों ने देर सबेर मैदान पहुंचकर नाश्ता किया तो कुछ ने होटलों में अपनी भूख मिटाई। बता दें कि खिलाड़ियों को जो नाश्ता कराया गया वह भी मेनू के अनुसार न होकर अधूरा ही था जो बालाजी केटर्स की मनमानी को दर्शाता है।
स्वच्छता के दावे हुए हवा, असुरक्षित तरीकों से बनाया और परोसा गया भोजन
नाश्ते पर बवाल खड़ा होने के बाद भी बालाजी केटर्स की यही करतूत दोपहर के भोजन में भी दिखाई दी। भोजन में भी मेनू के अनुसार सामग्री न होकर अधूरा ही रहा। वहीं भोजन बनाने और परोसने वाले कर्मचारी बिना ग्लब्स, मास्क, हेयर कैप आदि के ही काम करते रहे। स्पष्ट है कि बालाजी केटर्स को मेहमानों से ज्यादा अपना मुनाफ़ा बनाने की चिंता थी।
जिम्मेदारों की लापरवाही हुई उजागर
प्रतियोगिता स्थल पर पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर पालिका सीएमओ, कलेक्टर और विधायक तक को अवगत कराया गया । जिसके बाद व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन तो देखने को मिला लेकिन खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था पर जिला प्रशासन ने कोई काम नहीं किया।
महंगे होटलों में रुकने को मजबूर खिलाड़ी
रुकने की व्यवस्था सही न होने के कारण खिन्न हुए कई खिलाड़ियों को मजबूरन होटलों में रुकना पड़ रहा है। जिन स्थानों पर खिलाड़ियों को रोका जा रहा था उनमें से कई जगह बेहद गंदगी से भरी हुई थी तो कहीं सीसीटीवी कैमरे या अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं।
Nov 10 2024, 08:43