बच्चों को यातायात के नियम व उनके पालन करने का संकल्प दिलवाया
संभल श्री बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान हल्लू सराय में बच्चों को यातायात के नियम व उनके पालन करने का संकल्प दिलवाया गया।
इस अवसर पर ट्रैफिक कमांडर संजय कुमार गुप्ता ने बच्चों को यातायात के नियम समझाते हुए बताया कि हम सड़क पर चलते समय बाईं ओर चलें और दाईं ओर से ओवरटेक करे।सड़क को पार करते समय दायें-बायें अवश्य देखें।
जैब्रा क्रॉसिंग होने पर उसका प्रयोग करें। वाहन चलाते समय यातायात नियमों संकेतों एवं चिन्हों का पालन अवश्य करें।
आगे उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का ज़रूर इस्तेमाल करें।
ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करे।
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल से बचे।
ट्रैफिक हवलदार सोनू कुमार ने यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में बताया कि यदि आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं,तो यातायात पुलिस चालान काट सकती है और जेल भी भेज सकती है। ।
साथ ही आप यातायात के नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
दुर्घटना के कारण व्यक्ति के बहुत अधिक चोट लग सकती है, विकलांग भी हो जाता है और अपनी जान भी गवां सकता है।
दीपक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों से कहा यातायात के नियमों के प्रति आप अपने माता-पिता और साथियों को भी जागरूक करें ताकि हम यातायात के नियमों का पालन करके अपने जीवन को सुरक्षित कर सकें।
अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान अनीता श्रीवास्तव दीपक शर्मा शेखर कुमार आकांक्षा ठाकुर नंदनी आरती शर्मा छाया ठाकुर रेखा बहुगुणा पारुल ठाकुर विकास कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Nov 09 2024, 10:36