/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz क्या सीएमओ महोदय नीली बत्ती और हूटर का प्रयोग कर सकते हैं? Ayodhya
क्या सीएमओ महोदय नीली बत्ती और हूटर का प्रयोग कर सकते हैं?

अयोध्या :प्रदेश सरकार भले ही आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो तक के वाहनों से नीली बत्ती और हूटर लगवाने के लिए प्रतिबंधित किया है। लेकिन इसके बावजूद भी न तो आम नागरिक और न ही अधिकारी खुद भी इसका पालन करने का कार्य कर रहे है । परिवहन विभाग द्वारा भी आए दिन अभियान चलाया जाता है । लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी खुद ही जब इसका पालन सुचारू रूप से नही कर रहे हैं तो आम नागरिक क्या पालन करेंगे ।

अयोध्या कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक का आयोजन दौरान एक कार पर नीली बत्ती और हूटर लगा देखा गया तो काफी लोगो में अधिवक्ताओं में भी यह चर्चा जोरों पर होनी शुरू हुई कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( सी एम ओ) लिखा हुआ वाहन पर नीली बत्ती और हूटर लगाया गया है। इसी वाहन पर वाहन पास भी लगा हुआ जब लोगो ने देखा तो फोटो खींचने की होड़ लग गई। इस अवसर पर लोगो में चर्चा तेज होनी शुरू हुई कि जब प्रदेश सरकार द्वारा इस पर रोक लगी हुई है और कुछ विशेष अधिकारियो और एंबुलेंस सेवा में लगे वाहन, पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के वाहनों पर नीली बत्ती हूटर का प्रयोग हो सकता है।

लेकिन सीएमओ के वाहन पर क्या यह लगाया जा सकता है तो एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएमओ के वाहन पर नीली बत्ती और हूटर नही लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मेरी जो जानकारी है उसके अनुसार सीएमओ के वाहन पर नीली बत्ती और हूटर नही लगाया जा सकता है। फिलहाल अगर यह गलत लगा हुआ है तो फिर परिवहन विभाग द्वारा और जिम्मेदारों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है

समाजसेवी रितेश मिश्रा ने की मांग

अयोध्या ।अयोध्या के प्रमुख समाजसेवी रितेश मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियो जनप्रतिनिधियों समेत अन्य सभी लोगो से मांग किया है कि सुदूर इलाकों और अपने जिला से भी बसों से जो शव लाए जाते है उन्हे उतारने में दिक्कत होती है । उन्होंने कहा कि

हमारी अयोध्या में बहुत दूर दराज से लोग लाश लेकर बस से आते हैं लेकिन बस से उतारते वक्त काफी कठिनाइयों झेलना पड़ता है यहां तक कई डेड बॉडी बस से नीचे गिर जाती है । अयोध्या प्रमुख समाजसेवी रितेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अयोध्या के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से मदद की गुहार भी लगाया था कि अयोध्या शमशान घाट पर कोई रैंप बनवा दिया जाए जिससे बस से लाश नीचे आसानी से उतर सके लेकिन न अधिकारी न जनप्रतिनिधि किसी ने ध्यान ही नहीं दिया । उन्होंने कहा कि इसके कारण जनता जनार्दन को बहुत दिक्कत होता है । उन्होंने सभी से अपील किया और कहा कि आप लोग आवाज़ उठाएं और शमशान घाट अयोध्या पर एक रैंप बने जिससे जनता जनार्दन को मदद मिल सके ।

दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन देख भाव विभोर हुए दर्शक

अयोध्या । जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सरैठा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य रामलीला का मंचन चल रहा है जिसमें बीती रात्रि दशरथ और कैकई का संवाद, राम केवट संवाद, भरत मिलाप व राम वनगमन का मंचन चला जिसमें देवी कैकई ने चक्रवर्ती राजा दशरथ से अपने दो वर मांगे जिसमें राम को वनवास तथा पुत्र भरत को राजगद्दी उसी में राजा दशरथ कैकई को भरत को राजगद्दी तो स्वीकार किया लेकिन राम वनवास के बदले दूसरा बार मांगने को अनुनय विनय करते हैं।

 कैकेई अपने हठ के आगे मानने को तैयार नहीं होती है और राजा दशरथ को लंबा सदमा लगता है और उनकी मृत्यु हो जाती है भगवान राम पिता के आज्ञा अनुसार वन गमन के लिए भ्राता लक्ष्मण और देवी सीता के साथ जाते हैं इसको देखकर लोग भाव विभोर हो जाते हैं कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अमलेश वर्मा, बृजकिशोर पांडेय, रौजागांव शुगर मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह, डिप्टीकेन मैनेजर अजीत राय, पूर्व विधायक रामदेव आचार्य के सुपुत्र डॉक्टर आनंद वैश्य, आदर्श रामलीला समिति मटौली के पदाधिकारी, आदर्श श्री रामलीला समिति सराय बरई तथा आदर्श रामलीला समिति आशुमऊ के तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम को देख कलाकारों का उत्साह वर्धन किया आदर्श श्री रामलीला समिति सरैठा के अध्यक्ष पत्रकार नितेश सिंह ने सभी राम लीला प्रेमियों व कार्यक्रम में पहुंचे आगंतुकों का आभार जताया।

विधान सभा सचिव ब्रज भूषण दूबे की हादसे में हुई मौत , बेटा घायल

अयोध्या ।सड़क दुर्घटना में विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे की मौत हो गई । बताया जाता है कि श्री दूबे की कार देर रात थाना पटरंगा के गनौली कट के पास हाईवे पर किसी ट्रक से टकराई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में विधानसभा सचिव की कार ट्रक से टकराने के बाद उनको गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित किया । बताया जाता है कि अपने बेटे के साथ बस्ती से लखनऊ जा रहे थे विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दुबे । इस दुर्घटना में उनका बेटा घायल हुआ है । बताया जाता है कि विधान सभा सचिव ब्रज भूषण दूबे बस्ती के रहने वाले थे ।

विधान सभा सचिव ब्रज भूषण दूबे की हादसे में हुई मौत , बेटा घायल

अयोध्या ।सड़क दुर्घटना में विधानसभा के सचिव ब्रजभूषण दूबे की मौत हो गई । बताया जाता है कि श्री दूबे की कार देर रात थाना पटरंगा के गनौली कट के पास हाईवे पर किसी ट्रक से टकराई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में विधानसभा सचिव की कार ट्रक से टकराने के बाद उनको गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित किया । बताया जाता है कि अपने बेटे के साथ बस्ती से लखनऊ जा रहे थे विधानसभा सचिव ब्रजभूषण दुबे । इस दुर्घटना में उनका बेटा घायल हुआ है । बताया जाता है कि विधान सभा सचिव ब्रज भूषण दूबे बस्ती के रहने वाले थे ।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

अयोध्या।जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने जनपद में 46 करोड़ से अधिक की लागत से होने वाले विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। जिला पंचायत भवन में शुक्रवार को जिले के सभी क्षेत्रों में सीसी सड़क, नाला निर्माण, काली सड़क, पुरानी सड़कों की मरम्मत तथा सड़कों के गढ्ढा मुक्त आदि से संबंधित विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया गया।इसमें मिल्कीपुर के लिए विकास की परियोजना पर विशेष ध्यान दिया गया है। जनपद अयोध्या के जिला पंचायत क्षेत्र में विकास से संबंधित कार्यों के लिए 306 टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास कार्यों तेजी से पूर्ण कराए जाने का निर्देश भी दिया है।

भाकपा नेताओ ने लिया जायजा

अयोध्या।कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया।इन नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकार की लापरवाही का नतीजा परिक्रमार्थी को भुगतना पड़ेगा। परिक्रमा मार्ग पूरी तरह से असुरक्षित है। बड़ी बड़ी पत्थर की गिट्टी को बालू से ढका गया है।यह पदयात्रियों के लिए कष्टकारी और असुरक्षित है। सम्पूर्ण मार्ग पूरी तरह से परिक्रमा करने के योग्य नहीं है।

वामदलों के नेताओं ने जनौरा से लेकर सम्पूर्ण चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करने के बाद कहा कि सरकार के चहेते ठेकेदारों ने परिक्रमार्थी की जान जोखिम से भर दिया है।पूरे पथ पर बैरीकेटिंग भी ठीक से नहीं की गई है। मार्ग के बीच में खड़े बिजली के खंभे भी खतरनाक दावत दे रहे हैं। प्रशासन लंबी बजट की व्यवस्था के बावजूद श्रद्धालुओं की हिफाजत लायक मार्ग बनाने में कामयाब नहीं हुआ।यह निहायत लापरवाही को प्रदर्शित करता है।

भाकपा जिला सचिव अशोक तिवारी, वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय भाकपा माले जिला प्रभारी अतीक अहमद ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जगह जगह पर चिकित्सा की सघन व्यवस्था की जानी ज़रुरी है। वर्ना स्थित भयावह बन सकतीं हैं।

सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलताः कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल

अयोध्या ।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद के पहले व आठवें दीपोत्सव में विश्व रिकार्ड बनने पर समितियों के संयोजकों, महाविद्यालयों व इण्टर कालेज के प्राचार्यो और समन्वयक के प्रति आभार ज्ञापित किया। उन्होंने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में अपराह्न समस्त से कहा कि प्रभु श्रीराम नगरी के दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान सभी के एकजुटता से मिला है। इसमें सभी ने गिलहरी की भांति सहयोग प्रदान किया है। प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से ही पुनः आठवीं बार विश्वविद्यालय को दीपोत्सव को आलौकिक व भव्य बनाने में सफलता मिली है। बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के साथ अयोध्या के सम्बद्ध महाविद्यालय, इण्टर कालेज, स्वयंसेवी संस्थाओं के 30 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने राम की पैड़ी के 55 घाटों पर योजनाबद्ध तरीके किए गए कार्य ने लक्ष्य को आसान कर दिया। इनके द्वारा 28 लाख दीयों को बिछाने के साथ 25 लाख 12 हजार 585 दीपों को प्रज्ज्वलित कर पुनः विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। बैठक में कुलपति ने कहा कि यह चुनौतीपूर्ण कार्य एक टीम भावना से ही होना संभव था जिसमें सभी ने एकजुटता एवं समय की प्रतिबद्धता से हासिल किया। इसी के परिणामस्वरूप दीपोत्सव में लक्ष्य आसानी से प्राप्त करते हुए पुनः गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ।

दीपोत्सव-2024 के नोडल अधिकारी प्रो0 एसएस मिश्र ने दीपोत्सव की सफलता का श्रेय कुलपति के कुशल प्रबंधन को दिया। उन्होंने कहा कि इसमें सभी का परस्पर सहयोग रहा है। सभी समितियां ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निवर्हन किया है। बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियत्रंक उमानाथ, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डाॅ0 पीके द्विवेदी, डाॅ0 राना रोहित सिंह, डाॅ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 अंकित श्रीवास्तव, रवि प्रकाश मालवीय, आरके सिंह सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों व इण्टर कालेज के प्राचार्यो और समन्वयक मौजूद रहे।

राम मंदिर निर्माण समिति की हुई बैठक

अयोध्या।राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राम मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण करना प्राथमिकता है । उन्होने कहा कि मजदूरों की कमी से राम मंदिर निर्माण में देरी हो रही है लेकिन आपूर्ति में कोई कठिनाई नहीं है । उन्होने कहा कि परकोटा में लगभग 1 किलोमीटर का परिक्रमा पथ, उसमें 6 मंदिर हैं, उसमें 8:30 लाख क्यूबिक फीट बंसी पहाड़पुर के पत्थर की आवश्यकता थी, पत्थर आ गया,आवश्यकता से लगभग 200 मजदूरो की संख्या कम है । उन्होने कहा कि राम मंदिर निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य जून 2025 में रखा गया था, राम मंदिर निर्माण पूर्ण करने में लक्ष्य से 3 महीने और लगेंगे । उन्होने कहा कि मूर्तिकारो ने आश्वासन दिया है मंदिर में जितनी मूर्तियां हैं वह दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी, जिन मूर्तियों का निर्माण जयपुर में हो रहा है जिसमे भगवान राम लला के दरबार की मूर्ति, सप्त मंदिरों की मूर्ति, परकोटा के 6 मंदिरों की मूर्ति यह सभी मूर्तियां दिसंबर के अंत तक आयोध्या पहुंच जाएंगी।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अधिकारियो को दिया निर्देश

अयोध्या :जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग के छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी जारी बेबसाइट www.shadianudan.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमें पंजीयन के लिये अब पिता/माता/अभिभावक के आधार के साथ-साथ बेटी के आधार की भी के0वाई0सी0 सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये अपना आधार नम्बर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया अपनाई गई है। पंजीकरण करते समय आधार का लिंक मोबाइल नम्बर के साथ होना अनिवार्य है, जिसमें दोनों के आधार की ई0के0वाई0सी0 का अभिप्रमाणन किया जा सके। प्राप्त ओ0टी0पी0 से लॉगिन कर पंजीकरण के आगे की प्रक्रिया की जायेगी।

ऑनलाइन करने की पात्रता की शर्तें निम्नानुसार दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत आवेदक की वार्षिक आय (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में) अधिकतम 100000.00 (एक लाख रू0 मात्र) प्रतिवर्ष होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदक एवं उसकी पुत्री का आधार नम्बर अनिवार्य है। दोनो आधार से कोई कार्यरत मोबाइल नं० लिंक होना चाहिए जिस पर ओ0टी0पी0 प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध हो। विवाह हेतु आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु शादी की तिथि को 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला अथवा विकलांग आवेदक के वरीयता प्रदान की जायेगी। आवेदक के अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी अनुदान की धनराशि प्रति पुत्री रू0 20000.00 मात्र प्रदान किया जाता है।

उक्त योजना का लाभ लेने हेतु आनलाइन आवेदन शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व तथा 90 दिन पश्चात (उसी वित्तीय वर्ष में 01 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 के अंतर्गत ही) तक किया जा सकता है। आवेदक द्वारा शादी का प्रमाण पत्र/शादी का कार्ड एवं बैंक पासबुक जिसमें (खाता धारक व बैंक का नाम, बैंक का खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0सी0 कोड का विवरण अंकित हो) पठनीय हो प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। बैंक खाता आवेदक के नाम से/संयुक्त नाम से खुले बैंक खाता का पास बुक अनिवार्य है। आवेदक आवेदन के अन्तिम रूप से सबमिट करने से पूर्व कोई भी प्रविष्ट में सुधार कर सकता है, किन्तु फाइनल सबमिट करने के उपरान्त आवेदन में किसी भी प्रकार का सुधार किया जाना किसी भी स्तर पर संभव नहीं होगा। ऑनलाइन आवेदन फाइनल सबमिट करने के उपरांत उसका प्रिंट आउट सभी संलग्नकों के साथ ग्रामीण क्षेत्र हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं नगरीय क्षेत्र हेतु सम्बन्धित तहसील कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की आनलाइन आवेदन जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट के द्वारा कराने के उपरान्त समस्त संलग्नको सहित आवेदन पत्र की हार्डकापी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय/उप जिलाधिकारी कार्यालय अयोध्या में जमा किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवदेन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।