योगी आदित्यनाथ के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी तूफान, अजित पवार ने किया पलटवार, जानें क्या कहा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान की देशभर में बहस चल रही है. महाराष्ट्र में भी इस बयान की धमक सुनाई पड़ रही है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने सीएम योगी के बयान का समर्थन नहीं किया. साथ ही यह भी कहा कि ये महाराष्ट्र का इतिहास नहीं है. राज्य में अजित पवार बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं.
![]()
पुणे में अजित पवार ने कहा, “मैं आपसे हाथ जोड़कर कहता हूं कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले की धरती है. आप महाराष्ट्र की तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं कर सकते. महाराष्ट्र के लोगों को यह पसंद भी नहीं है. यहां के लोगों ने हमेशा जाति समीकरण बनाकर रखा है.” उन्होंने यह भी कहा कि यहां लोगों ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है.
महाराष्ट्र ने इसी स्वीकार नहीं कियाः अजित पवार
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह भी कहा, “यहां शिव, शाहू, आंबेडकर और फुले की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की परंपरा रही है. बाहर के लोग आते हैं और वो अपने विचार बोलकर चले जाते हैं. महाराष्ट्र ने ये कभी स्वीकर नहीं किया है. ये यहां के सभी चुनावों का यह इतिहास रहा है.” उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की शिक्षा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की थी.
एनसीपी महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी है. राज्य में 20 नवंबर को एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूर्वी महाराष्ट्र के वाशिम में एक चुनावी रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने इस नारे को दोहराया था.
क्या कहा था CM योगी ने
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वासिम में बुधवार को आयोजित रैली में शिवाजी महाराज का जिक्र करते हुए कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी ने सभी को एक साथ लाने के लिए काम किया. उन्होंने कहा, “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा ले रहा हूं. साथ ही आपसे यह अपील भी करता हूं कि आप बंटे नहीं क्योंकि जब भी हम बंटे, हम कटे हैं.”
साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए)को महा अनाड़ी करार दिया. उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों को महा अनाड़ी कहता हूं जिन्हें देश, धर्म, राष्ट्रवाद, समाज और राष्ट्र के मूल्यों तथा सिद्धांतों की कोई चिंता नहीं है. यह काम महा अनाड़ी गठबंधन कर रहा है.”








दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार दोपहर के समय इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री को अचानक से हार्ट अटैक आ गया. यात्री कांपते-कांपते जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. यह देख एयरपोर्ट पर मौजूद अन्य यात्री और इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर तुरंत यात्री के पास पहुंचे. इसी दौरान वहां मौजूद एक यात्री, जो पेशे से डॉक्टर था, उसने CPR देना शुरू किया. करीब पांच मिनट तक CPR देने के बाद जमीन पर पड़े यात्री की आंख खुली. यह देख वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. आनन-फानन में इंडिगो एयरलाइंस के क्रू मेंबर ने मेडिकल टीम को बुलाकर यात्री को अस्पताल भेजा.






Nov 08 2024, 18:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.8k