उर्वरक सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए स्थापित हुआ कन्ट्रोल रूम
बहराइच। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी बुआई अभियान वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद में उर्वरकों की आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था की सतत् निगरानी रखने तथा जनपद के कृषकों की उर्वरक मांग के सापेक्ष उपलब्धता एवं वितरण से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी, बहराइच के कार्यालय मे कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका मोबाइल नम्बर 7839882245 है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषक बन्धु सहकारी/निजी क्षेत्र के उर्वरक बिकी केन्द्र पर उर्वरकों की उपलब्धता, ओवररेटिंग/जमाखोरी, तस्करी या उर्वरकों के साथ विक्रेता द्वारा अन्य उर्वरक की टैगिंग किये जाने आदि के सम्बन्ध में अपनी शिकायत कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 7839882245 के साथ साथ मो.न. 9984145705 अथवा मो.न. 9839701048 पर दर्ज करा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कन्ट्रोल रूम प्रत्येक कार्य दिवस में क्रियाशील रहेगा तथा कृषकगण की समस्याओं का त्वरित समाधान स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कराया जायेगा।
Nov 08 2024, 17:40