/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अयोध्या के प्रख्यात समाजसेवी रितेश मिश्रा के सराहनीय कार्य से लोगो में खुशी Ayodhya
अयोध्या के प्रख्यात समाजसेवी रितेश मिश्रा के सराहनीय कार्य से लोगो में खुशी

अयोध्या।अयोध्या के प्रख्यात समाजसेवी रितेश मिश्रा के सराहनीय प्रयास से लोगो में खुशी है । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि हमारी अयोध्या में मात्र एक पशु अस्पताल मीरापुर में था जब से वह बन्द है तब से बहुत बड़ी समस्या होती है ।

उन्होने बताया कि बेजुबान जानवर का इलाज नहीं हो पता कई जानवर तो तड़प तड़प कर मर गए हैं फिर मैं सरकार के द्वारा चलाए गए पशु एंबुलेंस 1962 पर फोन किया डॉक्टर साहब मिल्कीपुर से अयोध्या आकर इलाज किये । उन्होने बताया कि दुख इस बात का है कि चाहे बंदर या गाय कोई भी जीव जंतु बीमार हो तो उनके लिए ना ही अस्पताल है ना ही उनको रखने के लिए कोई जगह है ।

उन्होने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि नगर निगम अयोध्या बन गया है ।लेकिन नगर निगम के द्वारा व्यवस्था भी मिलना चाहिए जब कोई बेजुबान तड़पता है दुख बहुत होता है लेकिन जो हम लोगों से होता है वह पूरी ताकत के साथ कार्य करता हूं । अयोध्या के साधु संत महंत से निवेदन करेंगे कि सरकार से मांग करें अयोध्या में एक पशु अस्पताल बने और उनको रखने के लिए कोई व्यवस्था हो । उन्होने कहा कि यह बंदर अयोध्या के घाट पर बीमार अवस्था में था । उसका इलाज करवाया गया । इस बात की जानकारी रितेश मिश्रा ने दी है ।

निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है उत्तरप्रदेश- खब्बू तिवारी

अयोध्या।कटेहरी उपचुनाव को लेकर पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने जनचौपाल लगाई।‌ गोसाईगंज विधानसभा से जुड़े कटेहरी विधानसभा के सीमावर्ती स्थानों पर इन जनचौपाल का आयोजन किया गया था।

हैदरगंज, मया, तारुन व नंसा‌ में आयोजित जन चौपाल के दौरान उन्होंने कटेहरी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में अपने रिश्तेदारों व परिचितों के बीच प्रचार करने की अपील की। पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को केंद्र व प्रदेश सरकार ने जमीनी स्तर पर सार्थक किया है।

आज सरकारी योजनाओं का लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। यूपी में भय मुक्त परिवेश का निर्माण किया गया है। सरकार के प्रयासों की वजह से निवेशकों की पसंद उत्तर प्रदेश बनता जा रहा है। विपक्ष के पास गुमराह करने की राजनीति के अलावा कुछ नहीं बचा है। लेकिन जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है। उपचुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। मौके पर महेंद्र मिश्रा, मणीन्द्र शुक्ला मन्नू, पतिराज वर्मा, अवधेश सिंह, विश्वनाथ तिवारी, नन्द किशोर गिरी, बल्लू तिवारी , वरुण तिवारी वाच्चाराम वर्मा , देव नारायण तिवारी, विपिन वर्मा , जिलेश निषाद , शिव कुमार निषाद, रवि गिरी, साधू तिवारी, अविनाश निषाद , शिव वचन गिरी , प्रमोद गिरी , पुत्तुल तिवारी, विनय उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, दिनेश वर्मा भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

शैक्षिक भ्रमण पर छात्रों ने जानी खाद्य प्रसंस्करण केंद्र की तकनीकियां

कुमारगंज अयोध्या । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष के 35 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए अयोध्या रवाना किया गया। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में कुलसचिव डॉ पीएस प्रमाणिक, अधिष्ठाता कृषि डॉ प्रतिभा सिंह और अपर निदेशक प्रसार डॉ आर आर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक भ्रमण को रवाना किया।सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ साधना सिंह ने बताया कि सबसे पहले छात्रों को अयोध्या के स्वयंसेवी संस्थान का भ्रमण कराया गया जहां उन्होंने इस संस्थान द्वारा ग्रामीण अंचल में किया जा रहे प्रसार कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

छात्र-छात्राओं ने प्रसार क्षेत्र में अपना करियर बनाकर समाज के विकास में अपना योगदान देने की हुनर को भी जाना। डॉ साधना ने बताया कि भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण केंद्र अयोध्या भी ले जाया गया जहां प्रसंस्करण में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों को देखा और तकनीकियों को बारीकी के साथ समझा। इस दौरान अयोध्या में विराजमान भव्य रामलला के मंदिर का दर्शन कराया गया जिससे छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक विकास भी हो सके। शैक्षिक भ्रमण में डॉ सुमन प्रसाद मौर्य, डॉ प्राची शुक्ला, डॉ सरिता श्रीवास्तव सहित शिक्षक, कर्मचारीएवं अन्य लोग मौजूद रहे।

पेंशनर्स घर बैठे डाकिया से बनवाये जीवित प्रमाण पत्र: हरे कृष्ण यादव

अयोध्या।डाकघर व प्रमुख स्थान के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर जारी किया गया पेंशन भोगियों को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा के प्रचार प्रसार को गति देने के लिए पोस्टर जारी कर बैठक किया गया । अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए कोषागार, बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेंशनर्स घर बैठे डाकिया के माध्‍यम से यह प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। उक्‍त जानकारी मण्डलीय कार्यालय में बैठक दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने दी।

श्री यादव ने बताया कि पेंशनर अपने नजदीकी शहरी अथवा ग्रामीण डाकघर के डाकिया के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें मात्र 70 रुपये देना पड़ेगा। साथ ही यह भी बताया कि अब जीवित प्रमाण पत्र फिंगर प्रिन्ट के अलावा चेहरे के से भी जीवित प्रमाण पत्र बन सकेगा जबकि इससे पहले सिर्फ फिंगर प्रिंट से ही सुविधा लागू थी । जीवन प्रमाण पत्र बनने के बाद यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।

श्री यादव ने कहा कि भारतीय डाक विभाग के माध्यम से सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। पेंशनर इस सुविधा को लेने के लिए अपने डाकिया के साथ-साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन अनुरोध भी कर सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होगा ।

यहाँ बताते चले कि पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष सामान्यतया नवंबर और दिसंबर माह में कोषागार, बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है। इसके लिए दूरदराज इलाके के पेंशनरों को कोषागार आने में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यात्रा आदि में भी काफी व्यय होता है। साथ ही कहा कि डाक विभाग की इस पहल से पेंशनरों को काफी सहूलियत मिलेगी। बैठक में सहायक अधीक्षक अकबरपुर मनोज कुमार, ओमेश्वर सिंह, निरीक्षक राजेश्वर दूबे, हरिमोहन सिंह, अमित कुमार, गौरव सोनी, अभिषेक तिवारी, अभिनव गुप्ता, अयोध्या के इंडिया पोस्ट पेमेण्ट के वरिष्ठ प्रबंधक चेतन जायसवाल, अकबरपुर के इंडिया पोस्ट पेमेण्ट के वरिष्ठ प्रबंधक सुधीर कुमार वर्मा सहायक प्रबंधक पंकज पाल , प्रभारी पोस्टमास्टर नूतन सिंह, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा, सहित दर्जनों उपस्थित रहे।

विधान परिषद सदस्य ने जताया रोष

अयोध्या।दीपोत्सव में सपा सांसद अवधेश प्रसाद को न बुलाने पर सपा नेता व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने रोष जताया । उन्होने कहा कि लोकतंत्र से राजतंत्र की तरफ भाजपा जा रही है । उन्होने कहा कि भाजपा चाहती है विपक्ष को कहीं ना बुलाया जाए, मैं एमएलसी भी हूं मेरे क्षेत्र में 8 जिले हैं, इन आठ जिलों में जो विकास कार्यों की समीक्षा होती है उसमें भी हम लोगों को नहीं बुलाया जाता है तो वही दीपोत्सव में अवधेश प्रसाद को भी नहीं बुलाया गया । उन्होने कहा कि सपा नेताओं को इग्नोर करके एक तरफा राज भाजपा चला रही है ।उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र खत्म करके राजतंत्र की तरफ जा रही है, जैसे राजतंत्र की स्थापना होती है जिस तरह से काम होता है उसी तरह से भाजपा काम करना चाहती है । पोस्टर वार पर लाल बिहारी यादव ने कहा कि मेरी पार्टी समाजवादी पार्टी है, समाजवाद की जो परिभाषा है वह पार्टी में अपने आप झलक रही है, इसमें गरीब अमीर छोटे-बड़े सबको साथ लेकर चल रही है, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबको साथ लेकर चल रहे हैं, कुछ दल ऐसे हैं जो जातियों के नाम पर नफरत कर रहे हैं, जो धर्म के नाम पर नफरत कर रहे हैं । उन्होने कहा कि भारत के संविधान ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, यह भारत के संविधान की अवहेलना है, जाति के नाम पर नफरत करना धर्म के नाम पर नफरत करना, हमारा संविधान पंथनिरपेक्ष है तो धर्म के नाम पर नफरत करना संविधान की अवहेलना है।

मारीशस के प्रधानमंत्री के लिए हुआ आयोजन

अयोध्या।मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास के आयोजन व पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के संयोजन में क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर अयोध्या में वैदिक आचार्यों द्वारा पाठ व महायज्ञ का आयोजन किया गया।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनके पुनः प्रधानमंत्री बनने की कामना की गई।

पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ सनातन विचारधारा के है, प्रविंद जगन्नाथ के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत और मॉरीशस के पारस्परिक संबंध और भी मजबूत हुए है। प्रविंद जगन्नाथ को 2017 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया ।

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भारतीय मूल के है। उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे। उनके चुनाव में विजयी होने से विश्व पटेल पर सनातन धर्म और मजबूत होगा। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

परिक्रमा पथों पर परिक्रमा संबंधित तैयारी अंतिमचरण में - वेद प्रकाश गुप्ता

शेष कार्यों को अभिलंब पूर्ण कराकर परिक्रमा पर्व को बनाए सुगम व सरल

अयोध्या : नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता आज जिलाधिकारी व अन्य आलाधिकारियों के साथ परिक्रमा पथों का निरीक्षण कर उनकी यथास्थिति से अवगत हुए।

14 कोसी परिक्रमा पथ व पांचकोसी परिक्रमा पथ का भ्रमण कर निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने जगह-जगह बेरीकेटिंग का कार्य पूर्ण करने व जो गड्ढे बिना भरे हुए थे उनको तत्काल भरने का आदेश दिया। साथ ही साथ पूरे मार्ग पर जहां-जहां बिजली के जर्जर पोल दिखाई दिए या तार दिखाई दिए उनको विद्युत विभाग के एक्सियन को तत्काल बदलने का निर्देश दिया।

उन्होंने भ्रमण के दौरान कहा कि हमें देश भर से आ रहे लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत पूर्ण मनोयोग से करना है इसके लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा।इसी क्रम में आज विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ किया । उन्होने बताया कि इस दौरान प्राप्त कमियों को तत्काल निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि लाखों की संख्या में आ रहे परिक्रमार्थियों के लिए यह परिक्रमा सुगम और सरल बने। निरीक्षण के समय विधायक श्री गुप्ता के साथ जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह अपर जिला अधिकारी सलील पटेल अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सियन विद्युत विभाग के एक्सियन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उद्यान विभाग द्वारा बेचा गया आलू बीज घटिया है अच्छी क्वालिटी की बीज दिलाया जाए

अयोध्या : उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बेची गई हाइब्रिड (F 1) आलू कुफरी सिंदूरी का बीज पूरी तरह से खराब है जिसमें जामलेसन (अंकुरण)भी कम है और सड रही है आलू देखने में भी बेडौल व गंदी है जिसकी जांच कराकर किसानों को द्वारा भुगतान किया गया आलू बीज का पैसा वापस दिलाया जाए। उक्त मांग भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने करते हुए कहा कि जनपद अयोध्या में उद्यान विभाग द्वारा हाइब्रिड आलू का बीज F1 कुफरी सिंदूरी मंगाकर मु02995 रुपए प्रति कुंतल की दर से किसानों को बेचा गया था आलू बोरे में पैक होने के कारण किसानों द्वारा आलू को देखा नहीं जा सका और घटिया किस्म की आलू उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बेच दिया गया ।

घनश्याम वर्मा ने जिला प्रशासन और उद्यान विभाग से मांग किया है कि कुफरी सिंदूरी F1 आलू बीज की जांच करके सही क्वालिटी आलू बीज न होने के कारण किसानों को उनका पैसा वापस दिलाया जाए। या उसके बदले में अच्छी क्वालिटी की एफ1 आलू का बीज दिलाया जाए।

हजारों लोगो ने किया प्रकांड विद्वान पंडित रुद्र दत्त मिश्र को नमन

अयोध्या।श्रीराम नगरी के प्रकांड विद्वान रूद्र दत्त मिश्र के निधन उपरांत आयोजित त्रयोदशा कार्यक्रम सरयू तट स्थित राम कथा पार्क में संपन्न हुआ । इस अवसर पर प्रखंड विद्वान स्वर्गीय श्रीमिश्र को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला दोपहर 11:00 बजे से शुरू होकर देर रात्रि 1:00 बजे तक चलता रहा ।

इस अवसर पर अयोध्या सहित विभिन्न जनपदों के विद्वत समाज संत समाज राजनेता व संभ्रांतजनों ने राम कथा पार्क पहुंचकर अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान मुख्य रूप से लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण सिद्धपीठ हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदनी शरण रंग महल के महंत रामशरण दास वावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास दशरथ गाड़ी के महंत बृजमोहन दास मंगल भवन पीठाधीश्वर कृपालु रामभूषण दास जी महाराज पत्थर मंदिर के महंत व सरयू आरती के व्यवस्थापक शशिकांत दास हनुमानगढ़ के महंत राजू दास डांडिया मंदिर के महंत महामंडलेश्वर गिरीश दास जी महंत विवेक आचारी तुलसी छावनी के पीठाधीश्वर जनार्दन दास महंत अंगद दास महंत मनीष दास बधाई भवन के महंत राजीव लोचन शरण गौहाई मंदिर के महंत राम लखन शरण महंत अभिषेक दास महंत प्रशांत दास महंत सत्येंद्र दास महंत रामप्रवेश दास महंत राजगोपाल मंदिर के व्यवस्थापक शरद जी पुरुषोत्तम आचारी पुजारी हेमंत दास पूर्व सांसद लल्लू सिंह विधायक रामचंद्र यादव पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन जिला अध्यक्ष संजीव सिंह महानगर सर संघ प्रचारक विक्रम प्रसाद पांडे प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे गोकरण द्विवेदी मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह परमानंद मिश्र भाजपा महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र मोहन मिश्र छोटे मिथिलेश त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा पप्पू जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष करुणाकर पांडे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल पूर्व महानगर अभिषेक मिश्रा सपा नेता अनिमेष प्रताप सिंह राहुल वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश पांडे डिप्पुल ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह सुनील तिवारी शास्त्री कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू डीपीआरओ उन्नाव शाश्वत आनंद सिंह एआरटीओ आरपी सिंह नीरज श्रीवास्तव रिंकू कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह उग्रसेन मिश्र समेत शासन प्रशासन के अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की उनके पौत्र वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल मिश्र व पूर्व पार्षद विवेक मिश्र ने सभी सम्मानित आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।

निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा करने की प्रेरणा हनुमान जी से मिली- डॉ इंद्रभान विश्वकर्मा

अयोध्या । भगवान राम की नगरी अयोध्या में इस समय डेंगू, मलेरिया, और टाइफाइड जैसी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, और पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव है। इस कठिन परिस्थिति में, जिला श्रीराम अस्पताल के डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा ने अपनी समर्पित सेवा और निरंतर प्रयासों से स्थानीय जनता के लिए एक नई उम्मीद का संचार किया है।

डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा जिस प्रकार से अपनी सेवा में जुटे हुए हैं, उससे अयोध्या की जनता उन्हें आधुनिक समय के 'संजीवनी प्रदानकर्ता' के रूप में मानने लगी है। हनुमान जी ने जिस प्रकार लक्ष्मण जी के जीवन को संजीवनी बूटी से पुनर्जीवित किया था, ठीक उसी भावना के साथ डॉक्टर इंद्रभान भी बीमार लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनके नि:स्वार्थ समर्पण और कठिन परिश्रम ने अयोध्या की जनता को राहत का अनुभव कराया है।डॉक्टर इंद्रभान न केवल मरीजों का उपचार कर रहे हैं, बल्कि बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने, उचित देखभाल के उपायों को साझा करने, और मरीजों को मानसिक रूप से प्रोत्साहित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी यह सेवा भावना और समर्पण अयोध्या के लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है जनता की ओर से यह अपील भी की जा रही है कि जिला प्रशासन इस संकट से निपटने के लिए और ठोस कदम उठाए।

डॉक्टर इंद्रभान जैसे चिकित्सकों का साथ देते हुए प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए और बीमारियों के रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।इस कठिन समय में, डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा ने यह साबित कर दिया है कि समाज की सेवा में समर्पित एक चिकित्सक ही असली नायक होता है। उनकी यह सेवा भावना पूरे शहर के लिए एक प्रेरणा है, और उनके प्रयासों से अयोध्या की जनता को संजीवनी जैसी राहत मिल रही है।अयोध्या के लोग डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा के इस योगदान की सराहना करते हैं और जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए और प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि अयोध्या एक बार फिर स्वस्थ और सुरक्षित बन सके।