/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मारीशस के प्रधानमंत्री के लिए हुआ आयोजन Ayodhya
मारीशस के प्रधानमंत्री के लिए हुआ आयोजन

अयोध्या।मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास के आयोजन व पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के संयोजन में क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर अयोध्या में वैदिक आचार्यों द्वारा पाठ व महायज्ञ का आयोजन किया गया।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनके पुनः प्रधानमंत्री बनने की कामना की गई।

पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ सनातन विचारधारा के है, प्रविंद जगन्नाथ के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भारत और मॉरीशस के पारस्परिक संबंध और भी मजबूत हुए है। प्रविंद जगन्नाथ को 2017 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘प्रवासी भारतीय सम्मान’ से सम्मानित किया गया ।

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भारतीय मूल के है। उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे। उनके चुनाव में विजयी होने से विश्व पटेल पर सनातन धर्म और मजबूत होगा। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

परिक्रमा पथों पर परिक्रमा संबंधित तैयारी अंतिमचरण में - वेद प्रकाश गुप्ता

शेष कार्यों को अभिलंब पूर्ण कराकर परिक्रमा पर्व को बनाए सुगम व सरल

अयोध्या : नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता आज जिलाधिकारी व अन्य आलाधिकारियों के साथ परिक्रमा पथों का निरीक्षण कर उनकी यथास्थिति से अवगत हुए।

14 कोसी परिक्रमा पथ व पांचकोसी परिक्रमा पथ का भ्रमण कर निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने जगह-जगह बेरीकेटिंग का कार्य पूर्ण करने व जो गड्ढे बिना भरे हुए थे उनको तत्काल भरने का आदेश दिया। साथ ही साथ पूरे मार्ग पर जहां-जहां बिजली के जर्जर पोल दिखाई दिए या तार दिखाई दिए उनको विद्युत विभाग के एक्सियन को तत्काल बदलने का निर्देश दिया।

उन्होंने भ्रमण के दौरान कहा कि हमें देश भर से आ रहे लाखों श्रद्धालुओं का स्वागत पूर्ण मनोयोग से करना है इसके लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा।इसी क्रम में आज विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ किया । उन्होने बताया कि इस दौरान प्राप्त कमियों को तत्काल निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि लाखों की संख्या में आ रहे परिक्रमार्थियों के लिए यह परिक्रमा सुगम और सरल बने। निरीक्षण के समय विधायक श्री गुप्ता के साथ जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह अपर जिला अधिकारी सलील पटेल अपर नगर आयुक्त अनिल सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सियन विद्युत विभाग के एक्सियन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उद्यान विभाग द्वारा बेचा गया आलू बीज घटिया है अच्छी क्वालिटी की बीज दिलाया जाए

अयोध्या : उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बेची गई हाइब्रिड (F 1) आलू कुफरी सिंदूरी का बीज पूरी तरह से खराब है जिसमें जामलेसन (अंकुरण)भी कम है और सड रही है आलू देखने में भी बेडौल व गंदी है जिसकी जांच कराकर किसानों को द्वारा भुगतान किया गया आलू बीज का पैसा वापस दिलाया जाए। उक्त मांग भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने करते हुए कहा कि जनपद अयोध्या में उद्यान विभाग द्वारा हाइब्रिड आलू का बीज F1 कुफरी सिंदूरी मंगाकर मु02995 रुपए प्रति कुंतल की दर से किसानों को बेचा गया था आलू बोरे में पैक होने के कारण किसानों द्वारा आलू को देखा नहीं जा सका और घटिया किस्म की आलू उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बेच दिया गया ।

घनश्याम वर्मा ने जिला प्रशासन और उद्यान विभाग से मांग किया है कि कुफरी सिंदूरी F1 आलू बीज की जांच करके सही क्वालिटी आलू बीज न होने के कारण किसानों को उनका पैसा वापस दिलाया जाए। या उसके बदले में अच्छी क्वालिटी की एफ1 आलू का बीज दिलाया जाए।

हजारों लोगो ने किया प्रकांड विद्वान पंडित रुद्र दत्त मिश्र को नमन

अयोध्या।श्रीराम नगरी के प्रकांड विद्वान रूद्र दत्त मिश्र के निधन उपरांत आयोजित त्रयोदशा कार्यक्रम सरयू तट स्थित राम कथा पार्क में संपन्न हुआ । इस अवसर पर प्रखंड विद्वान स्वर्गीय श्रीमिश्र को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला दोपहर 11:00 बजे से शुरू होकर देर रात्रि 1:00 बजे तक चलता रहा ।

इस अवसर पर अयोध्या सहित विभिन्न जनपदों के विद्वत समाज संत समाज राजनेता व संभ्रांतजनों ने राम कथा पार्क पहुंचकर अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान मुख्य रूप से लक्ष्मण किला के महंत मैथिली रमण शरण सिद्धपीठ हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदनी शरण रंग महल के महंत रामशरण दास वावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास दशरथ गाड़ी के महंत बृजमोहन दास मंगल भवन पीठाधीश्वर कृपालु रामभूषण दास जी महाराज पत्थर मंदिर के महंत व सरयू आरती के व्यवस्थापक शशिकांत दास हनुमानगढ़ के महंत राजू दास डांडिया मंदिर के महंत महामंडलेश्वर गिरीश दास जी महंत विवेक आचारी तुलसी छावनी के पीठाधीश्वर जनार्दन दास महंत अंगद दास महंत मनीष दास बधाई भवन के महंत राजीव लोचन शरण गौहाई मंदिर के महंत राम लखन शरण महंत अभिषेक दास महंत प्रशांत दास महंत सत्येंद्र दास महंत रामप्रवेश दास महंत राजगोपाल मंदिर के व्यवस्थापक शरद जी पुरुषोत्तम आचारी पुजारी हेमंत दास पूर्व सांसद लल्लू सिंह विधायक रामचंद्र यादव पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन जिला अध्यक्ष संजीव सिंह महानगर सर संघ प्रचारक विक्रम प्रसाद पांडे प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे गोकरण द्विवेदी मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह परमानंद मिश्र भाजपा महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र मोहन मिश्र छोटे मिथिलेश त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति सिंह युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव वरिष्ठ सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा पप्पू जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष करुणाकर पांडे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल पूर्व महानगर अभिषेक मिश्रा सपा नेता अनिमेष प्रताप सिंह राहुल वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश पांडे डिप्पुल ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह सुनील तिवारी शास्त्री कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू डीपीआरओ उन्नाव शाश्वत आनंद सिंह एआरटीओ आरपी सिंह नीरज श्रीवास्तव रिंकू कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह उग्रसेन मिश्र समेत शासन प्रशासन के अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की उनके पौत्र वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल मिश्र व पूर्व पार्षद विवेक मिश्र ने सभी सम्मानित आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया ।

निस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा करने की प्रेरणा हनुमान जी से मिली- डॉ इंद्रभान विश्वकर्मा

अयोध्या । भगवान राम की नगरी अयोध्या में इस समय डेंगू, मलेरिया, और टाइफाइड जैसी बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, और पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव है। इस कठिन परिस्थिति में, जिला श्रीराम अस्पताल के डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा ने अपनी समर्पित सेवा और निरंतर प्रयासों से स्थानीय जनता के लिए एक नई उम्मीद का संचार किया है।

डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा जिस प्रकार से अपनी सेवा में जुटे हुए हैं, उससे अयोध्या की जनता उन्हें आधुनिक समय के 'संजीवनी प्रदानकर्ता' के रूप में मानने लगी है। हनुमान जी ने जिस प्रकार लक्ष्मण जी के जीवन को संजीवनी बूटी से पुनर्जीवित किया था, ठीक उसी भावना के साथ डॉक्टर इंद्रभान भी बीमार लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनके नि:स्वार्थ समर्पण और कठिन परिश्रम ने अयोध्या की जनता को राहत का अनुभव कराया है।डॉक्टर इंद्रभान न केवल मरीजों का उपचार कर रहे हैं, बल्कि बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने, उचित देखभाल के उपायों को साझा करने, और मरीजों को मानसिक रूप से प्रोत्साहित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उनकी यह सेवा भावना और समर्पण अयोध्या के लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है जनता की ओर से यह अपील भी की जा रही है कि जिला प्रशासन इस संकट से निपटने के लिए और ठोस कदम उठाए।

डॉक्टर इंद्रभान जैसे चिकित्सकों का साथ देते हुए प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए और बीमारियों के रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।इस कठिन समय में, डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा ने यह साबित कर दिया है कि समाज की सेवा में समर्पित एक चिकित्सक ही असली नायक होता है। उनकी यह सेवा भावना पूरे शहर के लिए एक प्रेरणा है, और उनके प्रयासों से अयोध्या की जनता को संजीवनी जैसी राहत मिल रही है।अयोध्या के लोग डॉक्टर इंद्रभान विश्वकर्मा के इस योगदान की सराहना करते हैं और जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए और प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि अयोध्या एक बार फिर स्वस्थ और सुरक्षित बन सके।

राम मंदिर में लगने वाले दरवाजों की पैमाइश शुरू

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण पूरा हो चूका है। अब इसमें दरवाजे लगेंगे। गर्भगृह समेत अलग-अलग दरवाजों की पैमाइश का काम शुरू हो गया है। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आये कारीगर इसका निर्माण कर रहे है। ये सभी कारीगर मेसर्स अनुराधा टिम्बर हैदराबाद तेलंगाना से अनुबंधित हैं। इन्हीं कारीगरों ने ही सागौन की लकड़ियों के दरवाजे बनाए हैं।

अब इन दरवाजों को गोल्ड प्लेटेड किया जाना है। इसके लिए अंतिम रूप से पैमाइश की जा रही है, जिससे कि गोल्ड प्लेट चढ़ाने के बाद नाप-जोख में कोई अंतर न आए। इसके पहले भूतल के दरवाजों का भी निर्माण करने के बाद इन कारीगरों ने ही नाप-जोख की थी।राममंदिर में लगेंगे 46 दरवाजे राम मंदिर के तीनों तलों को मिलाकर कुल 42 दरवाजे प्रस्तावित है, जिनमें तीनों तलों में 14-14 दरवाजों को लगना था। लेकिन भूतल के निर्माण के उपरांत दरवाजों की संख्या 14 से बढ़कर 18 हो गई, जिससे कुल संख्या 46 हो गयी।

फिलहाल प्रथम व द्वितीय तल में 14-14 दरवाजे ही लगाए जाने हैं।राम मंदिर की निर्माण एजेंसी एल एण्डटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता ने बताया "अभी प्रथम तल में दरवाजे लगेंगे लेकिन गर्भगृह के अतिरिक्त कितने अन्य दरवाजों पर गोल्ड प्लेट चढ़ाई जाएगी, इस बारे में अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी। दरवाजों स्वर्ण जड़ित करने का काम पिछली बार सूरत गुजरात के किसी श्रद्धालु की ओर से हुआ था।बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज की बैठक 25 को प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर होगा फैसला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आमंत्रित सदस्य गोपाल राव ने बताया कि बोर्ड आॅफ ट्रस्टीज की बैठक 25 नवंबर को प्रस्तावित है।

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर किस तरह का आयोजन किया जाएगा, इस विषय पर मंथन होगा। बोर्ड के फैसले के मुताबिक आगे की योजना पर काम शुरू होगा।तीर्थ क्षेत्र ने निर्णय लिया है कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले संगीतज्ञों व शास्त्रत्त्ीय संगीत के कार्यक्रम नियमित रूप से नृत्य मंडप में ही किए जाएं। इसकी शुरूआत आठ नवम्बर को गीत रामायण के पाठ से होंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा पवन कुमार ने जागरूकता शिविर का किया शुभारंभ

सोहावल अयोध्या ।मिशन शक्ति के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सलोनिया परिसर मे पंख पोर्टल कैरियर गाईडेंस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीमती तारा देवी वर्मा ने मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डा पवन कुमार का पुष्प गुच्छ देकर विद्यालय परिवार की तरफ से भव्य स्वागत किया।

जागरूकता कार्यक्रम का संचालन सरिता मौर्या ने किया इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा पवन कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प,अर्जित कर ज्योति प्रज्वलित करके आयोजन का भव्य शुभारंभ किया । उन्होंने इस दौरान प्रधानाचार्य तारा देवी वर्मा द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना किया । उन्होंने मौजूद सभी बच्चों को अपने अपने माता पिता भाई बहन गुरु से प्रेरणा लेते हुए अपने लक्ष्य के प्रति पूरी ताकत और निष्ठा के साथ मेहनत करके सफलता लेने के लिए जुटने का आह्वान किया । उन्होंने अपने संस्मरणों को भी साझा करते हुए कहा कि कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है ।

इसलिए आप लोग इससे प्रेरणा लेते हुए अपनी अपनी मंजिल पाने के टेलीविजन मोबाइल पर फालतू का समय न व्यर्थ करके शिक्षा के प्रति ही कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए अपने अपने पाठयक्रम के प्रति पूरी तरह से समर्पण भाव से कार्य कीजिए जिससे कि आप लोग जिस भी क्षेत्र मे अपनी अपनी रुचि के अनुसार जाना चाहते हो तो आसानी से मंजिल मिल सकती है । उन्होंने बालिकाओ के बेहतर शिक्षा प्राप्त कर उज्जवल भविष्य बनाने के लिए शासन द्वारा मिलने वाली सहायता की जानकारी पंख कैरियर जागरूकता शिविर में विस्तार से दिया । इस अवसर पर नोडल अध्यापिका श्रीमती वन्दना साहू ने अन्य विविध जानकारी दी । सेल्फ सुरक्षा एवं पुलिस द्वारा मिलने वाली सुरक्षा के प्रति रौनाही थाना से महिला पुलिस उपनिरीक्षक कोमल मिश्रा सुरभि गुप्ता इंदु लता आरक्षी नेहा चौहान ने भी बच्चो को गुर सिखाते हुए संबधित सुरक्षा की जानकारी लेते रात मे किसी निर्जन स्थान पर अकेले होने तथा सामने कोई आपत्ति होने से बचने के उपाय विस्तार से बताए। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डा पवन कुमार ने शिक्षा के साथ हस्तकला एवं इंटर करने के बाद कैरियर बनाने के लिए सरकार द्वारा जारी सहायता का ज्ञान भी विस्तार से बताया । उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग ने महिला सशक्तिकरण करने के तहत कई योजना शुरु की है जिसे पंख पोर्टल की बेवसाईट पर जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।सरकार की मंशा को उजागर करते हुए उन्होने कहा कि पुरुषों के साथ महिलाओ को भी पुलिस सेना जैसे सभी विभागो मे बराबरी का दर्जा दिया जा रहा है।जिसकी जानकारी का,आभाव होने के कारण वंचित हो रही थी।एक,अलग से पंख पोर्टल चालू कर दिए जाने से आईएएस पीसीएस से लेकर दफ्तरो मे काम करने का मौका मिलेगा।इस मौके पर प्रवक्ता डा मृदुला चौधरी श्रीमती कांति सहायक अध्यापिका कल्पना श्वेता पांडेय सीमा रानी सविता मौर्या डा रेखा सिंह शिवाशीष तिवारी सहित छात्राए अभिभावक एवं स्टाफ कर्मी मौजूद रहे।

साकेत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डॉ दानपति तिवारी ने किया सम्मानित

अयोध्या।इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन द्वारा पेसेफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर में आयोजित अपनी 75वीं ऑल इंडिया कामर्स कॉन्फ्रेंस में प्रोफेसर (डॉ) मिर्जा शहाब शाह को कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

जिसे साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डा) दानपति तिवारी द्वारा प्रो शहाब को प्राचार्य कक्ष में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित जर्नल कॉमर्स एंड बिजनेस स्टेडीज के 34 वे अंक का विमोचन भी प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी द्वारा किया गया। वर्ष 2008 से प्रकाशित होने वाले इस जर्नल के प्रबंध संपादक प्रो (डॉ) मिर्जा शहाब शाह एव मुख्य संपादक प्रो बी के झा है।

इस सम्मान पर प्रो ए के मिश्र, प्रो अनुराग मिश्रा, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो पवन कुमार सिंह,प्रो अभिषेक दत्त त्रिपाठी, प्रो अमूल्य कुमार सिंह, प्रो जन्मेजय तिवारी, डॉ पूनम जोशी, प्रो वंदना जायसवाल, प्रो कविता सिंह, प्रो अरविंद मिश्रा, डॉ लवलेश मिश्रा सहित डा सद्दाम खान- सहायक शोध अधिकारी अयोध्या, एव डा राम लखन सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रो(डा) शहाब को बधाई दी।

पठन-पाठन, अनुशासन और स्वच्छता पर प्रबल जोर

अयोध्या।का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के आयोग से चयनित नवनियुक्त प्राचार्य प्रो दानपति तिवारी ने महाविद्यालय में पठन-पाठन अनुशासन व्यवस्था और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया है।

इस अवसर पर प्राचार्य ने कक्षाओं के सुचारु रूप से संचालन करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है। महाविद्यालय परिसर में अराजक तत्वों के प्रवेश को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। सभी विद्यार्थियों के परिचय पत्र को नियन्ता मण्डल के द्वारा देखे जाने पर भी विशेष बल दिया गया है। महाविद्यालय में स्वच्छता के लिए मुख्य नियन्ता डॉ. बी. के. सिंह और सहायक अवधेश अग्रहरि को सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु नामित किया है।

डा सिंह ने सफाई कर्मियों की एक सूची जारी की, जिसमें सभी विभागों की साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मियों के नाम एवं मोबाइल नंबर सभी विभागाध्यक्षों को उपलब्ध कराया गया है। कैंपस को तम्बाकू, गुटका आदि पदार्थों के सेवन के लिए निषिद्ध कर दिया गया है। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो आशुतोष त्रिपाठी ने दी।

संत कंवर की पुण्यतिथि पर सिंधी विद्यार्थियों ने स्मरण कर उन्हें दी श्रद्धांजलि

अयोध्या।संत कंवरराम ने पूरा जीवन ’नर’ में ’नारायण’ के दर्शन कर उनकी तन, मन और धन से सेवा की। पशु हो या मनुष्य किसी का भी कष्ट कंवरराम अपना मान उनकी सेवा करते थे। वे किसी की, की गई मदद को मदद नहीं अपितु सेवा करना कहते थे।

यही उन्होंने जीवन भर किया। यह विचार सिंधी के सहायक आचार्य कपिल कुमार ने उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर व्यक्त किये।

संत कंवरराम के नाम पर अवध विश्वविद्यालय में संचालित संत कंवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में संत का पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर अध्ययन के सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ’सरल’ और पूर्व मानद निदेशक प्रो. आर. के. सिंह ने भी संत कंवरराम के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उसके पूर्व रामनगर कॉलोनी में संत के चित्र के समक्ष दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई।

एम. ए. सिंधी के छात्र दुर्गा संगतानी, नीतू चंदानी, सपना खटनानी, सुरेश पंजवानी और अमन विक्रम सिंह व अनीता देवी ने पुष्पांजलि अर्पित की।