अल क़दीर इण्टर कॉलेज मंडी किशन दास सराय, संभल में एक तमसीली मुशायरा आयोजित
संभल: अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के बैनर तले अल क़दीर इण्टर कॉलेज मंडी किशन दास सराय, संभल के तत्वाधान में उर्दू दिवस से संबंधित साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के एक कार्यक्रम के तौर पर विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं का तमसीली मुशायरा आयोजित किया गय। इस मुशायरे में अल क़दरी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने देश के मशहूर शायरों की तमसील ख़ूबसूरत अंदाज और अदाकारी से करते हुए श्रोताओं से ख़ूब दाद हासिल की। इस कार्यक्रम में शिक्षा एवं साहित्य जगत की कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद रहीं।
तनवीर हुसैन अशरफ़ी और शान मियाॅं ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्लामा इकबाल फाउंडेशन, संभल के अध्यक्ष प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने की। डॉ कैफ़ी संभली सैयद हुसैन अफ़सर मुशीर खां तरीन डॉ किश्वर जहाॅं ज़ैदी ताहिर सलामी डॉ नावेद अहमद ख़ान डॉ रियाज़ अनवर डॉ मोहम्मद अहमद डॉ मुनव्वर ताबिश शाफ़ीक़उर्रहमान बरकाती तंज़ील अहमद इस कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के तौर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों के प्रस्तुतिकरण के अंदाज एवं अदायगी और अदाकारी की जम कर तारीफ़ की। श्रोताओं एवं विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी उनके इस कला कौशल को ख़ूब सराहा और आनंद लिया।
प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र छात्राओं के सुंदर प्रस्तुतीकरण एवं सफल कार्यक्रम के आयोजन पर अल क़दीर इण्टर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रबंध तंत्र को बधाई दी। उन्होंने कहा की छात्र छात्राओं ने जिस प्रकार से अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया है वह इनके उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करता है। मुशीर खाॅं तरीन ने छात्रों की इस प्रस्तुति को देखकर ख़ुशी का इज़हार किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के समापन पर इण्टर कॉलेज के मैनेजर डॉ मुन्तज़िम हुसैन ने सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिएं क्योंकि यह छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस कार्यक्रम में अल क़दीर इंटर कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Nov 07 2024, 17:36