त्योहारों के सीजन में भारतीय रेलवे ने तोड़ा रिकॉर्ड, 3 करोड़ से अधिक यात्रियों ने की यात्रा
इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है. दिवाली के बाद अब छठ पर्व मनाया जा रहा है. त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से भी खास इंतजाम किए जाते हैं. रेल द्वारा की गई विशेष व्यवस्थाओं का लाभ उठाने के लिए जब बड़ी संख्या में यात्री स्टेशनों पर आएं तो अपने आप एक नया कीर्तिमान बन ही जाता है. इस साल कुछ ऐसा ही हुआ है. 4 नवंबर 2024 को करीब 3 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने रेल से यात्रा की. जो अपने आप में बड़ी बात है.
खास बात ये है कि रेल यात्रियों की ये संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुल आबादी से भी ज्यादा है. 4 नवंबर को ट्रेन के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों में 19.43 लाख लोगों ने आरक्षित श्रेणी में जबकि एक करोड़ 1,29,000 लोगों ने अनारक्षित श्रेणी में यात्रा की. जबकि इस दिन एक करोड़ 80 लाख लोगों ने सबअर्बन रेलवे में यात्रा की. भारतीय रेलवे द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर की गई व्यापक व्यवस्था और विशेष गाड़ियों के परिचालन से यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली है.
7700 से ज्यादा विशेष गाड़ियां चलाने की योजना
भारतीय रेल ने साल 2024 में 7700 से अधिक विशेष गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई है. पिछले साल भारतीय रेल द्वारा विशेष गाड़ियों के 4429 फेरे लगाए गए थे. रेलवे ने इस साल पिछले साल की तुलना में 73 प्रतिशत अधिक विशेष गाड़ियों की योजना बनाई है जिनसे फेस्टिवल सीजन के दौरान एक करोड़ से भी अधिक यात्रियों को लाभ मिलने की संभावना है.1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच चलाई गई विशेष गाड़ियों के माध्यम से 65 लाख से अधिक यात्री अपने-अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच चुके हैं.
स्टेशनों पर जुटी यात्रियों की भीड़
इस साल 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच स्टेशनों पर अधिक संख्या में यात्री आए और हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकटिंग व्यवस्था, यात्रियों को चढ़ाने एवं उतारने के लिए विशेष व्यवस्था, बेहतर पैसेंजर सुविधाओं द्वारा रेलवे ने अधिक संख्या में यात्रियों की सेवा करने में सफलता हासिल की. 1 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पूरे देश से बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में 7.50 करोड़ से भी अधिक यात्री त्योहारों को मनाने के लिए रवाना हुए
इस साल अब तक 4521 विशेष गाड़ियां चलाई गईं
भारतीय रेल द्वारा इस साल अब तक 4521 विशेष गाड़ियां चलाई जा चुकी हैं, जिससे 65 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ पहुंचा है. रेलवे द्वारा 3 नवंबर 2024 को 207 विशेष रेल गाड़ियां चलाई गईं जो एक नया कीर्तिमान है. वहीं 4 नवंबर को 203 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया और 5 नवंबर को 171 विशेष गाड़ियों का परिचालन किया. जबकी 6 नवंबर को 164 विशेष गाड़ियां और 7 नवंबर को भी 164 विशेष गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई गई है.
रेलवे ने की खास व्यवस्था
छठ के त्यौहार के बाद बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से दूसरे शहरों में लौटने वाले लोगों के लिए भी रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. रेलवे द्वारा 8 नवंबर को 164 , 9 नवंबर को 160 , 10 नवंबर को 161 और 11 नवंबर को 155 विशेष गाड़ियों के परिचालन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा समस्तीपुर सोनपुर और दानापुर मंडल में विशेष रेक तैयार रखे गए हैं जिनका प्रयोग जरूरत के हिसाब से जाएगा. रेलवे बोर्ड के स्तर पर सभी तैयारियों का एक बार फिर से रिव्यू किया गया और संबंधित अधिकारियों को रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.
Nov 07 2024, 15:08