/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz सरकारी स्कूलों के 1 से 8वीं तक के बच्चों ने अर्धवार्षिक परीक्षा में किया अच्छा प्रदर्शन Arfa
सरकारी स्कूलों के 1 से 8वीं तक के बच्चों ने अर्धवार्षिक परीक्षा में किया अच्छा प्रदर्शन
पिछले साल की तुलना में इस बार प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों ने अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल जहां 8 से 10 फीसद बच्चे ही 80 से 100 फीसद के बीच अंक लाते थे। यह फीसद इस बार बढ़ कर 12 प्रतिशत हो गया है। 57.47 फीसद छात्र बी ग्रेड पाने में कामयाब हुए। जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों का प्रतिशत घटकर 5 फीसदी तक रह गया है। इससे पहले खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों का प्रतिशत 10 से 12 फीसदी तक हुआ करता था। इस बार औसत या उससे थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का प्रतिशत भी बढ़कर 50 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है।

59786 बच्चों ने लाया ए ग्रेड : जिले के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक में 563565 छात्राएं नामांकित हैं। लेकिन अर्धवार्षिक परीक्षा 496566 छात्रों ने दी थी। इसमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र यानी ए ग्रेड प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 59786 है।

इसमें सबसे ज्यादा आठवीं कक्षा के 8794 बच्चे शामिल हैं। इसी तरह सातवीं कक्षा के 12.39 फीसदी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है जबकि पांचवीं और छठीं कक्षा के क्रमश: 8378 और 6647 छात्राएं शामिल हैं। रिजल्ट से बच्चों में उत्साह है।

परीक्षा में बी ग्रेड 61 से 80 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा 255355 यानी 57.47 फीसदी है। ग्रेड सी 41 से 60 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 125460 यानी 25.27 फीसद है। वहीं ग्रेड डी 33 से 40 फीसद और ग्रेड ई 32 फीसदी तक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या क्रमशः 24686 और 1279 है।

छात्रों और रिजल्ट का से संबंधित आंकड़ा 1 से 8 में नामांकित छात्रों की संख्या : 563565 परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या : 496566 ग्रेड ए : 59786 यानी 12.04% ग्रेड बी :285355 यानी 57.47% ग्रेड सी: 125460 यानी 25.27% ग्रेड डी : 24686 यानी 4.97% ग्रेड ई : 1279 यानी : 0.27%।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
DMCH में जूनियर डॉक्टर से बदमाशों ने की बदसलूकी
दरभंगा के डीएमसीएच में बीती रात ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के साथ बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बदसलूकी की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी स्थानीय थाना की दी गई। DMCH के एनीथिसिया डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टर डॉ. भाग्यवर्धन इमरजेंसी विभाग परिसर से गायोनिक विभाग की ओर अपने कार से जा रहे थे। उसी दौरान यह घटना घटी। डॉक्टर ने तीनों बदमाशों में से एक का पहचान कर दिया है। जो डीएमसीएच में कार्यरत है।

रास्ते में साइड नहीं देने पर बदसलूकी

डॉ. भाग्यवर्धन ने बताया कि जब वो अपनी कार से जा रहे थे। एक अवेंजर बाइक पर सवार तीन युवक इमरजेंसी विभाग की नई बिल्डिंग के पास लगातार पीछे से हॉर्न दे रहा था। सामने एक ई रिक्शा खड़ी थी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि साइड मिलने पर पास देंगे। हॉर्न क्यों बजा रहे हैं।

जिसके बाद आक्रोशित होकर तीनों युवकों ने बाइक आगे करते हुए कार के सामने खड़ा कर दिया। उसके बाद गाली गलौज और धक्का मुक्की करने लगे। थोड़े ही देर में वहां लोग जुटने लगे। इसके बाद तीनों उचक्के वहां से फरार हो गए। तीन बदमाशों में से एक डीएमसीएच में ही कार्यरत आयुष्मान भारत का कर्मी आशुतोष बताया जाता है। स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि चिकित्सक ने डीएमसीएच परिसर में सर्जरी बिल्डिंग के पास बदसलूकी किए जाने का शिकायत किया गया था। इसके बाद पुलिस छानबीन कर रही है। बदसलूकी करने वाले उचक्कों की तलाश की जा रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में आभूषण कारीगरों के साथ मारपीट
दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित भरबाड़ा बाजार के बौका चौक के पास रविवार की सुबह लगभग 10:15 बजे भरवारा निवासी शिवजी यादव उर्फ शिबू यादव, उसका बेटा संजीव यादव और संजीव यादव के बेटे कृष कुमार द्वारा मनोज ज्वेलर्स के आभूषण कारीगरों के साथ मारपीट की गई। इसमें सीतामढ़ी के नानपुर थाना क्षेत्र के 20 साल के आभूषण कारीगर अजीत कुमार ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मानिक चौक निवासी मुकेश कुमार ठाकुर(24) का सिर फट गया। दोनों को इलाज के लिए सिंघवारा PHC में भर्ती कराया गया। इसके बाद पीड़ितों के आवेदन पर सिंहवाड़ा थाना में केस दर्ज कर ली गई है।

आभूषण कारोबारी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवक अपने परिजनों के साथ 50 हजार की रंगदारी मांगने आया था। विरोध करने पर उसने दुकान में घुसकर कारीगरों के साथ मारपीट और लूटपाट की। 24 घंटा पहले ही FIR दर्ज करवाया था। उन्हें बहुत ही डर लग रहा है कि कहानी सनकी युवक अपने परिजनों के साथ फिर से आकर मारपीट न करने लगा।

मनोज ठाकुर ने बताया कि थाना पर जाकर केस करने के बाद भी अभी तक पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची है। न ही तो इस पर कोई कार्रवाई हो रहा है। स्थानीय लोग मेल मिलाप करने के लिए दबाव भी डाल रहे हैं। संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर FIR दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा एम्स का 13 को पीएम करेंगे शिलान्यास
दरभंगा में एम्स का शिलान्यास 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने बताया कि 13 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र के कर कमलों से दरभंगा एम्स का शिलान्यास होगा। शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दरभंगा आएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी उपस्थित रहने की संभावना है। केंद्र सरकार ने दरभंगा में एम्स निर्माण का जिम्मा एनबीसीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एचएससीसी इंडिया लिमिटेड को सौंपा है। दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए फिलहाल 1261 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध किया गया है। लेकिन इसमें वृद्धि की संभावना है।


राज्य सरकार ने बिहार के दूसरे एम्स के लिए केंद्र सरकार को दरभंगा में 188 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। आवंटित जमीन में से 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एम्स के भवनों का निर्माण होगा। इस पूरी परियोजना को 36 महीने यानी तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दरभंगा एम्स का लक्ष्य कम लागत पर विशाल जनसंख्या को उच्च गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा शिक्षा और देखभाल, सेवाएं मुहैया कराना है।

बता दें कि वर्ष 2019 में घोषित एम्स दरभंगा, बिहार में एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान के रूप में कार्य करेगा। दरभंगा एम्स में एक पूर्णत: सुसज्जित देखभाल अस्पताल, एक मेडिकल कालेज, एक आयुष अस्पताल, डाक्टरों और कर्मचारियों के साथ ही अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए आवास के साथ हॉस्टल की सुविधा भी होगी। विभाग के अनुसार, एम्स दरभंगा भारत सरकार की संपूर्ण देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों का नेटवर्क स्थापित करने वाली पहल का हिस्सा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में निजी स्कूल के ऑटो चालक को पीटा
दरभंगा में उर्दू बाजार नीम चौक निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद कल्लु को रहमखा मोहल्ले के पास चांद बावर्ची के बेटे गामा ने अपने सहयोगियों के साथ बुरी तरह से पीटा। जख्मी अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए डीएमसी में भर्ती कराया है। बीच-बचाव करने वाले मोहम्मद जावेद ने बताया कि मोहम्मद कल्लु और उसके चाचा के साथ मैं लेनदेन के मसले पर बातचीत कर रहा था। इतने में चांद बावर्ची के बेटे ने पीछे से हमला कर दिया। देखते ही देखते उसके कुछ सहयोगी आ गए, चार-पांच लोगों ने मिलकर हम तीनों को बुरी तरह मारा।

पुलिस से शिकायत करेंगे

कल्लु के भाई मोहम्मद मन्नान राज ने बताया की मोहम्मद कल्लु निजी स्कूल का ऑटो चलाता है। रास्ते में रोक कर उसे चार-पांच लोगों ने बुरी तरह पीटा है। उसे गंभीर चोट आई है। इलाज करवाने के बाद पुलिस में शिकायत भी की जाएगी।

मोहम्मद कल्लु की पत्नी राबिया खातून ने बताया कि 1 घंटे से DMCH अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पर्ची कटा कर खड़े हैं। कोई भी इलाज नहीं कर रहा। वहां से कुछ समय बाद निजी अस्पताल की तरफ निकल गए।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में सड़क हादसा, वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा
दरभंगा के मधुबनी के जयनगर प्रखंड के देवधा छतौनी मुख्य सड़क पर 12 बजे दोपहर के आसपास तेज गति से जा रहे एक कार ने देवधा निवासी 56 साल के किशोर महतो को कुचल दिया। इसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए मेडीवर्ल्ड अस्पताल में दाखिल कराया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने बुजुर्ग को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया।

DMCH में इलाज कराने पहुंचे पीड़ित के बेटे आदित्य राज(30) ने बताया कि धक्का मारने वाले कार का पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वे सभी इलाज कराने अस्पताल आ गए हैं। फिलहाल, पुलिस को शिकायत नहीं कर सके हैं। घर लौटते ही थाना में केस करेंगे।

इधर, जख्मी किशोरी महतो की पत्नी कृपा देवी(48) ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से किशोरी महतो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल फोन पर घटना के 2 घंटे बाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत के लिए थाना को फोन से सूचित किया है।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में सभी जख्मी अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
दरभंगा में 10 बदमाशों ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया। इनकी रॉड और ईंट से बुरी तरह से पिटाई की गई है। इसमें ये घायल हो गए है। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहू को भी हमलावरों ने पीट दिया। पड़ोसी 60 वर्षीय मोहम्मद अनवर भी हमले में जख्मी है। हमले में 4 लोग घायल है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला हनुमान नगर प्रखंड के नरसरा पंचायत के बीचला टोल वार्ड नंबर- एक का है। घायल पति-पत्नी में मोहम्मद अंजार (49) और उसकी पत्नी तबस्सुम खातून शामिल है। इसके अलावा इनकी बहू और पड़ोसी भी जख्मी है।

सभी घयलों को इलाज के लिए परिजनों ने डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मोहम्मद अंजार ने बताया कि 40 साल पहले ही बिहार सरकार की जमीन पर वह लोग बस गए थे। वहां घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं। गांव के ही नबी हसन बिहार सरकार की जमीन के एवज में ₹30,000 की मांग करता है। इससे पहले भी एक बार ₹30,000 मैंने उसे दे दिया था।

रुपया नहीं देने पर किया हमला

रुपया नहीं देने पर शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे 10 की संख्या में अपने सहयोगियों के साथ आकर नबी हसन ने रौड और ईंट से हमला कर दिया। चारों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।

पीड़ितों ने बताया कि नबी हसन और उसके सहयोगियों को पुलिस प्रशासन का जरा भी डर नहीं है। सभी ने धमकी दी है कि पैसा नहीं दोगे तो जान से मार दूंगा। तबस्सुम खातून ने बताया कि इलाज के बाद घर लौटते ही पुलिस केस करेंगे।

संबंध में पूछे जाने पर बिशनपुर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पीड़ितों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। मारपीट के बाद सभी इलाज करने गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
दरभंगा में सड़क हादसा, बेकाबू बाइक से 3 भाई गिरे
दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के सुरहाचट्टी चौक के पास शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। तेज गति में बेकाबू बाइक से गिरकर तीन सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए परिजनों ने DMCH में भर्ती कराया है। इनमें से दो भाइयों विवेकानंद झा और सुभाष झा का सिर फट गया। अन्य जगहों पर हल्की चोट आई है। जबकि एक भाई घनश्याम झा का बायां पैर टूट गया है। DMCH में इलाज के दौरान सुभाष झा ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर से दोनों भाइयों के साथ मोबाइल खरीदने दरभंगा आ रहा था। इसी क्रम में सुरहाचट्टी चौक के पास बाइक का नियंत्रण बिगड़ने के कारण वह दूसरी तरफ से आ रही मोटर ठेला से टकरा गया। इसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया।

DMCH में इलाज के बाद घनश्याम झा को एडमिट कर लिया गया है। वहीं, अन्य 2 भाइयों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पीड़ितों ने बताया कि वह पुलिस केस नहीं करेंगे, क्योंकि घटना है। इसमें किसी की गलती नहीं है। दोनों पक्ष स्थानीय हैं और खतरे से बाहर हैं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दिल्ली-दरभंगा के लिए सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन
छठ को लेकर उत्तर भारत के राज्यों विशेषकर बिहार के यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। जिसको देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है। त्योहार की वजह से पूजा स्पेशल सहित दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली सभी रेगुलर गाड़ियों में यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रही है। DBG फेस्टिवल स्पेशल स्पेशल ट्रेन नंबर 02262 केवल बुधवार और रविवार को चलेगी।

अभी AC-2 टियर में सीट खाली

गाड़ी नई दिल्ली स्टेशन से देर रात 00:20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन रात दोपहर के बाद 21:15 बजे दरभंगा स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली से दरभंगा की यात्रा के लिए सुविधाजनक है। इस ट्रेन में अभी AC-2 टियर में सीट खाली है। जिन यात्री को दूसरी ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रही है, उनको इस ट्रेन में एक बार जरूर चेक करनी चाहिए।

कब कहां से गुजरेगी ट्रेन

गोविंदपुरी – 06:30
प्रयागराज जं. – 10:30
डीडी उपाध्याय जं. – 13:30
बक्सर – 14:50
आरा जं. – 15:40
दानापुर – 16:15
पटलिपुत्र – 16:55
हाजीपुर जं. – 17:50
मुजफ्फरपुर जं. – 18:45
समस्तीपुर जं. – 19:45
दरभंगा जं. – 21:15

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में सड़क किनारे मिली युवक की लाश
दरभंगा में गौसा घाट मंथ मुख्य सड़क किनारे मधुबनी के सकरी के वार्ड-15 निवासी रामसेवक यादव के 23 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार का शव मिला है। लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। डीएमसीएच में युवक के लाश का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि मेरा बेटा रौशन बुधवार दोपहर दीपावली की छुट्टी में अपने घर कारीगर की बाइक लेकर आया था। कारीगर का फोन आया और वो लगभग 3:00 बजे चला गया। वह बोल रहा था कि छठ में इस बार छुट्टी देगा तब भी नहीं आएंगे।

मृतक की मां का कहना है कि बेटा पिछले दो महीने से एक निजी स्कूलों में टिफिन पैक करने का काम करता था। वहां खाना बनाने वाले कारीगर से लगातार इसकी बात हो रही थी। उसी ने इसे बुलाया। अगली सुबह युवक का शव मठ में पड़ा हुआ मिला।

जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा

मृतक की चाची गीता देवी ने बताया कि हत्या की गई है। इसमें कारीगर का ही हाथ है। कारीगर ने ही हत्या कर उसके शव को फेंक दिया है। मृतक की नानी व अन्य परिजनों का भी यही कहना है कि रौशन की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई उसकी हत्या की गई है।

मधुबनी जिला के सकरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृश्यया सड़क हादसा प्रतीत होता है। जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट