Iztima News : छुट्टी का सदुपयोग, श्रमदान के लिए पहुंच रहे युवा, आकार लेने लगा इज्तिमागाह, जानें कैसी चल रही तैयारी
खान आशु
भोपाल। इसी माह के अंत में राजधानी में होने वाले मजहबी समागम आलमी तबलीगी इज्तिमा की तैयारियां तेज हो गई हैं। दिवाली और अन्य सरकारी छुट्टियों में इज्तिमागाह पर जमावड़ा लग रहा है। यहां जारी कामों में हाथ बंटाते हुए युवा और बुजुर्गों ने कई बड़े काम पूरे कर दिए हैं। रविवार को भी यहां बड़ी संख्या में खिदमतगारों के पहुंचने की उम्मीद है।
करीब 300 एकड़ में बनने वाले शामियाना और जमातियों के बैठने एवं आराम करने की जगह का प्रारंभिक स्ट्रक्चर लगभग तैयार कर दिया गया है। सुबह से शाम तक उत्साह से काम में जुटे वालेंटियर्स ने जमीन के समतलीकरण और पंडाल के स्ट्रक्चर के अलावा पार्किंग के जोन तैयार करने पर भी मेहनत करना शुरू दिया है। इज्तिमगाह के आसपास करीब 300 एकड़ में पार्किंग तैयार किए जा रहे हैं। छोटे, मध्यम और बड़े वाहनों के पार्क करने के लिए यहां अलग अलग पार्किंग तैयार किए जा रहे हैं।
जोश से जुट रहे वालेंटियर
आलमी तबलीगी इज्तिमा के जनसंपर्क अधिकारी डॉ उमर हफीज खान ने बताया कि पंडाल का स्ट्रक्चर लगभग तैयार हो चुका है। वजूखाने भी तैयार हो गए हैं। अब टॉयलेट और बॉथरूम बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। डॉ उमर ने बताया कि इज्तिमागाह की सफाई का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि वालेंटियर्स के साथ विभिन्न सरकारी एजेंसियां भी जरूरी कामों को अंजाम दे रही हैं। उन्होंने कहा कि छुट्टियों में यहां बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। इसके अलावा भी श्रमदान करने वालों का मजमा लगा हुआ है।
इस बार बैन रहेगा सिंगल यूस प्लास्टिक
डॉ उमर ने बताया कि आलमी तबलीगी इज्तिमा के दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का खास ख्याल रखने की कोशिश की जाती है। इसके चलते हर साल एक नया प्रयोग किया जाता है। इस कड़ी में इस बार इज्तिमागाह पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी। महज पानी की बॉटल के लिए रियायत दी जाएगी। डॉ उमर ने बताया कि इससे पहले गीला और सुखा कचरा अलग अलग रखने, बचे खाने से खाद बनाने, वाटर ट्रीटमेंट आदि के सफल प्रयोग किए जा चुके हैं, जो इस बार भी निरंतर रहेंगे।
29 से समागम, 2 को दुआ
आलमी तबलीगी इज्तिमा का आगाज 29 नवंबर से से होगा। इस 4 दिन के आयोजन का समापन 2 दिसंबर को दुआ ए खास के साथ होगा। पिछले सालों की जमातों की आमद को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस बार इज्तिमा में 10 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे। इज्तिमा में शामिल होने के लिए जमातों की आमद का सिलसिला अगले हफ्ते से होने की संभावना है। फिलहाल यह जमाते शहर की विभिन्न मस्जिदों में रहेंगी।
खास खास
=आलमी तबलीगी इज्तिमा 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक
=300 एकड़ में पंडाल
=पार्किंग के लिए 300 एकड़ में जोन
=सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी रहेगी
=वाटर ट्रीटमेंट और बचे हुए खाने से खाद
=जिला प्रशासन के नेतृत्व में कई सरकारी एजेंसियां जुटी काम में
=छुट्टी के दिन पहुंच रहे वालेंटियर, कर रहे श्रमदान
आजादी की उम्र का हुआ इज्तिमा
भोपाल में आलमी तबलीगी इज्तिमा की शुरुआत वर्ष 1947 में हुई थी। पहला इज्तिमा मस्जिद शकूर खान में हुआ, जिसमें महज 13 लोग शामिल हुए थे। इसके अगले बरस से यह आयोजन ताजुल मसाजिद में आयोजित किया जाने लगा। वर्ष 2005 में जमातों की बड़ी तादाद को देखते हुए इज्तिमा ईंटखेड़ी शिफ्ट कर दिया गया। तबसे यह आयोजन लगातार यहीं पर हो रहा है।
=============
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Nov 04 2024, 18:16