/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz दरभंगा में सभी जख्मी अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस Arfa
दरभंगा में सभी जख्मी अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
दरभंगा में 10 बदमाशों ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया। इनकी रॉड और ईंट से बुरी तरह से पिटाई की गई है। इसमें ये घायल हो गए है। बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहू को भी हमलावरों ने पीट दिया। पड़ोसी 60 वर्षीय मोहम्मद अनवर भी हमले में जख्मी है। हमले में 4 लोग घायल है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला हनुमान नगर प्रखंड के नरसरा पंचायत के बीचला टोल वार्ड नंबर- एक का है। घायल पति-पत्नी में मोहम्मद अंजार (49) और उसकी पत्नी तबस्सुम खातून शामिल है। इसके अलावा इनकी बहू और पड़ोसी भी जख्मी है।

सभी घयलों को इलाज के लिए परिजनों ने डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मोहम्मद अंजार ने बताया कि 40 साल पहले ही बिहार सरकार की जमीन पर वह लोग बस गए थे। वहां घर बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं। गांव के ही नबी हसन बिहार सरकार की जमीन के एवज में ₹30,000 की मांग करता है। इससे पहले भी एक बार ₹30,000 मैंने उसे दे दिया था।

रुपया नहीं देने पर किया हमला

रुपया नहीं देने पर शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे 10 की संख्या में अपने सहयोगियों के साथ आकर नबी हसन ने रौड और ईंट से हमला कर दिया। चारों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।

पीड़ितों ने बताया कि नबी हसन और उसके सहयोगियों को पुलिस प्रशासन का जरा भी डर नहीं है। सभी ने धमकी दी है कि पैसा नहीं दोगे तो जान से मार दूंगा। तबस्सुम खातून ने बताया कि इलाज के बाद घर लौटते ही पुलिस केस करेंगे।

संबंध में पूछे जाने पर बिशनपुर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल पीड़ितों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। मारपीट के बाद सभी इलाज करने गए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
दरभंगा में सड़क हादसा, बेकाबू बाइक से 3 भाई गिरे
दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के सुरहाचट्टी चौक के पास शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। तेज गति में बेकाबू बाइक से गिरकर तीन सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए परिजनों ने DMCH में भर्ती कराया है। इनमें से दो भाइयों विवेकानंद झा और सुभाष झा का सिर फट गया। अन्य जगहों पर हल्की चोट आई है। जबकि एक भाई घनश्याम झा का बायां पैर टूट गया है। DMCH में इलाज के दौरान सुभाष झा ने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर से दोनों भाइयों के साथ मोबाइल खरीदने दरभंगा आ रहा था। इसी क्रम में सुरहाचट्टी चौक के पास बाइक का नियंत्रण बिगड़ने के कारण वह दूसरी तरफ से आ रही मोटर ठेला से टकरा गया। इसमें तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया।

DMCH में इलाज के बाद घनश्याम झा को एडमिट कर लिया गया है। वहीं, अन्य 2 भाइयों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। पीड़ितों ने बताया कि वह पुलिस केस नहीं करेंगे, क्योंकि घटना है। इसमें किसी की गलती नहीं है। दोनों पक्ष स्थानीय हैं और खतरे से बाहर हैं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दिल्ली-दरभंगा के लिए सप्ताह में दो दिन स्पेशल ट्रेन
छठ को लेकर उत्तर भारत के राज्यों विशेषकर बिहार के यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। जिसको देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की है। त्योहार की वजह से पूजा स्पेशल सहित दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली सभी रेगुलर गाड़ियों में यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रही है। DBG फेस्टिवल स्पेशल स्पेशल ट्रेन नंबर 02262 केवल बुधवार और रविवार को चलेगी।

अभी AC-2 टियर में सीट खाली

गाड़ी नई दिल्ली स्टेशन से देर रात 00:20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन रात दोपहर के बाद 21:15 बजे दरभंगा स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली से दरभंगा की यात्रा के लिए सुविधाजनक है। इस ट्रेन में अभी AC-2 टियर में सीट खाली है। जिन यात्री को दूसरी ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रही है, उनको इस ट्रेन में एक बार जरूर चेक करनी चाहिए।

कब कहां से गुजरेगी ट्रेन

गोविंदपुरी – 06:30
प्रयागराज जं. – 10:30
डीडी उपाध्याय जं. – 13:30
बक्सर – 14:50
आरा जं. – 15:40
दानापुर – 16:15
पटलिपुत्र – 16:55
हाजीपुर जं. – 17:50
मुजफ्फरपुर जं. – 18:45
समस्तीपुर जं. – 19:45
दरभंगा जं. – 21:15

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में सड़क किनारे मिली युवक की लाश
दरभंगा में गौसा घाट मंथ मुख्य सड़क किनारे मधुबनी के सकरी के वार्ड-15 निवासी रामसेवक यादव के 23 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार का शव मिला है। लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। डीएमसीएच में युवक के लाश का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि मेरा बेटा रौशन बुधवार दोपहर दीपावली की छुट्टी में अपने घर कारीगर की बाइक लेकर आया था। कारीगर का फोन आया और वो लगभग 3:00 बजे चला गया। वह बोल रहा था कि छठ में इस बार छुट्टी देगा तब भी नहीं आएंगे।

मृतक की मां का कहना है कि बेटा पिछले दो महीने से एक निजी स्कूलों में टिफिन पैक करने का काम करता था। वहां खाना बनाने वाले कारीगर से लगातार इसकी बात हो रही थी। उसी ने इसे बुलाया। अगली सुबह युवक का शव मठ में पड़ा हुआ मिला।

जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा

मृतक की चाची गीता देवी ने बताया कि हत्या की गई है। इसमें कारीगर का ही हाथ है। कारीगर ने ही हत्या कर उसके शव को फेंक दिया है। मृतक की नानी व अन्य परिजनों का भी यही कहना है कि रौशन की मौत सड़क दुर्घटना में नहीं हुई उसकी हत्या की गई है।

मधुबनी जिला के सकरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृश्यया सड़क हादसा प्रतीत होता है। जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा।


दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
सड़क हादसे में तीन में दो की गई जान
दरभंगा में 27 अक्टूबर को एक परिवार के तीन बच्चों को पिकअप ने रौंद दिया था। इलाज के दौरान दो की मौत हो गई थी। तीसरे का पटना में इलाज जारी है।

दरअसल सिमरी थाना क्षेत्र स्थित अरई बिरदीपुर पंचायत के वार्ड-6 निवासी मोहम्मद आरिफ (26) अपने 2 चचेरे भाई मोहम्मद इम्तियाज हसन का बेटा सारिक हसन (14) और यासिर सहन को बारात में ले गया था। मोहम्मद अमीन के बेटे मोहम्मद अफरोज की शादी थी। तीनों एक ही बाइक से गए थे। रास्ते में पिकअप ने रौंदा दिया। घायलों को सिंहवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां आरिफ की मौत हो गई। सारिक और यासिर सिटी हॉस्पिटल में भेजा गया। वहां सारिक ने दम तोड़ दिया, जबकि यासिर (9) को पटना रेफर कर दिया गया।

पटना के यूनिवर्सल हॉस्पिटल में उसका इलाज बीते दो दिनों से चल रहा है। पिता मोहम्मद इम्तियाज हसन ने बताया कि एक बेटे की मौत का सदमा है, दूसरा बेटा अस्पताल में जीवन और मौत की जंग से जूझ रहा है। दो ही दिन में 2 लाख से अधिक खर्च हो चुके हैं। कोई मदद करने वाला नहीं है।

पटाखा लाने गए थे तीनों


इधर, मृतक आरिफ की मां नुसर्रत जहां और सारिक हसन की मां तरन्नुम फातिमा का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि वार्ड 6 निवासी मोहम्मद अमीन के पुत्र मोहम्मद अफरोज की शादी दरभंगा के कर्जापट्टी में 27 अक्टूबर को थी। बारात जाने के लिए बच्चे मोहम्मद अमीन के रिश्तेदार की बाइक लेकर पटाखा लाने गए थे और यह हादसा हो गया। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल से बाइक और पिकअप पुलिस ने जब्त कर लिया है। चालक घटनास्थल से फरार हो गया था। FIR की गई है। अनुसंधान जारी है। चालक और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट 12 दिसंबर से शुरू
दरभंगा से दिल्ली के बीच इंडिगो की प्रतिदिन की उड़ान के लिए आज शाम से बुकिंग शुरू हो गई। पहली उड़ान 12 दिसंबर को होगी। यह विमान दरभंगा से दोपहर 2:45 पर उड़ान भरेगी और 2 घंटा 5 मिनट में शाम 6:50 पर दिल्ली पहुंच जाएगी। वर्तमान में इसका किराया इंडिगो एयरलाइंस ने 5435 रखा गया है।


इससे पहले दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो की फ्लाइट की बुकिंग 29 अक्टूबर से शुरू की जा चुकी है। दरभंगा-मुंबई रूट पर इंडिगो का विमान 1 दिसंबर से उड़ान भरेगा। सीधी विमान सेवा के लिए बुकिंग चालू है। बता दें कि सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को इंडिगो का विमान दरभंगा-मुंबइ रूट पर उड़ान भरेगा।

विमान दोपहर 1.15 बजे दरभंगा से रवाना होकर शाम 4.10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगा। यात्रा में कुल 2 घंटा 55 मिनट लगेंगे। इंडिगो ने वर्तमान में एक टिकट का दाम 7117 रुपए रखा है। दरभंगा से राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच हवाई यात्रा सुलभ होने से उत्तर बिहार के लाखों लोगों को लाभ होगा। वहीं, मिथिला के विकास को भी बल मिलेगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में कीटनाशक खाने से बुजुर्ग की मौत
दरभंगा में 66 वर्षीय वृद्ध छोटे सहनी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है। दरभंगा SSP के अनुसार उनके बेड के पास फेराडॉल नाम का कीटनाशक पदार्थ पाया गया है। मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पंचायत के वार्ड-9 तारा टोला का है। उन्हें पहले सिंहवाड़ा  बीएमसी ले जाया गया था। वहां से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेंता थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।

मृतक छोटे सहनी के आठ बच्चे हैं। इनमें एक एक बेटी और सात बेटे हैं। मृतक के बेटे शंभू साहनी, रमेश कुमार, राज कुमार और जितेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी बहन की मौत के बाद पिताजी मानसिक तौर पर परेशान रहते थे।

सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वृद्ध की जान जहर खाने से गई है। फेराडोल एक टैबलेट आता है। जो वृद्ध ने खाया था। वृद्ध के बेटे ने अस्पताल में भर्ती करते वक्त जानकारी चिकित्सक को दी थी। चिकित्सक ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में बुजुर्ग की फंदे से लटकी मिली  लाश
दरभंगा में मंगलवार को एक बुजुर्ग का शव झोपड़ी में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित मनिकौली पंचायत के वार्ड 11 निवासी रामजतन सहनी है। घटना की सूचना पर पहुंची सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिता रामजतन सहनी और उसका इकलौता बेटा सूरज सहनी के बीच पैसों को लेकर पहले भी विवाद में मारपीट हुई थी। लगभग एक महीने पहले ही पिता ने अपने बेटे सूरज साहनी पर प्राथमिक संख्या 268/24 दर्ज कराया था। उस वक्त मारपीट के दौरान बेटे ने अपने ही पिता का सिर फोड़ दिया था।

बेटा जान से मारने की देता था धमकी

स्थानीय लोगों का कहना है कि रामजतन साहनी का बेटा अक्सर उसे जान से मार देने की धमकी दिया करता था। एक माह पहले झगड़ा होने के बाद बेटा सूरज साहनी अपनी पत्नी किरण देवी को लेकर पत्नी के ननिहाल चला गया था। मोटरसाइकिल से हर 1-2 दिन पर निरंतर वह यहां आता जाता रहता है। बीती रात भी वह यहां आया था, पर पड़ोसियों से बिना बातचीत किए ही रात को वापस लौट गया।

सुबह जब वृद्ध के झोपड़ी से बदबू निकलने लगी, तब आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चौकीदार को दी। चौकीदार की उपस्थिति में पुलिस ने झोपड़ी के अंदर से वृद्ध की सड़ी हुई लाश फंदे से लटकी बरामद की।

वृद्ध विकलांग था। उसका एक हाथ ही काम कर रहा था। पत्नी की मौत 2004 में ही हुई थी। बेटे और बहू से झगड़ा के बाद अकेले खाना बनाकर खाता था। घर के पास ही एक छोटे से कटघरे में छोटी-मोटी वस्तुओं को बेचकर अपना गुजारा कर रहा था।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेजा

सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि वृद्ध के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा DMCH भेजा गया है। पुलिस जांच कर रही है। पिता-बेटे के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। इसको लेकर पिता ने लगभग एक महीने पहले बेटे पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में अवैध हथियार के साथ 3 युवक गिरफ्तार
दरभंगा में केवटी थाना क्षेत्र के रतौली खराज स्थित ग्रामीण सड़क पर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों की पुलिस ने तलाशी ली। उस दौरान युवकों के पास से दो लोडेड मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की अपाची मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। यह कार्रवाई 26 अक्टूबर की रात की गई। जिसकी जानकारी एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। तलाशी के दौरान तीनों की युवकों गिरफ्तारी

ज्योति कुमारी ने बताया कि पकड़े गए सभी युवक केवटी के ही है। जिसकी पहचान मोहम्मद साबिर का 24 वर्षीय पुत्र रेहान उर्फ लक्की, अब्दुल कादिर का 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमशेर और फजल बारी का 28 वर्षीय पुत्र इकबाल शेख के रूप में की गई है।

सभी के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। उक्त घटना के संदर्भ में केवटी थाना कांड संख्या 367/2024, 27 अक्टूबर को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। केवटी थाना के अनी अर्जुन गिरी, पुअनी नवीन चौबे और अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा रतौली खराज स्थित ग्रामीण सड़क पर 26 अक्टूबर की रात लगभग 9:00 बजे तीनों को दबोचा गया है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में 3 दिवसीय काली पूजा की तैयारी पूरी
दरभंगा के VIP रोड में बलभद्रपुर स्थित पचाढ़ी आश्रम परिसर में आयोजित होने वाले काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। श्री श्री 108 नवयुवक मां काली पूजा समिति बलभद्रपुर द्वारा 1992 से काली पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। काली पूजा में शहर का ये आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है। इस पूजा के दौरान इस बार गंगा आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। पूजा समिति के सदस्य केशव झा ने बताया कि तीन दिवसीय काली पूजनोत्सव को लेकर विधि, कार्यक्रम और गतिविधि की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।

3 नवंबर को होगा विसर्जन

इस बार 31 अक्टूबर को निशा पूजा के साथ आयोजन की शुरुआत होगी। 1 और 2 नवंबर को पूजा आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा। 3 नवंबर को विसर्जन किया जाएगा।

इस साल गंगा आरती का होगा आयोजन

समिति सदस्य रॉकी झा ने बताया कि इस पूजा की खासियत यह है कि काली पूजा के दौरान भगवान परशुराम की प्रतिमा भी स्थापित कर उनकी पूजा की जाती है। साथ ही शहर के सबसे प्राचीन पूजा स्थल होने की वजह से यहां श्रद्धालुओं का काफी भीड़ जुटता है। हर साल यहां आयोजकों द्वारा नए गतिविधि को करने का प्रयास किया जाता है। आयोजकों ने बताया कि इस साल गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। इससे इस पूजा का महत्व और भी बढ़ जाएगा।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट