ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की पहली परीक्षा, जानें कैसा रहा प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बंगाल के लिए खेलने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया के 15 सदस्यों के स्क्वॉड में जगह दी गई थी. ईश्वरन को कप्तान रोहित शर्मा के बैकअप के तौर पर चुना गया था. ऐसी उम्मीद है कि रोहित पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. अब उनकी जगह लेने वाले बल्लेबाज ईश्वरन ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं. दरअसल, भारतीय टीम के जाने से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच एक मकाय में फर्स्ट क्लास मैच खेला जा रहा है. इस दौरान ओपनिंग करते हुए वह सिर्फ 7 रन बना सके. वहीं टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
पहली परीक्षा में असफल हुए ईश्वरन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें आपस में 2 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाली हैं, जिसकी शुरुआत आज यानि 31 अक्टूबर से हो चुकी है. इस दौरान इंडिया ए में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं, जिनका चयन 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी हुआ है. उन सभी खिलाड़ियों के ये मुकाबला पहली परीक्षा की तरह है. क्योंकि इन सभी पर फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं.
इनमें से ही एक खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन जिन्हें कप्तान रोहित के नहीं होने पर ओपनिंग का दावेदार माना जा रहा था, अपनी पहली परीक्षा बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. वह 30 गेंदों में सिर्फ 7 रन बना सके. वहीं इस दौरे के लिए इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का हाल इससे भी बुरा हाल हुआ. वह पारी के दूसरे ही ओवर में गोल्डन डक का शिकार हो गए. जॉर्डन बकिंघम ने उन्हें विकेटकीपर जॉश फिलिप के हाथों कैच आउट करा दिया. बता दें गायकवाड़ के नहीं चुने जाने पर भी काफी हंगामा हुआ था.
पहले सेशन में कैसा रहा इंडिया ए का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. उनकी टीम दूसरे ही ओवर में इंडिया ए को झटका दे दिया. इसके बाद साई सुदर्शन बल्लेबाजी के लिए आए. वो अभी पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे कि 17 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लग गया. अभिमन्यु ईश्वरन 7 बनाकर आउट हो गए.
फिर 32 रन के स्कोर पर साई सुदर्श के रूप में तीसरा झटका लगा. उन्होंने 35 गेंद में 21 रन बनाए. इसके बाद बाबा इंद्रजीत और देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर भारतीय टीम को संभाला. दोनों के बीच 78 गेंद में 38 रन की साझेदारी हुई थी, तभी 71 रन के स्कोर पर टीम ने बाबा इंद्रजीत के रूप में चौथा विकेट भी गंवा दिया. इस तरह लंच ब्रेक तक 30 ओवर के बाद इंडिया ए ने 4 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. वहीं पडिक्कल 63 गेंद में 35 रन और ईशान किशन 5 गेंद में 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
Oct 31 2024, 09:52