/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz गोरखपुर सदर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी रहे जावेद सिमनानी सपा में हुए शामिल Gorakhpur
गोरखपुर सदर लोकसभा से बसपा प्रत्याशी रहे जावेद सिमनानी सपा में हुए शामिल

गोरखपुर । लगभग 20 वर्षों से बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता रहे और बहुजन समाज पार्टी के विभिन्न पदों को सुशोभित करते रहे वार्ड अध्यक्ष से लेकर ज़िला प्रभारी, मुख्य कोऑर्डिनेटर भी रहे और बसपा के लिए संगठन के तमाम कामों को अंजाम देने वाले और विगत लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी ने गोरखपुर सदर की सीट से बसपा के उम्मीदवार जावेद सिमनानी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया।

बताते चलें कि जावेद पर भरोसा जताते हुए बसपा ने लोकसभा चुनाव में टिकट भी दिया। उन्होंने एलेक्शन लड़ते हुए लगभग 58000 वोट प्राप्त किया ।

सोमवार को जावेद सिमनानी ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के समक्ष गोरखपुर के सपा नेता जफर अमीन "डक्कू" की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

पार्टी में जावेद सिमनानी की ज्वाइनिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व नगर अध्यक्ष शहाब अंसारी ने कहा कि समाजवादी होना और समाजवादी पार्टी में होना दोनों अलग अलग बातें हैं। इससे लग रहा है कि आने वाले समय में सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बन रही है।

नई दिशा फाउण्डेशन ने होनहार बच्चों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया दीपोत्सव

गोरखपुर। नई दिशा फाउण्डेशन की संस्थापिका वरिष्ठ समाजसेविका सुधा मोदी एवं उनकी टीम द्वारा लाल डिग्गी के समीप सेवा बस्ती के होनहार बच्चों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर सांसद भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ल उपस्थित रहे।दीपोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों ने होनहार बच्चों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाह पूर्वक मनाया गया। माननीय मुख्य अतिथि द्वारा दीवाली उत्सव मनाते हुए बच्चों में दीपक,तेल खाद्य सामग्री एवं फुलझड़ी पटाखे आदि का वितरण किया तथा जनमानस से प्रेम सौहार्द पूर्वक दिवाली मनाने एवं स्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की भी अपील किये।

साथ में उन लोगों से भी अपील किया जो इस प्रकार की संस्थान चलाते है एवं समाज के गणमान्य लोग भी अपने अगल-बगल कोई गरीब परिवार या गरीब बस्ती है वह लोग अगर सक्षम है तो उन लोगों के बीच जाए और उनकी दिवाली अच्छे से मने ऐशा सहयोग करें।

बताते चले कि गोरखपुर की सुप्रसिद्ध समाजसेविका एवं नई दिशा फाउण्डेशन की संस्थापिका सुधा मोदी जी एवं उनकी टीम होनहार बच्चों के बीच में दीवाली मानती चली आ रही हैं तथा उनका दीपावली बच्चों के बीच में मनाना समाज एवं जनमानस में एक संदेश जाता है कि हमें प्रेम और सद्भावना का प्रतीक दिवाली मिलजुल करके हर्षोल्लास पूर्वक मनाना चाहिए.

मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन शुक्ल ने कहा की नई दिशा फाउण्डेशन अपने आप में जनमानस की सेवा करने के लिए प्रसिद्ध है जो समय-समय पर जरुरतमंदों की सेवा करते हुए प्रत्येक वर्ष बच्चों के बीच दीपोत्सव कार्यक्रम कर शहर में एक नया कृतिमान स्थापित कर रही है.

इस दौरान मुख्य रुप से- बृजेश मणि मिश्रा, यशपाल सिंह अशोक अग्रवाल अशोक मोदी संजय टीबड़वाल, नीलम अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, किरण त्रिपाठी, सरोज अग्रवाल, रत्नेश तिवारी, सोनिका खरे, इत्यादि

*सांसद रवि किशन ने डेढ़ करोड़ की परियोजना का किया शिलान्यास*

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने सोमवार को पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम महराजगंज के टोला जमुनारा स्थित शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन कार्य का शिलान्यास किया।यह परियोजना 147.30 करोड़ की है। इस अवसर पर विधायक महेंद्रपाल सिंह सहित सेंकड़ों की संख्या मे ग्रामवासि व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सांसद रवि किशन ने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र व प्रदेश सरकार पर्यटन को लगातार बढ़ावा दे रही है। इसके साथ ही मंदिरों का भी जीर्णोद्धार करने के साथ इनके सुंदरीकरण पर भी कार्य हो रहा है। इसके लिए गोरखपुर वासियों के तरफ से प्रदेश कर लोकप्रिय मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्य नाथ महाराज को धन्यवाद देता हूँ

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत में में देश व प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है।

सांसद ने कहा कि योगी सरकार का 'मिशन मंदिर जीर्णोद्धार' अपनी आध्यात्मिक पर्यटन नीति के तहत उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न जिलों में प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रही है। राज्य के सभी 75 जिलों में लगभग 300 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इनमें से प्रत्येक मंदिर के जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।

*सर्प दंश से महिला की मौत*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के शहीदाबाद गांव की निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद की पत्नी मानती 55 वर्ष की सांप काटने से आकस्मिक मौत हो गयी। शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शहीदाबाद गांव की रहने वाली मंती देवी रविवार को दिन में अपने घर के कोने में रखे गोबर के उपले निकाल रहीं थीं, अचानक उसमें मौजूद विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया। सांप काटने की जानकारी होते ही परिवारीजनों में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई, गांव के दर्जनों लोग मनती के घर की ओर दौड़ पड़े। परिवार के लोग अंधविश्वास में झाड़ फूंक कराने में लग गए। इस बीच मानती देवी बेहोश हो गईं। जिसके बाद परिवार के लोग आनन फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। ग्रामप्रधान रामललित प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे जिसके बाद देर शाम आमी नदी के तट पर मृत महिला मानती देवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जिले में 155 अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सरकारी खर्चे से गर्भवती को सुविधा देने की पहल

गोरखपुर, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में मातृ स्वास्थ्य सेवा देने वाले सभी 155 पंजीकृत निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर सरकारी खर्चे से गर्भवती को सुविधा देने की पहल की है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने पत्र भी जारी किया है ।

बीते शनिवार को हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुनः निर्देश दिया कि जो केंद्र ई रुपी वाउचर योजना में पंजीकरण न करा रहे हों, उनकी सूचना उपलब्ध कराई जाए। इस योजना के तहत सरकारी अस्पताल में जांच कराने वाली गर्भवती भी निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर से सरकारी खर्चे पर सेवा प्राप्त कर रही हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दूबे ने बताया कि अभी तक 72 केंद्रों ने ई रुपी वाउचर योजना के तहत पंजीकरण करवा लिया है और सेवा के लिए तैयार हैं । इनमें 35 केंद्र पहले से ही सेवा देते आ रहे हैं। महीने की एक, नौ, सोलह और चौबीस तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान सरकारी अस्पतालों पर प्रसव पूर्व जांच करवाने वाली महिलाओं को ई रुपी वाउचर जेनरेट करके दिया जाता है जिसके जरिये वह एक माह के भीतर न केवल जनपद के भीतर बल्कि योजना में पंजीकृत प्रदेश के किसी भी केंद्र से यह सुविधा प्राप्त कर सकती हैं।

डॉ दूबे ने बताया कि प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा के स्तर से इससे संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं जिनका पालन मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ सूर्य प्रकाश की मदद से कराया जा रहा है। जिले में 46 इकाइयों से महीने में चार दिन यह वाउचर जेनरेट किये जा रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में इसके जरिये 18446 गर्भवती ने सेवा प्राप्त की। इस साल अप्रैल से अब तक करीब 19800 गर्भवती इस सेवा का लाभ उठा चुकी हैं। अल्ट्रासाउंड की यह सुविधा सिर्फ सरकारी अस्पताल पर जांच कराने वाली गर्भवती को दी जाती है। इस सेवा का लाभ लेने वाली गर्भवती 102 नंबर एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र पहुंच सकती हैं और इसके लिए भी उन्हें पैसे नहीं देने हैं। गर्भवती के पास सेवा लेते समय एक फोन मौजूद रहना चाहिए जिस पर ओटीपी आती है और उसकी मदद से सेवा मिल पाती है। आशा कार्यकर्ता की मदद से सभी गर्भवती इसका लाभ जरूर उठाएं।

मातृ शिशु सुरक्षा के लिए आवश्यक है अल्ट्रासाउंड

शाहपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीतू मौर्या का कहना है कि मातृ शिशु स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा में अल्ट्रासाउंड जांच की अहम भूमिका है। इससे निकलने वाली अल्ट्रासोनिक वेब से मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। बच्चे की ग्रोथ, गर्भ में उसकी स्थिति और गर्भाशय में लिक्विड की स्थिति समेत कई अहम जानकारियां अल्ट्रासाउंड जांच के जरिये ही मिल पाती हैं। सामान्य महिलाओं का पूरे प्रसव काल में अधिकतम तीन बार, जबकि उच्च जोखिम गर्भावस्था में चार बार तक यह जांच कराते हैं।

केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने किया बाबा कल्याण देव अमृत सरोवर उद्घाटन

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बेलघाट ब्लॉक के ग्राम सभा बारीगांव में बाबा कल्याण देव अमृत सरोवर का उद्घाटन केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले गांवों में जल संरक्षण पर ध्यान दिया जाता था। लेकिन बीच के दिनों में प्राकृतिक जलाशय तेजी से पटने लगे जमीन के लोभ में लोगों ने तालाबों को पाटना शुरू कर दिया।

पेयजल संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पुरे देश में अमृत सरोवरों का निर्माण शुरू किया है। बारीगांव के नव निर्मित बाबा कल्याण देव अमृत सरोवर के भव्य निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय है तथा अन्य गांवों में भी इसी तरह से सरोवरों का निर्माण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल के मोदी सरकार में देश भर में हुए विकास कार्यों की तुलना की जाए तो यह कांग्रेस के द्वारा 70 साल में किए गए विकास कार्यों पर भारी पड़ेगी। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर का उल्लेख करते हुए कहा कि विरोधी दल सिर्फ भ्रामक दुष्प्रचार में लगे हुए हैं।

कार्यकम में विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश त्रिपाठी ने अपने स्वागत भाषण में केंद्रीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अमृत सरोवर योजना की विस्तृत जानकारी दी। संचालन डॉ. राजेश पाठक ने किया तथा आभार प्रदर्शन करते हुए बेलघाट ब्लॉक प्रमुख डाॅ.पूजा सिंह कौशिक ने युवा केंद्रीय मंत्री से ग्राम विकास के कार्यों में सहयोग की अपील की।

इस दौरान बीडीओ बेलघाट सतीश सिंह पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार, जगदीश चौरसिया, कृपाशंकर उर्फ जुगुनू दुबे,संजय सिंह,मनोज सिंह, एड. विनोद पांडेय, सुरेंद्र सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, विकास सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने फीता काट कर और शिलापट्ट का अनावरण करते हुए अमृत सरोवर का उद्घाटन किया, तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलवंत सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

AIIMS गोरखपुर में नई किरण: कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सेवाओं का शुभारंभ

गोरखपुर। AIIMS गोरखपुर आंखों की रोशनी बहाल करने के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाने जा रहा है। आगामी 29 अक्तूबर को, AIIMS गोरखपुर कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सेवाओं का शुभारंभ करेगा। यह ऐतिहासिक कदम कॉर्नियल अंधता से पीड़ित हजारों लोगों के जीवन को बदलने वाला है।

कार्यकारी निदेशक डॉ. प्रोफेसर अजय सिंह के कुशल नेतृत्व, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रो अजय भारती और नेत्र विभाग की पूरी टीम के समर्पित प्रयासों से इस जनकल्याणकारी परियोजना को समय पर पूरा कर लोकार्पित किया जा रहा है।

नई उम्मीदों का दौर

दिनांक 29 अक्तूबर को, AIIMS गोरखपुर कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेगा। यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर संस्थान की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस विभाग का उद्घाटन 29 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से किया जाएगा।* कार्यकारी निदेशक डॉ प्रोफेसर अजय सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रो अजय भारती, विभागाध्यक्ष डॉ एचएस जोशी, विभाग की प्रभारी डॉ अलका त्रिपाठी और एम्स गोरखपुर की अन्य फैकल्टी, नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन क्या है?

कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन एक सर्जरी है जिसमें आंख के क्षतिग्रस्त कॉर्निया को स्वस्थ कॉर्निया से बदल दिया जाता है। यह सर्जरी कॉर्नियल अल्सर, कॉर्नियल डिस्ट्रोफी और अन्य कॉर्नियल रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है।

हमारे अत्यधिक कुशल नेत्र रोग विशेषज्ञों और अनुभवी सर्जनों की टीम उच्चतम गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करने के लिए समर्पित है।

हम सफल परिणाम सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम तकनीक और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस हैं।

हम पूरी उपचार प्रक्रिया के दौरान रोगी के आराम और संतुष्टि को प्राथमिकता देते हैं। हम सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण आंखों की देखभाल को सुलभ बनाने का प्रयास करते हैं।

कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सेवाओं के शुभारंभ के साथ, AIIMS गोरखपुर एक अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करता है। हम जरूरतमंद लोगों को आशा और उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रंगोली कार्यक्रम स्वस्थ हवा से बेहतर स्वास्थ का स्टार हॉस्पिटल में हुआ आयोजन

दीपावली के शुभ अवसर पर स्टार हॉस्पिटल में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय " स्वच्छ हवा से बेहतर स्वास्थ" था। सभी कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I इस कार्यक्रम में कुल 9 टीमों ने भाग लिया I सभी समूह ने अलग अलग तरह की मनमोहक रंगोली बना कर अपने कला का प्रदर्शन किया I

इस कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में श्रीमती मंजुला सिन्हा महिला उद्यमी, श्रीमती कविता त्रिपाठी अध्यक्ष इनर व्हील क्लब गोरखपुर 2024 एवं श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष GLF एवं पत्नी स्वर्गीय डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ डॉ विजाहत करीम एवं डॉ सुरहीता करीम ने किया।

प्रथम पुरस्कार शहाबुद्दीन, मनोज एवं रेनू ने प्राप्त किया I

द्वितीय पुरस्कार रितिका, शीतल एवं रवीना ने प्राप्त किया I

तृतीय पुरस्कार गोपी , सरिता, एवं उमेश ने प्राप्त किया

एवं सभी प्रत्योगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया

श्रीमती सुरहिता करीम ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों एवं आम जनता को ये बताना था कि स्वस्थ हवा की गुणवक्ता अच्छी सेहत के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी की अच्छा खान पान। दीवाली के अवसर पर बेतहाशा पटाखों का इस्तेमाल हवा में प्रदूषण को बढ़ावा देता है। इस पर ध्यान आकृष्ट करना आवश्यक है। श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव ने कहा की स्टार हॉस्पिटल हमेशा जागरूकता कार्यक्रम करके समाज में बेहतर सन्देश देता है I श्रीमती कविता त्रिपाठी एवं श्रीमती मंजुला सिन्हा ने इस आयोजन एवं प्रतियोगियों के प्रतिभा की बहुत सराहना की I

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ एस एम सिन्हा, डॉ तुषार सिन्हा, डॉ आफरीन रिजवी, डॉ विनोद श्रीवास्तव, डॉ मधुरिमा, डॉ एच वी राय, डॉ अर्पित श्रीवास्तव, डॉ शीबा खालिद, शफात करीम एवं समस्त स्टार हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का संचालन एच आर श्रीमती अंजला एवं स्वप्निल श्रीवास्तव ने किया एवं मनोज, मंझारी, कलीम जी का सहयोग रहा I

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर । हर गरीब अमीर का सपना होता है कि उसका एक अपना आशियाना हो, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम और सीएम आवास योजना के तहत लाभार्थी आवास लेने के लिए आवेदन करते हैं।

महाराजगंज के रहने वाले राज सिंह के गिरोह के सदस्यों ने लोगों को आवास दिलाने के नाम पर ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की, पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 50 से 60 व्यक्तियों से लाखों रुपए की ठगी । फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश एसपी सिटी अभिनव त्यागी की पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के निर्देशन व कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने आरोपी राज सिंह उर्फ देवेंद्र सिंह पुत्र दयाशंकर निवासी माधोनगर थाना पनियरा जनपद महाराजगंज को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया है।

पुलिस ने इस संबंध में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था आज एक और आप आरोपी को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल किया। कोतवाली पुलिस ने उन गरीब लोगों की दिलों को ठंडा पहुंचने का काम किया जिनकी गाढ़ी कमाई को इस गिरोह ने ठगने का काम किया था । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार दुबे उपनिरीक्षक राहुल कुमार यादव कांस्टेबल मुकेश बिंद शामिल रहे।

फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनआर्ट के तत्वाधान में दीप डेकोरेशन ऑन रैंप शो का हुआ आयोजन

गोरखपुर। फेमिना इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनआर्ट, अलहदादपुर के तत्वाधान में रविवार को दीप डेकोरेशन ऑन रैंप शो 2024 का आयोजन किया गया! जिसके मेकओवर पार्टनर आकृति मेकओवर रही! जिसमें 30 से अधिक प्रतिभागियों नेअपने द्वारा बनाए गए एवं डेकोरेट किए गए डिजाइनर दिये को सजाया।

तत्पश्चात वैदिक धुन पर रैंप वॉक किया! फैशन शो का थीम इंडियन फेस्टिवल था! फैशन शो की शुरुआत मशहूर फैशन डिजाइनर साक्षी चौहान के एथेनिक एवं फेस्टिव कलेक्शन से हुआ! इसके बाद प्रतिभागियों ने दीप डेकोरेशन से सबका मन मोह लिया! इसके पश्चात विभिन्न लोक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया! पुनः 30 मॉडलों नेभारतीय त्योहारों में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर रैंप का हिस्सा लिया तथा भारतीयता का मूल मंत्र "अनेकता में एकता का परिचय ।

मुख्य अतिथि कीर्ति गुप्ता ने कहा कि प्रतिभागियों ने समाज को एक ऐसा संदेश दिया है कि मॉडलिंग किसी की भी जागीर नहीं, किसी हाइट एवं उम्र के लोग कर सकते हैं बस एक जुनून और आत्मविश्वास एवं सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है! कार्यक्रम में अपने एंकरिंग से आकृति गुप्ता ने शुरू से अंत तक शमा बांधे रहा! संस्था के मास्टर्स ट्रेनर सुश्री सपना सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया! संजौली, खुशबू, मोहिनी, स्मृति, पूजा, शिवानी, तनु राय निशा, छाया कुशवाहा जागृति, मेनका, जागृति श्रीवास्तव एवं अमित कुमार ने प्रतिभाग किया! कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित भी किया गया।