केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने किया बाबा कल्याण देव अमृत सरोवर उद्घाटन
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के बेलघाट ब्लॉक के ग्राम सभा बारीगांव में बाबा कल्याण देव अमृत सरोवर का उद्घाटन केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले गांवों में जल संरक्षण पर ध्यान दिया जाता था। लेकिन बीच के दिनों में प्राकृतिक जलाशय तेजी से पटने लगे जमीन के लोभ में लोगों ने तालाबों को पाटना शुरू कर दिया।
पेयजल संकट को देखते हुए मोदी सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर पुरे देश में अमृत सरोवरों का निर्माण शुरू किया है। बारीगांव के नव निर्मित बाबा कल्याण देव अमृत सरोवर के भव्य निर्माण की सराहना करते हुए कहा कि यह अनुकरणीय है तथा अन्य गांवों में भी इसी तरह से सरोवरों का निर्माण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल के मोदी सरकार में देश भर में हुए विकास कार्यों की तुलना की जाए तो यह कांग्रेस के द्वारा 70 साल में किए गए विकास कार्यों पर भारी पड़ेगी। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर का उल्लेख करते हुए कहा कि विरोधी दल सिर्फ भ्रामक दुष्प्रचार में लगे हुए हैं।
कार्यकम में विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिकेश त्रिपाठी ने अपने स्वागत भाषण में केंद्रीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अमृत सरोवर योजना की विस्तृत जानकारी दी। संचालन डॉ. राजेश पाठक ने किया तथा आभार प्रदर्शन करते हुए बेलघाट ब्लॉक प्रमुख डाॅ.पूजा सिंह कौशिक ने युवा केंद्रीय मंत्री से ग्राम विकास के कार्यों में सहयोग की अपील की।
इस दौरान बीडीओ बेलघाट सतीश सिंह पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार, जगदीश चौरसिया, कृपाशंकर उर्फ जुगुनू दुबे,संजय सिंह,मनोज सिंह, एड. विनोद पांडेय, सुरेंद्र सिंह, तारकेश्वर मिश्रा, विकास सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने फीता काट कर और शिलापट्ट का अनावरण करते हुए अमृत सरोवर का उद्घाटन किया, तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलवंत सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
Oct 28 2024, 18:23