रंगोली कार्यक्रम स्वस्थ हवा से बेहतर स्वास्थ का स्टार हॉस्पिटल में हुआ आयोजन
दीपावली के शुभ अवसर पर स्टार हॉस्पिटल में रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय " स्वच्छ हवा से बेहतर स्वास्थ" था। सभी कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I इस कार्यक्रम में कुल 9 टीमों ने भाग लिया I सभी समूह ने अलग अलग तरह की मनमोहक रंगोली बना कर अपने कला का प्रदर्शन किया I
इस कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में श्रीमती मंजुला सिन्हा महिला उद्यमी, श्रीमती कविता त्रिपाठी अध्यक्ष इनर व्हील क्लब गोरखपुर 2024 एवं श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष GLF एवं पत्नी स्वर्गीय डॉ रजनीकांत श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ डॉ विजाहत करीम एवं डॉ सुरहीता करीम ने किया।
प्रथम पुरस्कार शहाबुद्दीन, मनोज एवं रेनू ने प्राप्त किया I
द्वितीय पुरस्कार रितिका, शीतल एवं रवीना ने प्राप्त किया I
तृतीय पुरस्कार गोपी , सरिता, एवं उमेश ने प्राप्त किया
एवं सभी प्रत्योगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया
श्रीमती सुरहिता करीम ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों एवं आम जनता को ये बताना था कि स्वस्थ हवा की गुणवक्ता अच्छी सेहत के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी की अच्छा खान पान। दीवाली के अवसर पर बेतहाशा पटाखों का इस्तेमाल हवा में प्रदूषण को बढ़ावा देता है। इस पर ध्यान आकृष्ट करना आवश्यक है। श्रीमती अनुपम श्रीवास्तव ने कहा की स्टार हॉस्पिटल हमेशा जागरूकता कार्यक्रम करके समाज में बेहतर सन्देश देता है I श्रीमती कविता त्रिपाठी एवं श्रीमती मंजुला सिन्हा ने इस आयोजन एवं प्रतियोगियों के प्रतिभा की बहुत सराहना की I
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ एस एम सिन्हा, डॉ तुषार सिन्हा, डॉ आफरीन रिजवी, डॉ विनोद श्रीवास्तव, डॉ मधुरिमा, डॉ एच वी राय, डॉ अर्पित श्रीवास्तव, डॉ शीबा खालिद, शफात करीम एवं समस्त स्टार हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन एच आर श्रीमती अंजला एवं स्वप्निल श्रीवास्तव ने किया एवं मनोज, मंझारी, कलीम जी का सहयोग रहा I
Oct 28 2024, 18:15