नवादा :- पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की अनूठी पहल
नवादा :- पर्यावरण के संरक्षण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा की अनूठी पहल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार,
नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने पर्यावरण के संतुलन हेतु नवादा जिले के 07 विधिक सेवा संस्थान जिसमें लीगल सर्विसेज क्लीनिक स्थित है, में पेड़ लगाने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श हेतु उनके प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें वृक्षारोपण करने के संबंध में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, नवादा एवं संबंधित संस्थानों के विभागाध्यक्ष से आवश्यक विचार विमर्श किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने उपस्थित वन विभाग के प्रतिनिधि को बताया कि जिस जिस विधिक सेवा संस्थान के परिसर या अहाते में खाली जमीन है, उस पर वन विभाग की सहयोग से छायादार एवं अन्य प्रकार के इमारती लकड़ियों वाले पौधे विभाग के विभागाध्यक्ष को उपलब्ध करायी जाएगी एवं उसके सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध के लिए विधिक सेवा सस्थान में प्रतिनियुक्त किये गये पारा विधिक स्वयं सेवकों को जिम्मेदारी दी जायेगी। इस अवसर पर वन विभाग नवादा के प्रतिनिधि रेंजर, नवादा विधि महाविद्यालय, नवादा के प्राचार्य, जेल अधीक्षक, मंडल कारा, नवादा अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, नवादा प्रधान दण्डाधिकारी किशोर न्याय परिषद, नवदा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहायक सुशील कुमार, राम अखिलेश पासवान, राकेश कुमार एवं अनित कुमार अनुसेवक स्थायी लोक अदालत, नवादा उपस्थित हुए। (2) *राष्ट्रीय लोक अदालत (14.12.2024) के सफलता हेतु न्यायिक पदाधिकारियों की हुई बैठक* नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर आशुतोष कुमार झा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के निर्देश के आलोक में दिनांक 14.12.2024 को व्यवहार न्यायालय, नवादा में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अध्यक्षता में नवादा न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों को चिन्हित कर उन सभी वादों में नोटिसों निर्गत करने के लिए सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया तथा उन्हें बताया गया कि अपने अपने न्यायालयों से सुलहनीय वादों में नोटिस निर्गत करें नोटिसों के तामिला हेतु नोटिस अविलंब अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराया जाए ताकि नोटिसों का तामिला समय से कराया जा सके। साथ हीं उक्त बैठक में सुलहनीय योग अपराधिक वाद, मापतौल, श्रम एवं वन वाद वैवाहिक वाद तथ एम0वी0 क्लेम वादों का न्यायालयवार चिन्हित सूची से सुलहनामा हेतु तैयार वादों में नोटिसों निर्गत करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में मनी सूट एवं धारा 138 एन0 आई0 एक्ट के संबंध में भी चर्चा की गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जी0ओ0 वादों में पक्षकारों के विरूद्ध वारंट (यथाआवश्यक) निर्गत करने के संबंध में न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी बताया गया कि पूर्व बैठक (प्री सीटिंग) के माध्यम से अपराधिक सुलहनीय वादों को कॉउन्सीलिंग कर सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन किया जाएगा तथा वैसे सभी वादों जिसमें पूर्व में सुलहनामा आवेदन अभिलेख पर उपलब्ध है या अभिलेख में दाखिल किया गया है वैसे वादों में पक्षकारों पर निर्गत नोटिसों का तामिला के आधार पर निष्पादन हेतु न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, नवादा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नवादा, श्रीमति सियाश्रुति, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी, नवादा, श्री प्रतीक सागर, मुंसिफ नवादा, मिस अनामिका कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा, श्रीमति सोनल सरोहा, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा, श्रीमति अनिता कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा, श्री आदित्य आनन्द, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा, श्री कमरूजमॉं, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा, श्री निखिल कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा तथा सुशील कुमार सहायक जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा उपस्थित हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि इन सुलहनीय मामले में सुलह के आधार पर समझौता कराकर वाद के निष्पादन कराया जाए। बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु दिशा निर्देश दिया गया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Oct 23 2024, 23:42