फरियादी आयुक्त को अपनी समस्या सुनाने के लिए देर शाम तक गेट पर आवेदन लेकर खड़े रहे, साहब दफ्तर से निकलते ही वाहन पर बैठ कर चले गए
गया/बाराचट्टी। सरकार के सरकारी अधिकारी या कर्मी लोगो के समस्या सुनने के लिए बहाल होते हैं ताकि समस्या को कम किया जा सके और सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंच सके लेकिन जब अधिकारी जनता को नजर अंदाज कर दे और समस्या को न सुने तो फिर सरकार के सरकारी सिस्टम और सरकारी तंत्र पर नाराजगी जाहिर होना स्वाभाविक है।
दरअसल बुधवार को मगध प्रमंडल आयुक्त और एडीएम गया प्रखंड मुख्यालय में किसी काम को लेकर बाराचट्टी आए थे, जहां उन्होंने अंचल अधिकारी के कार्यों का समीक्षा किया। साथ ही बीडीओ के कार्य को भी देखा। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों महिलाएं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट पर घंटो समय तक मुख्यालय के कार्यलय में खड़ी रही, लेकिन जैसे ही आयुक्त प्रेम सिंह मीना प्रखंड के कार्यालय से निकले और सीधे गाड़ी में बैठ गए इस दौरान महिलाएं अपनी समस्या के लिए आवेदन देने के लिए कोशिश भी की लेकिन उनकी एक नही सुनी गई। जिसके बाद एडीएम गया भी बाहर निकले और गाड़ी में बैठ गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी को निर्देशित किया और कहा इनके समस्या को देख ले।
![]()
इधर, प्रखंड अंतर्गत महुगायीन निवाशी बुर्जुग पार्वती देवी भी अपने जमीन के कागजात को लेकर बाहर खड़ी थी। जब उनसे संवाददाता ने पूछा किसलिए खड़ा है सर मिले या नही इसपर बोली की नही बाबू इतना दूर से हलियो, लेकिन बड़का साहब नही मिले, इहा के साहब से मिलके आवेदन देलियो अब का होतो नै पता। इधर सोभ के रिंकू देवी सहित दर्जनों महिलाओ के साथ कई लोग किसी काम को लेकर आवेदन देने आए थे लेकिन साहब नही मिले। इस दौरान कुछ लोगो के जमीन से जुड़े कागजात को अंचलाधिकारी ने देखा और संबंधित कर्मियों को जल्द से जल्द काम करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता


गया/बाराचट्टी। सरकार के सरकारी अधिकारी या कर्मी लोगो के समस्या सुनने के लिए बहाल होते हैं ताकि समस्या को कम किया जा सके और सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंच सके लेकिन जब अधिकारी जनता को नजर अंदाज कर दे और समस्या को न सुने तो फिर सरकार के सरकारी सिस्टम और सरकारी तंत्र पर नाराजगी जाहिर होना स्वाभाविक है।

गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. बुधवार को एनडीए के प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पहुंचे.
गया। बिहार के गया में पत्नी ने सरकारी नौकरी लगते ही पति के साथ बेवफाई करते हुए उसके साथ रहने से मना कर दिया है. मजदूरी और मेहनत कर अपनी पत्नी प्रीति कुमारी को पढ़ा लिखा कर बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगवाया, लेकिन अब बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवा शुरू करने के साथ मजदूर पति को छोड़ अलग रहने का फैसला ले लिया है.
गया। बिहार के गया में घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहा एक आरोपी को डेल्हा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी चंदौती थाना क्षेत्र के ग्राम कुजापी का रहने वाला राजा कुमार, पिता राजेंद्र दास है।
गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में मंगलवार को दोपहर 2 बजे एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज संध्या वक्त बालू के अवैध खनन में संलिप्त एक अदद जेसीबी, दो अदद ट्रकटर के अलावा एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
गया/शेरघाटी। अपराधिक घटना के अंजाम देने के मक्सद से इकट्ठा हुए अपराधियों के एक गिरोह के तीन सदस्य को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा एएसपी शेरघाटी शौलेन्द्र सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर की है।
गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम ने पर्चा भरा है। मंगलवार की दोपहर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। बेलागंज में विकास हो यही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेलागंज विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद और जन सुराज के संयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर बेलागंज थाना में केस दर्ज किया गया।
Oct 23 2024, 21:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
113.5k