सुबह उठने पर माँ गंगा का दर्शन मिलना स्वर्ग के समान है :राजेश तिवारी
कृष्ण राज सिंह
प्रयागराज।सुबह उठने पर माँ गंगा का दर्शन मिलना स्वर्ग के समान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश द्विवेदी एवं हर्ष द्विवेदी से उनके निज निवास जेरा मेजा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं।
जिला मंत्री माँ बाराही के दर्शन हेतु दिघिया मांडा पधारे थे और इसी दरमियान जेरा पहुँचने पर आपसी सम्भ्रांत जनों की औपचारिक मुलाकात हुई।मेजा का ग्राम पंचायत जेरा माँ गंगा के किनारे बसा हुआ है एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी के मकान से माँ गंगा का साक्षात दर्शन होता है।माँ गंगा का दर्शन पाने पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुबह उठने पर माँ का दर्शन मिलना स्वर्ग के समान है क्योंकि माँ गंगा पतित पावनी हैं एवं माँ गंगा का जल जिस स्थान पर पड़ जाता है वह स्थान शुद्ध एवं पवित्र हो जाता है।
जिला मंत्री ने बतलाया कि वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश द्विवेदी माँ गंगा के अनन्य भक्तों में से एक हैं एवं सच्चाई एवं न्यायगामिता इनके मूल आभूषण हैं।सच को कहने में वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी तनिक भी हिचकते नही।दया,प्रेम एवं परोपकार इनके जीवन में चार चाँद लगाते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि समाजसेवी हर्ष द्विवेदी भी कहीं कम नहीं सभी के सुख दुःख में पहुँचना एवं सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए न्याय के साथ खड़े रहना ही इनका प्रमुख जीवन है।वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी का परिवार सम्भ्रांत परिवार में से एक गिना जाता है और इनके घर की संस्कृति एवं संस्कार अद्वितीय है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि माँ गंगा के शरण में पड़ा शरणार्थी कभी भूखा नंगा नही रहता,जिस पर कृपा रहे माँ गंगा की वह मुक्ति से कभी वंचित नही रहता।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,नवयुवक पत्रकार देवेश पाण्डेय,नवयुवक पत्रकार विजय शुक्ला एवं समाजसेवी राममनु बिंद सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Oct 23 2024, 17:10