Bhopal News : दुष्यंत के आंगन में महकेंगे गीत गजल, युवा कवि शायर दिखाएंगे फन, जानें क्या है प्रोग्राम
भोपाल। साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों से आबाद रहने वाला दुष्यंत संग्रहालय बुधवारी अक्टूबर को एक नई तहरीर लिखने वाला है। युवा और बुजुर्गों की जुगलबंदी, कवियों और शायरों का साझा मंच और सिपाहियों से लेकर साहित्य सैनिकों तक की मौजूदगी एक मंच पर होने वाली है। संस्था
ब जोक यह सुहानी महफिल सजाने वाली है।
सांस्कृतिक संस्था ब =जोक बुधवार शाम को राजधानी के दुष्यंत संग्रहालय में एक यादगार महफिल सजाने वाली है। इस मुशायरा और कवि सम्मेलन का केंद्र बिंदु नए और युवा शायर एवं कवि रखे गए हैं। कार्यक्रम के संयोजक शशांक त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम शाम साढ़े पांच बजे अपनी रौनक बिखेरना शुरू करेगा। श्रोताओं का काव्य मन तृप्त होने तक यहां गजलों और कविताओं की गंगोत्री बहती रहेगी। त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय शायर डॉ अंजुम बाराबंकवी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में डॉ रज़ा एस दुर्रानी भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे।
युवा और बुजुर्गों की जुगलबंदी
संस्था अध्यक्ष डॉ एके अनवर ने बताया कि अदब की यह महफिल नए आयाम स्थापित करने की कोशिश के साथ की जा रही। इस बात पर पूरा यकीन किया जा सकता है कि राजधानी से यह नई तहरीर जरूर लिखी जाएगी। इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में कर्नल मनीष बहुगुणा, प्रदीप वैश्य, शिक्षा विश्वकर्मा, औरंगजेब आलम, मोहम्मद इंसाफ, शोएब अली खान, सैयद इनायत अब्बास, आदित्य जैन, शशांक त्यागी, लोकेश गुलयानी, कुलदीप कनौजिया, Lt Cdr दीपिका सिंह, इमरान खान, डॉ एके अनवर आदि अपने कलाम से महफिल रौशन करेंगे।
Oct 23 2024, 13:33