नवादा :- पैक्स चुनाव-2024 को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में पैक्स चुनाव - 2024 को लेकर आवश्यक बैठक हुई!
जिलाधिकारी ने सहकारिता पदाधिकारी से आगामी पैक्स चुनाव-2024 के बारे में फिडबैक प्राप्त किये एवं जल्द कोषांग गठित करने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पैक्स चुनाव-2024 की प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु सारी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर पूरी पारदर्शिता और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बूथवार मतदाताओं की सूची तैयार कर लेंगे।
पैक्स चुनाव-2024 के लिए एआरओ की नियुक्ति, मतदान केन्द्रों, मतपेटिका कोषांग, प्रशिक्षण, काउंटिक स्थल, क्रय समिति का गठन, बजट, निर्वाचन की प्रक्रिया आदि के बारे बृहत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि पैक्स चुनाव-2024 पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना है। कही भी यदि दिक्कतें आती है तो हमें अवश्य बतायें। उन्होंने प्रखंडवार मतदान केन्द्र, मतदाताओं की सूची एवं भवनों के बारे में फिडबैक लिया।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, गोपनीय प्रभारी नवादा, सहायक डीएफओ, डीसीएलआर रजौली/नवादा, जिला सहकारिता पदाधिकारी नवादा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Oct 22 2024, 18:46