पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट डॉ आनंद कुमार के साथ कई गणमान्य लोग जेडीयू में हुए शामिल
* पटना
: जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेडीयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री श्रवन कुमार, मंत्री शीला मंडल, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ आनंद कुमार ( एडवोकेट पटना हाई कोर्ट ) के साथ महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक बीना मानवी हजारों कार्यकर्ता के साथ जदयू में हुई शामिल हुई। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी को सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर संजय झा ने कहा कि वैशय समाज के लोगों ने पाटी मे आस्था रखते हुए पाटी की सदस्यता ग्रहण की है उन सभी का पार्टी में स्वागत है। उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी। लोकसभा चुनाव में पटना से लेकर दिल्ली तक बहुत लोगों ने हमारे पार्टी हमारे नेता के बारे में मान लिया था कि उनके आगे कुछ भविष्य नहीं है, लेकिन नीतीश कुमार के बिना ना बिहार चलने वाला है ना देश चलने वाला है। कहा कि लोगों की आस्था नीतीश कुमार के साथ हैं। जिस तरह से लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन एक साथ लड़ी थी उसी तरह 2025 का चुनाव भी एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
Oct 21 2024, 16:15