/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz हाथों में पूजा की थाली, आई रात सुहागों वाली.. करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र की कामना, जिले में महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत kk
हाथों में पूजा की थाली, आई रात सुहागों वाली.. करवाचौथ पर सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र की कामना, जिले में महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत
जिले के झुमरीतिलैया, कोडरमा, डोमचांच और अन्य इलाकों में रविवार को करवाचौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व पर विवाहित महिलाओं ने अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा और देर शाम चांद देखकर व्रत संपन्न किया। करवाचौथ का त्योहार राजस्थानी और पंजाबी समाज की महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, जहां परंपरागत रीति-रिवाजों और सजने-संवरने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। दिनभर उपवास, शाम को चांद का इंतजार जिले के विभिन्न इलाकों में करवाचौथ के दिन महिलाएं सुबह से ही सोलह श्रृंगार कर व्रत के लिए तैयार हो गईं। इस पर्व की खासियत यह है कि महिलाएं दिनभर जल ग्रहण नहीं करतीं और चांद निकलने के बाद ही व्रत तोड़ती हैं। शाम को पूजा की थाली सजाकर और पारंपरिक गीत गुनगुनाते हुए महिलाओं ने चांद का इंतजार किया। "दीपक मेरा सुहाग का जलता रहे" और "आयी रात सुहागों वाली" जैसे गीतों के साथ माहौल बेहद भावुक और श्रद्धामय हो गया। गुरुद्वारा रोड पर एकत्रित हुईं महिलाएं, की पूजा-अर्चना झुमरीतिलैया के गुरुद्वारा रोड स्थित दर्शन सिंह मखिजा और सरबजीत छाबड़ा के आवास पर कई महिलाएं एकत्रित हुईं और सामूहिक रूप से करवाचौथ की पूजा की। इस दौरान सुनीता छाबड़ा, प्रीती छाबड़ा, शालू कौर, सिम्मी छाबड़ा, सुरेंद्र छाबड़ा, रश्मि छाबड़ा, ज्योति मुटनेजा, सुनीता सलूजा, रीता सलूजा, हिना सलूजा, और अन्य महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न की। पूजा के बाद सभी महिलाएं चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करती नजर आईं। चांद निकलने के बाद महिलाओं ने चलनी से चांद का दीदार किया और फिर अपने पति की आरती उतारी। दीवान गार्डेन में भी सामूहिक पूजा झुमरीतिलैया के दीवान गार्डेन में भी महिलाओं का एक समूह संध्या में एकत्रित हुआ और सामूहिक रूप से करवाचौथ की पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद महिलाओं ने फल, मिठाई और अन्य सामग्री ब्राह्मणों को दान की। चांद के निकलने के बाद सभी महिलाएं अपने-अपने पति के साथ व्रत तोड़ने की प्रक्रिया में जुट गईं। चलनी से पहले चांद और फिर पति का दीदार किया गया। उसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत का समापन किया गया। कथा-वाचक ने बताया करवाचौथ का महत्व पूजा के दौरान कथावाचक ने महिलाओं को करवाचौथ के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, जहां वे अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए उपवास करती हैं। करवाचौथ व्रत को लेकर महिलाओं में खास उत्साह होता है और वे कई दिनों पहले से इसकी तैयारी में जुट जाती हैं। करवाचौथ का यह पर्व न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह पति-पत्नी के रिश्ते की मधुर मिलन और परंपराओं का संजोग करवाचौथ के दिन जिलेभर में महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा और सोलह श्रृंगार कर पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना की। सजी-धजी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हुईं नजर आईं। करवाचौथ का यह पर्व भारतीय संस्कृति और परंपराओं का सुंदर उदाहरण है, जहां रिश्तों का बंधन और मजबूत होता है।गणेश सूद-संजय सूद के आवास पर रश्मि सूद, दिशा छाबड़ा, अंजलि सूद, रिम्पा सिंह, कंचन रानी, पूजा अरोरा, रूना चावला, मिली सलूजा, प्राची सलूजा, पूनम आजमानी, सीमा छाबड़ा, कुसुम छाबड़ा, रीत केशरी, उषा रानी मौजूद थी पर्व के माध्यम से मजबूत होते हैं रिश्ते करवाचौथ का पर्व न केवल धार्मिक परंपरा से जुड़ा है, बल्कि यह पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास को और अधिक गहरा करता है। महिलाएं अपने जीवन साथी के साथ मिलकर यह त्योहार मनाती हैं, और एक-दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्रेम को मजबूत करती हैं। इस त्योहार में परंपरा, प्रेम और समर्पण का अनूठा संगम देखा गया, जो भारतीय समाज की सुदृढ़ नींव का हिस्सा है। जिले के कई स्थानों पर करवाचौथ की धूम देखने को मिली। महिलाएं चांद के दीदार के बाद अपने पति की पूजा कर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करती नजर आईं। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और पर्व की रौनक में चार चांद लगाए।
कोडरमा विधानसभा में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नीरा यादव जी को बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और जोश चरम पर देखा गया
कोडरमा विधानसभा में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नीरा यादव जी को बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उमंग और जोश चरम पर देखा गया और हजारों लोगों ने आज उनको फूलों का गुलदस्ता और माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत शिव वाटिका में किया ! भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने की खुशी में आज झुमरी तिलैया के शिव वाटिका में आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम रखा गया था l आयोजित आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम में डॉक्टर नीरा यादव जी ने कहा कि यह ठग बंधन और गठबंधन की सरकार को इस बार कोडरमा की जनता के साथ-साथ पूरे झारखंड से इनका सफायl हो जाएगा l आयोजित संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और सभी ने कोडरमा की प्रत्याशी नीरा यादव को आशीर्वाद के साथ दोनों हाथ उठाकर सहयोग और इस चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने का भरोसा जताया l
जिला स्तरीय गतका प्रतियोगिता में रमेश प्रसाद यादव ग्लोबल स्कूल विजेता और ग्रिजली विद्यालय बना उप विजेता, ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल नें तृतीय स्थान प
ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम में आयोजित तृतीय कोडरमा जिला स्तरीय गतका प्रतियोगिता में रमेश प्रसाद यादव ग्लोबल स्कूल 277 अंक लाकर बना विजेता ओर ग्रिजली विद्यालय 256 अंक लाकर उप विजेता रहा, वही तृतीय स्थान पर ग्रिजली पब्लिक स्कूल और चौथे स्थान पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल रहा। अथक परिश्रम और पहले से बेहतर करने की प्रबल इच्छाशक्ति के दम पर जिला के प्रतिभाशाली गतकाबाजों ने अपने अपने आयु वर्ग में स्वर्ण रजत और कांस्य पदक पर कब्जा कर जीत का परचम लहराया। प्रतियोगिता में कुल 12 विद्यालयों व 01 महाविद्यालय के लगभग 210 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें रमेश प्रसाद यादव ग्लोबल स्कूल और ग्रिजली विद्यालय ने सर्वाधिक अंक हासिल किए और प्रतियोगिता पर अपना दबदबा बना लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रजलित कर झारखंड गतका संघ के महासविच प्रिंस मिश्रा, विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता प्राचार्य अंजना कुमारी ने संयुक्त रूप से किया l प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के निर्देशक मनीष कपिशमे, अविनाश सेठ, ग्रिजली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नीरजा, रानी पांडेय अध्यक्ष झारखंड लगोरी संघ को प्रतियोगिता का प्रतीक चिन्ह देकर और अंग वस्त्र ओढ़ा कर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता और महासचिव प्रिंस मिश्रा ने स्वागत कियाl विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया l प्रतियोगिता में रेफरी का भूमिका अविनाश कुमार कौशल कुमार खुशी सिंह अमित कुमार मिथिलेश कुमार राहुल सम्राट अंशु राज सलोनी कुमारी साक्षी कुमारी ने निभाया l विद्यालय की प्राचार्या अंजना सिंह ने इस उत्कृष्ट कामयाबी पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ मनीष कपिशमे सीईओ प्रकाश गुप्ता ने इस अभूतपूर्व सफलता पर कोडरमा गतका संघ को बधाई दी। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को 27 अक्टूबर को श्री दास इंटरनेशनल स्कूल बरही में आयोजित राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चयनित किया गया है l
आपके लिए मंहगा हुआ सुबह का नाश्ता, ब्रेड की कीमतों में हुआ इज़ाफ़ा आटा, मैदा चीनी, रिफाइन की कीमतों में 20-40 फीसदी भारी तेजी
विधानसभा चुनाव की घोषणा की बाद चाय और कॉफी की चुश्कि के बीच लोग प्रत्याशियों की नामों की चर्चा कर रहें है और इसी बीच आपलोगों के लिए सुबह का नाश्ता ब्रेड की कीमतों में आई उछाल सोचने पर विवश कर रही है।इधर ब्रेड चौप 8 रुपये में बिकते थे,अब उसकी कीमत 10 रुपये करने की तैयारी ठेला-खोमचा और होटल वाले कर रहें है।साथ ही नए आलू जो 60 रुपये प्रति किलो और लाल और सफेद आलू 35-40 रुपये में बिक रहे है।कई जगह समौसा और आलू से जुड़ी व्यंजन की मूल्य वृद्धि हो गयी है। यहां यह भी बताना भी जरूरी है कि आलू जन जन तक और मध्यम वर्ग परिवार के लिए मुख्य आहार है इसे बहुउद्देश्यीय शब्जी के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में ब्रेड के रेट बढ़ने से सैंडविच जिसमे टमाटर, खीरा आदि भी लगते हैं और टमाटर के भाव भी 80 रुपये किलो तथा अन्य साब्जियां भी काफी मंहगी है।ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार शब्जी खरीदने में मात्रा में भारी कटौती कर रहें है। आटा,मैदा, रिफाइन,चीनी की कीमत 20-40 फीसदी तक भारी तेजी आई है, जिस वजह से ब्रेड की कीमत 15-20 प्रतिशत तक बढ़ गया है।सुबह का नाश्ता अब मंहगा हो गया है।ब्रेड आज के दौर में घर घर की भागमभाग लाइफ स्टाइल की मुख्य जरूरत है और सुबह के ब्रेकफास्ट की मुख्य आहार है। एक दुकानदार ने बताया कि ब्रेड की कीमत बढ़ने के बाद 2-3 दिनों की बिक्री में गिरावट आई है।ठेला खोमचे वाले भी ब्रेड कम ले रहे है। उन्होंने बताया कि 200 ग्राम का ब्रेड जो 20 रुपये में बिकता था, वो 23 रुपया,400 ग्राम का ब्रेड-40 के बजाय अब 45 और 800 ग्राम ब्रेड 70 के बजाय 80 र,फ्रूटी ब्रेड 25 से बढ़कर अब 30 रुपया हो गया है।जबकि आटा का ब्रेड की कीमत 50 की जगह 55 रुपये हो गया है। बहरहाल,मंहगाई गृहणियों के किचन का स्वाद और बजट दोनो पर प्रभाव डाल दिया है और महिलाएं किचन में गुनागुना रही है..... मंहगाई डायन..मार जात है।
तेजस्वी यादव का कोडरमा में राजद ने किया स्वागत,रांची जाने के दौरान कोडरमा से गुजरे तेजस्वी, कार्यकर्ताओ का किया हाँथ जोड़ अभिवादन
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव सड़क मार्ग से कोडरमा पहुंचे।तेजस्वी प्रसाद यादव जमुई से सड़क मार्ग से इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने रांची जा रहे थे। हालांकि पहले जमुई से गिरिडीह होते हुए कोडरमा आने का कार्यक्रम था। वहीं राजद कार्यकर्ता बरियारडीह में स्वागत करने को लेकर जुट रहे थे।लेकिन कार्यक्रम में दोपहर में बदलाव हो गया, जिसके कारण तेजस्वी यादव का काफिला रजौली होते हुए कोडरमा पहुंचा। कोडरमा में पंजाब होटल के समीप राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव, प्रदेश महासचिव डॉ जावेद अख्तर, राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव,सरफराज नवाज, मनोज रजक,संजय दास,महेश यादव के नेतृत्व में तेजस्वी यादव का स्वागत किया। वहीं महेंद्र यादव,विजय यादव,संजय दास के नेतृत्व में झुमरी में स्वागत किया गया।जबकि महाराणा प्रताप चौक के समीप महिला जिलाध्यक्ष अमरजीत कौर, घनश्याम तुरी,मनोज कुमार यादव, चरनजीत सिंह,धीरज यादव समेत राजद कार्यकर्ताओ ने स्वागत अभिनंदन किया।हालांकि इस दौरान तेजस्वी यादव कार में बैठे बैठे ही हाँथ जोड़कर कार्यकर्ताओ और नेताओं को अभिनंदन किया और सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गए। मौके पर भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद है।
कोडरमा विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं किया पर्चा दाखिल
कोडरमा विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं किया पर्चा दाखिल। चार लोगों ने खरीदे नामांकन प्रपत्र इनमें झुमरी तिलैया के रांची पटना रोड निवासी पवन भगत ,नवादा बस्ती निवासी योगेंद्र कुमार पंडित एवं वीरेंद्र कुमार वर्मा के अलावा वर्तमान में जिला परिषद सदस्य कोडरमा थाना अंतर्गत चन्द्रोडीह निवासी महेंद्र प्रसाद यादव के नाम शामिल हैं। जिप सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव पहली बार चुनाव मैदान में भाग्य अजमाने जा रहे हैं।। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर योगेंद्र प्रसाद पंडित दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं पवन भगत की ओर से खरीदे गए नाम निर्देशन पत्र के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह खुद के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदी है या राजद प्रत्याशी के लिए। वही वीरेंद्र प्रसाद वर्मा के भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने की बात कही गई है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शरद पूर्णिमा कार्यक्रम और महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न

झुमरी तिलैया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को शरद पूर्णिमा और महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने शरद पूर्णिमा के महत्व को समझाते हुए खीर का प्रसाद वितरित किया और महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर भारत माता, डॉ. हेडगेवार, गुरुजी, और महर्षि वाल्मीकि के चित्रों की पूजा-अर्चना से हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह संजय कुमार ने इस अवसर पर अपने बौद्धिक संबोधन में महर्षि वाल्मीकि के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि को आदि कवि कहा जाता है, जिन्होंने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना की। इस महाकाव्य में राजनीति, दर्शन, नैतिकता, शासन कुशलता और मनोविज्ञान का विस्तृत विवरण मिलता है। यह दर्शाता है कि महर्षि वाल्मीकि विविध विषयों के प्रकांड विद्वान थे। प्रांत कार्यवाह ने यह भी बताया कि महर्षि वाल्मीकि के रामायण में दिए गए खगोलीय विवरणों को आधुनिक विज्ञान ने भी सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि गुरुकुल परंपरा के पहले कुलपति माने जाते हैं, जिनका आश्रम तमसा नदी के किनारे स्थित था, जहां वेदों और अन्य विषयों की शिक्षा दी जाती थी। चेन्नई के पास तिरुवनमीयुर में स्थित महर्षि वाल्मीकि का 1300 वर्ष पुराना मंदिर है, जहाँ महर्षि ने रामायण की रचना के बाद कुछ समय तक विश्राम किया था। महर्षि वाल्मीकि का प्राकट्य दिवस अश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, जिसे वाल्मीकि जयंती के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। शरद पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रांत कार्यवाह ने बताया कि इस दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं के साथ आकाश में चमकता है। शरद पूर्णिमा को चंद्रमा से अमृत वर्षा होने की मान्यता है, इसलिए इस दिन खीर बनाकर खुले आसमान के नीचे रखने की परंपरा है। यह खीर अमृत समान मानी जाती है और इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। कई लोग इस दिन सूई में धागा पिरोने का कार्य भी करते हैं, जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है। कार्यक्रम में संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर भी चर्चा हुई। प्रांत कार्यवाह ने बताया कि संघ इस महत्वपूर्ण वर्ष में सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य जैसे समाज में पंच परिवर्तन पर काम कर रहा है, जो समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में संजय कुमार का परिचय सुनील रजक ने कराया, जबकि मुख्य शिक्षक विशाल कुमार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं। इस अवसर पर सामूहिक गीत राजेंद्र मिस्टकार ने प्रस्तुत किया, अमृत वचन अमित कुमार ने दिया, और एकल गीत मुरली सिंह ने गाया। ध्वज प्रणाम सिद्धि प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर संचालक रामावतार केशरी, सह संचालक डॉ. आर.के. दीपक, प्रिंस राणा, रवि कुमार, विजय राणा, सतीश सिंह, नीरज सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, सुरेश प्रसाद, अजय वर्मा, नारायण सिंह, डॉ. अजय पाठक, रमेश सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. संदेश कुमार गुप्ता, लाला बहादुर चौधरी, मनोज चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी.एड. सत्र 2022- 24 के प्रशिक्षुओं को विदाई दी गई
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बी. एड. सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं के शैक्षिक सत्र समापन के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं द्वारा बी.एड. सत्र 2022- 24 के प्रशिक्षुओं को तिलक लगा कर एवं गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर *महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं को उनके कड़ी मेहनत एवं उनके कार्यों के प्रति तत्परता वो समर्पण की सराहना की साथ है उनके सफ़ल एवं प्रकाशमय भविष्य की कामना की।* कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।* महाविद्यालय द्वारा प्रशिक्षुओं एवं गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ के ग्रामीणों के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गोद लिए गांव इंदरवाटांड़ के बच्चों एवं समस्त ग्रामीणों हेतु कपड़े, खाद्य पदार्थ एवं बच्चे हेतु पठन पाठन सामाग्री , नए वस्त्र और जूते उपलब्ध करवाए गए । कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2022- 24 एवं 2024 - 26 के सभी प्रशिक्षु सहित सभी सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान, डॉ पुजा कुमारी, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार साथ ही सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, रोहित कुमार, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक सौरभ शर्मा ने किया।
बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में विधान सभा चुनाव 2024 के संबंध में पोस्टर निर्माण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
आगामी विधान सभा चुनाव 2024 के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में आज एक पोस्टर निर्माण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे SVEEP (Systematic Voters' Education and Electoral Participation) अभियान के अंतर्गत रखा गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़ी उत्सुकता और उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं और छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के महत्व के बारे में जागरूक करना और चुनावों में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। पोस्टरों और पेंटिंग्स के माध्यम से छात्रों ने मतदान के महत्व, निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया, और लोकतंत्र की मजबूती जैसे विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के पीछे विद्यालय के निदेशक श्री ओम प्रकाश राय, प्रशासक सुनील कुमार, शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, इंद्रमणी कुमारी, शिक्षक विजय प्रकाश, और कला के शिक्षक कालिदास घोष आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी शिक्षकगण मौजूद थे और उन्होंने प्रतियोगिता की सराहना की।विद्यालय के निदेशक श्री ओप राय ने कहा की "विधान सभा चुनाव सिर्फ एक मतदान प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का अवसर भी है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों ने अपनी रचनात्मकता के जरिये चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला है।" प्रतियोगिता में छात्रों ने रंग-बिरंगे पोस्टर और आकर्षक पेंटिंग्स के माध्यम से यह संदेश दिया कि हर नागरिक का एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जजों के पैनल ने छात्रों की कलात्मकता और विषय की समझ की सराहना की। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों को कला के प्रति प्रेरित किया, बल्कि उन्हें आगामी चुनाव प्रक्रिया में अपनी जिम्मेदारी समझने का भी अवसर दिया।
भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, 2 दर्जन ट्रेनें कोहरे के कारण 1 दिसंबर 28 फरवरी तक किया गया रद्द
कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली अजमेर सियालदाह सप्ताह में 3 तीन रहेगी रद्द, कई ट्रेनों का परिचालन में की गई कमी झुमरीतिलैया। गुलाबी ठंड का एहसास अक्टूबर माह के पहले पाक्षिक से आम आवाम को होने लगा है। पंखे की रफ्तार धीमी हो गयी है और कई लोग गर्म पानी से स्नान की शुरुआत कर चुके हैं इधर भारतीय रेलवे ठंड में कोहरे और ठंड के वजह से पहिये जगड़ जाते हैं ऐसे में पूरे देश भर में 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित कराने के लिये एक दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक लगभग 2 दर्जन ट्रेनों को रद्द किया गया है तथा कुछ ट्रेनों का परिचालन में कमी की गई है। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 2 दिसम्बर से 26 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 4 दिसम्बर से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी। वहीं कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 12988 अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस 1 दिसम्बर से 28 फरवरी प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12987 सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी। इधर बताते चलें कि दिसम्बर में शादी-विवाह एवम बड़ा दिन और नए वर्ष की छुटियां मनाने कई लोग देश के विभिन्न राज्यों में जाते हैं ऐसे में उनके पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए दूसरी ट्रेनों को विकल्प के रूप में खोजना होगा यहाँ यह भी बताना जरूरी है कि रेलवे के द्वारा कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया जा सकता है और फेरे में कटौती की जाएगी रेलवे में दिल्ली, मुंम्बई तथा उत्तर भारत से आनेवाली कई ट्रेनें विलंब से कोडरमा पहुँचती है और वीवीआइपी राजधानी सहित कई ट्रेनें काफी विलंब होने के कारण एकाएक रद्द भी किया जाता है। ऐसे में यात्रियों को काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है।