*समिति कैंप का पुलिस अधीक्षक व एसडीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
*समिति की पहचान अपने कार्यों से, हमने विषम परिस्थितियों में सदस्यों का सहयोग देखा है :सोमेन वर्मा*
सुलतानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर मूर्ति विसर्जन के अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के कैंप का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला (आई ए एस), व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सामंत ने फीता काट कर किया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर विगत वर्षों की भांति उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर की बल्दीराय तहसील समिति के द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर अयोध्या मंडल प्रभारी /जिला सचिव/जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमन वर्मा उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में बताया कि समिति के द्वारा सामाजिक सुरक्षा का जो उत्तरदायित्व उठाया गया है ,वह बहुत ही सराहनीय है। समिति के सदस्यों को जहां भी जरूरत पड़ेगी पूरा सहयोग दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के द्वारा बताया गया समिति के उत्कृष्ट कार्यो से जो पहचान बनी है,वह बहुत ही सराहनीय है।आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए समिति के पदाधिकारी को सतर्क रहने का निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहां की समिति के सामाजिक उत्कृष्ट कार्यों से जनता को हमेशा सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है। वह बहुत ही सराहनीय है। जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह ने बल्दीराय के सभी पदाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए मंडल सहप्रभारी व तहसील सचिव बाल गोविन्द मौर्य द्वारा समिति के सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते अच्छे काम करने की हिदायत दी। पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। तहसील उपाध्यक्ष डॉ.समीम खान ने बताया कि यह समिति शासन प्रशासन के द्वारा संरक्षित संस्था है जिसकी मुख्य भूमिका में हमारे प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं। इस मौके पर समिति के जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन जिला मीडिया प्रभारी विनय सेन,आसिफ अंसारी,राजकुमार रामकरन साहू, डॉ समीम खान,मो.कफील खां तहसील सलाहकार, संजय यादव, राकेश, हरिराम मौर्य, धनपतगंज संजय यादव, पवन अग्रहरि,सतीश, रामावतार मौर्य, शिवप्रसाद मौर्य, आलोक श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, जुबैर अहमद, राजेश कुमार, कलीम खान, अरुण अग्रहरी, आलोक यादव, बजरंगी यादव, भोलानाथ मौर्य, राजकुमार यादव, अरुण मौर्य, मोहित मौर्य, कौशल मौर्य, सत्य प्रकाश, मनोरथ यादव, अनवर अहमद, राहुल दुबे, रंजीत कुमार, राजन अग्रहरि, खालिद रिजवान, विनोद कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार रमेश, महिला संयोजिका रामावती विश्वकर्मा, शांति, ललिता अग्रहरि, दुर्गेश नंदिनी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
Oct 18 2024, 12:04