*परिषदीय स्कूलों की न्याय पंचायत स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न*
*बी ई ओ सुधीर सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को माला पहना कर मेडल से नवाजा*
सुल्तानपुर,जिले के परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों का बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन। नौनिहालों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगो के मन मोह लिया। कुड़वार ब्लॉक के नरही और रवानिया पश्चिम में संकुल प्रभारी मोती खान और मुहम्मद अल्ताफ के संयोजन में न्याय पंचायत स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कुड़वार ब्लॉक अध्यक्ष/जिला प्रतियोगिता निजाम खान ने किया। नरही न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के परिणाम में प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रथम आर्यन सिंह द्वितीय हर्षित मिश्रा तृतीय महताब खान रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में प्रिंसी नरही प्रथम अंशिका रेवती द्वितीय, शिवानी तृतीय 100 मीटर प्राथमिक बालिका संवर्ग में जान्हवी प्रथम अंशू द्वितीय उम्मे आयत तृतीय स्थान प्राप्त किया।
100 मीटर प्राथमिक बालक संवर्ग में अंकित प्रथम ,आर्यन द्वितीय राजन तृतीय स्थान पर रहे। 200मीटर प्राथमिक बालक संवर्ग में मोनू प्रथम रियान द्वितीय हर्षित तृतीय स्थान पाए। 200मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग प्रिंसी प्रथम शिवानी द्वितीय कुमकुम तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ यूपीएस बालक संवर्ग में शैलेश प्रथम,सनी द्वितीय,शहीद तृतीय और बालिका संवर्ग में प्रियंका प्रथम दीपांशी द्वितीय अक्शा तृतीय स्थान पाई। सामूहिक खेल स्पर्धा कबड्डी प्राथमिक बालक संवर्ग में प्राथमिक विद्यालय नरही प्रथम प्राथमिक विद्यालय भाटी द्वितीय स्थान। प्राथमिक बालिका संवर्ग कबड्डी में पी एस नरही प्रथम पी एस पूरे रेवती द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यूपीएस बालिका वर्ग कबड्डी में जासरपुर प्रथम भाटी द्वितीय स्थान । खो- खो पी एस बालक वर्ग लंगड़ी प्रथम हाजीपट्टी द्वितीय। यूपीएस बालक वर्ग में भाटी प्रथम धारूपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किए। लम्बी कूद ,ऊंची कूद ,छक्का फेक,गोला थ्रो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि प्रस्तुत कर बच्चों ने मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध किया इत्यादि । शैलेश उर्फ शनी यादव यूपीएस जासरपुर बालक संवर्ग में 100और 400मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक झटकर बनाया दबदबा। खेल कूद प्रतियोगिता में निर्णायक मुहम्मद मुज्तबा अंसारी,फूल चंद,प्रदीप यादव,राजमणि उपाध्याय,विपिन, देवेंद्र प्रमोद ,अशरफ मोईद हरिकेश सिंह,आदि रहे। कुड़वार ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने दोनों न्याय पंचायत खेल कूद प्रतियोगिता में पहुंच कर बच्चों से परिचय प्राप्त किया बच्चों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा परिषदीय स्कूलों के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं यदि बच्चों को सही मार्गदर्शन और नियमित अभ्यास कराया जाए तो उत्कृष्ट प्रदर्शन निश्चित रूप से करेगे। खेलकूद से जहां एक ओर एशियन ओलंपिक तक पहुंच कर घर परिवार देश का नाम रोशन सकते है वही दूसरी तरफ मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास भी होता है। जब शरीर स्वस्थ रहता है मन मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। खेल कूद प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक बालक और बालिका वर्ग में स्पर्धाओं में बच्चों ने उत्कृष प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को बी ई ओ सुधीर सिंह ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण रजत कांस्य पदक और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।इस मौक पर कुड़वार अध्यक्ष निजाम खान ,मंत्री बृजेश मिश्रा,ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद तिवारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह,महताब हुसैन,सुनील कन्नौजिया,सुधीर सिंह,शशांक सिंह,अनिल सिंह लोकेश सिंह, हरीशचंद्र यादव, मुजफ्फर कलीम खान,सुनील यादव अखिलेश यादव राम पल यादव,राम सुमरन विश्वकर्मा राशिद अहमद,आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विपुल शुक्ला ने किया।
Oct 17 2024, 05:10