इन्सान के विचार अच्छे रहे तो उसे प्रगति से कोई नहीं रोक सकता : राजेश तिवारी
कृष्ण राज सिंह
प्रयागराज।इन्सान के विचार अच्छे रहे तो उसे प्रगति से कोई नही रोक सकता यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने गुलाब जायका के प्रोपराइटर गुलाब जायसवाल से उनके निज रेस्टोरेन्ट गुलाब जायका श्रृंगवेरपुर हाइवे के नीचे सोरांव प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं रेस्टोरेन्ट प्रोपराइटर श्री जायसवाल के बीच बहुत ही घनिष्ठ मैत्रिक एवं पारिवारिक रिश्ते हैं और जिला मंत्री जब भी सोरांव एवं मऊआइमा की ओर निकलते हैं तो प्रोपराइटर श्री जायसवाल से बिना मिले आगे नही बढ़ते।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन्सान के विचार अच्छे रहे तो उसे प्रगति से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि अच्छे विचार मनुष्य को मानवता के गुणों से परिलक्षित करते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि गुलाब जायका प्रोपराइटर श्री जायसवाल निहायत ही ईमानदार एवं सत्य पथगामी हैं एवं दूसरों के दु:ख दर्द को अपना ही दु:ख दर्द समझकर उसके निवारण हेतु सतत प्रयासरत रहते हैं।जिला मंत्री ने अपने कावित्य तथ्य में कुछ यूँ भी कहा कि अपने जैसा ही दूसरों का दु:ख समझना ही इन्सानियत है, दया,प्रेम,सहानुभूति ही मानव का मानवियत है।प्रोपराइटर श्री जायसवाल के गुलाब जायका रिस्टोरेन्ट में सभी प्रकार के खाने पीने की वस्तुएं एकदम शुद्ध एवं ताजी उचित मूल्य पर श्री जायसवाल के कुशल नेतृत्व में प्राप्त होती हैं।
यदि कोई भी व्यक्ति एकबार इनके रेस्टोरेन्ट पर आ जाता है तो दुबारा जब भी इधर से गुजरता है तो निश्चित ही इनके रेस्टोरेन्ट में जलपान करके ही आगे बढ़ता है क्योंकि प्रोपराइटर श्री जायसवाल का कुशल व्यवहार एवं उचित दाम पर शुद्ध एवं ताजी खाने पीने की चीजें उसे यहां खींच लाती हैं।इस अवसर पर उपस्थिति वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि वास्तव में प्रोपराइटर श्री जायसवाल के रेस्टोरेन्ट में चाय पीने के बाद चाय की चुस्की का जायका बहुत ही लाजवाब था।जैसा रेस्टोरेन्ट का नाम है गुलाब जायका वैसे ही चाय का जायका था।यथा नामे तथा गुणे।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री की ही आज देन है जो ऐसे महान विभूति को देखने का अवसर प्राप्त हुआ।वास्तव में प्रोपराइटर श्री जायसवाल बहुत ही मृदुलभाषी एवं स्वावलम्बी के साथ साथ एक अच्छे नेक इन्सान जो सत्य एवं न्याय के पथगामी हैं।इस सौहार्दपूर्ण भेंटवार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Oct 15 2024, 19:44