/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz आस्था व उत्साह के साथ धूमधाम से निकली भरत मिलाप की शोभायात्रा Sambhal
आस्था व उत्साह के साथ धूमधाम से निकली भरत मिलाप की शोभायात्रा

सम्भल। श्री रामलीला कमेटी सम्भल के तत्वाधान में भरत मिलाप की शोभायात्रा आस्था व उत्साह के साथ धूमधाम से निकाली गई। वनवास पूर्ण कर अयोध्या वापस आने पर भगवान राम और भ्राता भरत के मिलाप का दर्शन कर भक्तों के आंखों से खुशी की अश्रु धारा फूट पडी। प्रभु की जयद्योष से समस्त वातावरण गुंजयामन हो उठा और चारों दिशाओं से पुष्प वर्षा होने लगी।

भगवान गणेश और राम दरबार का विध‌िवत पूजन कर नखासा में मुरारीलाल की फड से भरत मिलाप की शोभायात्रा का शुभारम्भ क‌िया गया। इसके साथ ही शोभायात्रा नखासा चौराहा से मौहल्ला ठेर सर्राफा बाजार घंटाघर चौराहा टंडन तिराहा से कोतवाली मार्ग होते हुए पुरानी तहसील के निकट भरत मिलाप स्थल पर पहुंची।

जबकि दूसरी तरफ भरत के साथ अयोध्यावासी यात्रा करते हुए यहां पहुंचे। इसके बाद भगवान राम का उनके अनुज भरत से मिलाप हुआ। राम लक्ष्मण भरत शत्रुधन एक-दूसरे से भावपूर्ण अंदाज में गले मिले। प्रभु राम और भरत का मिलन देखकर श्रद्घालुओं की आंखें भी नम हो गई और उनकी आंखों से खुश‌ियों के आंसू की धारायें प्रवाहित होने लगी। राम-भरत मिलाप होते ही चारों दिशा से पुष्पों की वर्षा होने लगी व प्रभु के जयद्योष से समस्त वातावरण गूंज उठा।

शोभायात्रा में भगवान गणेश श्री कृष्ण गंगा मैया श्री राम दरबार की भव्य झांकियां के साथ कई अखाड़ा सभी के आकर्षण व आस्था केन्द्र रहं। इस दौरान सुरक्षा के दृष्ट‌ि से भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।

संभल तराई किसान यूनियन ने किया थाना इंचार्ज का स्वागत

जिला संभल में हुए थाना प्रभारियों के फ़ेयरबदल में थाना हजरत नगर गढ़ी के नए थाना इंचार्ज का पद संभालने के बाद तराई किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सम्भल मोहम्मद नदीम खान ने थाना प्रभारी हजरत नगर गाढ़ी मोहित कुमार काजला से मुलाकात की और उनका स्वागत किया।

तराई किसान यूनियन अच्छे अधिकारी का सम्मान करती है। और तराई किसान यूनियन आशा करती है की थाना प्रभारी निष्पक्ष तरीके से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम खान के साथ मौजूद रहे नवाब खान रजा खान कलीम खान मेहदी हसन बाबु खा प्रधान इब्राहिम खान खालिद खान ताहिर खान इस्राइल मास्टर फैसल सैफी शाकिब खान आदि लोग मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

संभल । एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में स्वयं सेविका आकांक्षा सिंह ने प्रथम स्थान स्वयंसेविका रिया ने द्वितीय स्थान एवं स्वयं सेविका मुस्कान फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह डॉ फहीम अहमद एवं डॉ रियाज अनवर ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहे।

गौरी शीत ग्रह में किसानों का रखा हुआ आलू का बीज 70% तक डैमेज

संभल । गौरी शीत ग्रह चंदौसी रोड संभल में किसानों का रखा हुआ आलू का बीज 70% तक डैमेज हो चुका है पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी ने किसानों की समस्या सुनकर जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव को बुलाकर कोल्ड स्टोर का निरीक्षण किया जिसमें किसानों का बीज खराब स्थिति में पाया गया चौधरी संजीव गांधी ने जिला उद्यान विभाग अधिकारी की मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों को मुफ्त में बीज उपलब्ध कराया जाए या बीज का मुआवजा दिलाया जाए बीज जमने की स्थिति में नहीं है किसानों को भारी नुकसान है।

जिससे किसान आलू की बुवाई करने में असमर्थ हैं किसानों की आलू बोने की इच्छा पर शीत गृह स्वामी ने पानी फेर दिया है गत वर्ष भी किसानों का आलू खराब हो गया था प्रशासन ने गत वर्ष शीत ग्रह को ज्यादा किराया वसूलने तथा खराब आलू होने पर सील कर दिया था उसके बावजूद भी किसानों का आलू प्रशासन ने शीत गृह स्वामी को रखने दिया जिसका हरजाना किसानों को भुगतना पड़ा है भारतीय किसान यूनियन असली के बैनर तले कल किसान उप जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा की मांग करेंगे।

संभल अज्ञात चोरो ने दीवार काटकर लगभग एक लाख की चोरी को दिया अंजाम

संभल थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र गांव गढी में सुखराम पिता पूरन सिंह निवासी गांव गढ़ी के यहां पर रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से जंगल की साइड से दीवार काटकर चोरी को अंजाम दिया जिसमें 50 लीटर मेंथा का तेल व 9500 नगदी एक गले की चांदी की हसली और खाली बैक मोबाइल के डिब्बे खुले मैदान में छोड़कर अज्ञात चोर फरार हो गए मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया कि हम कार्रवाई करेंगे ।

भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

संभल में सक्रिय सदस्यता बनाने को लेकर आवश्यक बैठक संपन्न हुई कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया बैठक की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने रखी उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान हमारी पार्टी का महत्वपूर्ण अभियान है हमारे सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण अभियान के तन मन से लगे हुए है ओर पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार सदस्य बनाए जा रहे है कल सदस्यता अभियान का अंतिम दिन है सभी को कल सदस्यता में लगे रहना है ।

जिला प्रभारी हेमंत राजपूत जी ने कहा कि सदस्यता अभियान की सफलता के बाद 16 तारीख से सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे इसके लिए जिन्होंने सदस्यता अभियान में अपने सदस्यों की संख्या पूर्ण कि होगी उन्हें ही पार्टी द्वारा सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा जिस कार्यकर्ता के सदस्य रह गए हैं वह और सदस्य बनाकर अपनी सदस्यता को पूर्ण कर ले तभी आगे सक्रिय सदस्य बन पाएंगे कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने की कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गुलाब देवी जी अजित उर्फ राजू यादव पूर्व विधायक भीष्म शर्मा जी गुलफाम सिंह यादव जी मंजू दिलेर जी राजेश शंकर राजू इमरान तुर्की कमलमकुमार कमल,योगेंद्र त्यागी जी विरलेश यादव जी अंजू चोधरी जी हर्ष वार्ष्णेय सुधीर मेहरोत्रा सतीश अरोरा मनोज कठेरिया अंकित जैन प्रभात शर्मा जयप्रकाश जी मुकुल रस्तौगी शिखर गोयल सौरभ गुप्ता दानिश अली वंदना इंदु रानी दिवाकर मंडल अध्यक्षों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

बाल अपराध की रोकथाम के लिए ग्रामीण जनता व स्कूली बच्चों को किया गया जागरूक

संभलः बाल अपराधों के प्रति आम आदमी को जागरूक करने के लिए एक्सेस टू जस्टिस मुहीम के तहत प्रयत्न संस्था सम्भल ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गोद लिए 50 गाँवों में जाकर लोगों को बाल अपराधों के बारे में जैसे कि बाल विवाह बाल तस्करी एवं बाल मजदूरी जैसे अपराधों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और अपने आस पास हो रहे ऐसे किसी भी अपराध कि सूचना के लिए संबंधित नंबरों कि जानकारी दी जा रही है

। जिसके तहत सोमवार को गौरीशंकर चौधरी के निर्देशन में फील्ड कोर्डिनेटर फरज़ंद अली एवं शिराज अहमद ने गांव मीठौली में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जहां स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ गाँवो के लोगों को समझाया गया एवं पम्पलेट बांटे गए। स्क्ूली बच्चों के अलावा ग्रामीण जनता को बाल विवाह, बाल तस्करी एवं अन्य बाल अपराधों को रोकने के लिए विस्तार से बताया गया तथा जागरूकता रैली का आयोजन गांव मे करते हुए सरकार से मदद पाने वाले हेल्पलाईन नम्बरो के बारे मे समझाया

संभल भाकियू BRSS ने तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन समस्याओं के निस्तारण को लेकर गरजे कार्यकर्ता

संभल । भारतीय किसान यूनियन BRSS द्वारा ए डी एम कार्यालय परिसर संभल में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने एवं संचालन मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक ने किया

पंचायत में बोलते हुए जिलाध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक भ्रष्टाचार के कारण जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है वही संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि जिले की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखाओं के द्वारा क्रेडिट कार्ड पर अन्य बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज वसूला जा रहा है किसानो की खतौनी में उनके हिस्सों को दर्ज करने में की गई कमियां दूर होनी चाहिए प्रदेश भर में इसके लिए गांव गांव अभियान चलाया जाए अन्य वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जल मिशन योजना में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए विद्युत विभाग में कोई भी काम बिना लेनदेन के नहीं होता है आधे से ज्यादा मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार संभल को सोपा।

पंचायत में पहुंचे विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण कर दिया गया एवं अन्य समस्याओं के जल्द निस्तारण की बात कही।

जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी जिला महामंत्री अनमोल कुमार जिला कानूनी सलाहकार एड. ललित गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष पंवासा प्रवेन्दर यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष नितिन कुमार जिला अध्यक्ष अमरोहा दीपक गुर्जर जिला अध्यक्ष अमरोहा चिकित्सा डॉक्टर योगेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष अमरोहा सोनू कुमार मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी नकुल डागर जिला संगठन मंत्री तहसील अध्यक्ष अशोक फौजी सुभाष चहल सत्येंद्र चौधरी सेवक सैनी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रैली के द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई

जनपद संभल की चंदौसी के एन.के.बी.एम.जी. महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़(2 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024) के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी संदेश देने हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्या जी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस रैली के द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्राओं ने लोगों को बताया कि सुरक्षित वाहन चलाना हमारा कर्तव्य है वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग चालक एवं पीछे बैठने वाले दोनों को करना चाहिए और कार आदि चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें ताकि अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी बचाया जा सके।

छात्राओं ने रैली के माध्यम से जनमानस को जागरुक करते हुए नारे लगाए की 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा', 'हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ' 'सीट बेल्ट का प्रयोग है जरूरी' आदि। रैली महाविद्यालय से होते हुए मालवीय चौक, फव्वारा चौक, गौशाला रोड आदि से होते हुए वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली में महाविद्यालय की लगभग 108 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रैली को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शीतल, डॉ. प्रियंका, सुश्री सोनम, सुश्री साक्षी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती सीता का सहयोग रहा।

अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद, एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे

जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद, एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

 जनपद संभल की चंदौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गावँ अकबरपुर में अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही बनियाठेर थाना प्रभारी मोहित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी ।

जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक लैब की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे घटना के विषय में जानकारी हासिल की।

इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने बताया कि आज सुबह बनियाठेर थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम अकबरपुर के बाग में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई।