बताया ग्रामीणों को जल की बर्बादी से होने वाले हानि के प्रति किया जागरूक
संभल । आज तहसील क्षेत्र के गांव एचवाड़ा डिंगर में अधिवक्ता व समाजसेवी चौ रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे "जल बचाओ जागरूकता" कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांव के गली व मोहल्लो में घूम घूम कर ग्रामीणों को जल बचाने हेतु जागृत किया गया और ग्रामीणों को ज़ल बचाव के महत्व को बताया ग्रामीणों को जल की बर्बादी से होने वाले हानि के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान बोलते हुए समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि जल ही जीवन है जल बिन सब सुन है बिना जल के जीवन असंभव है जल नहीं होगा तो समस्त वनस्पति नष्ट हो जाएंगे और प्राणियों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए जल बचाव हेतु जल संचय अवश्य करें। जल की एक-एक बूंद अमूल्य है समरसेबल आदि का पानी अनावश्यक नहीं बहाये। जल बचाव अवश्य करें।
आगे बोलते हुए चमन सिंह ने कहां की हम समस्त ग्राम वासियों को जल की बर्बादी रोकने हेतु जागृत होने की आवश्यकता है आवश्यकता अनुसार ही जल उपयोग में लाएं।आगे बोलते हुए संजीव शर्मा ने कहा कि यदि हम अभी जागृत नहीं हुए तो हमारे आने वाली पीढियां का जीवन खतरे में पड़ जाएगा इसलिए हमें अभी से जागृत होने की आवश्यकता है जल की एक-एक बूद अमूल्य है।
अंत में बोलते हुए खजान सिंह ने कहा कि हम सब ग्राम वासियों को आज से ही यह प्रण लेना है कि हम अनावश्यक जल की बर्बादी नहीं करेंगे और अपने पड़ोसियों को भी जल बचाव हेतु जागृत करेंगे।
इस दौरान चौ रविराज चाहल, चमन सिंह,खजान सिंह,धीरज चौधरी, संजीव शर्मा,खचेडू सिंह, राकेश कुमार, डॉक्टर रोहित कुमार, सुभाष कश्यप,खिलेन्द्र चाहल,कोमल चौधरी,नरेश कुमार ,बलजीत सिंह,नेमपाल सिंह,संदीप भारद्वाज आदि रहे।
Oct 13 2024, 18:47