सम्भल के धर्मगुरु का पलटवार, मदरसों के आलिमों को अंग्रेजों ने पेड़ों पर दी थी फांसी
NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो की मदरसों की फंडिंग व मदरसा बोर्ड बंद करने की सलाह पर सम्भल के मदरसा टीचर ने पलटवार किया है। मदरसा टीचर ने कहा है कि NCPCR अध्यक्ष का इल्म कम है वे पूरा इल्म हासिल करें भारत की आजादी को मदरसों ने सबसे पहले फतवा दिया था मदरसों में वतन से मौहब्बत का पैगाम दिया जाता है।
NCPCR के अध्यक्ष द्वारा राज्यों को पत्र लिखे जाने पर मदरसा टीचर मौलाना वसी अशरफ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के पंजों से भारत की आजादी में मदरसों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है आजादी की लड़ाई में मदरसों के आलिमों ने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ फतवा दिया था। मदरसों के हजारों आलिमों को अंग्रेजों ने दिल्ली में पेड़ों पर फांसी से लटका दिया गया था। मदरसों में वतन से मौहब्बत का पैगाम दिया जाता है। NCPCR अध्यक्ष को इल्म कम है वे इल्म हासिल करें।
Oct 13 2024, 16:41