नवादा :- दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड हेतु विषेष षिविर का होगा अयोजन
नवादा :- दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड हेतु विषेष षिविर का होगा अयोजन जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार प्रमाणीकरण दिव्यांगजनों का शत्-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने हेतु सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर का आयोजन प्रखंडवार तिथि एवं स्थान निम्न प्रकार से है:- दिनांक 16 एवं 17 अक्टूवर 2024 को हिसुआ प्रखंड कार्यालय परिसर, काशीचक प्रखंड कार्यालय परिसर एवं नवादा सदर प्रखंड कार्यालय में।
दिनांक 18 एवं 19 अक्टूवर 2024 को अकबरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, कौआकोल प्रखंड कार्यालय परिसर एवं वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय में। दिनांक 21 एवं 22 अक्टूवर 2024 को नरहट प्रखंड कार्यालय परिसर में, नारदीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर एवं मेसकौर प्रखंड कार्यालय में। दिनांक 23 एवं 24 अक्टूवर 2024 को गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, रजौली प्रखंड कार्यालय परिसर रोह प्रखंड कार्यालय में।
दिनांक 25 एवं 26 अक्टूवर 2024 को पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय परिसर एवं सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा यूडीआईडी कार्ड हेतु विशेश शिविर आयोजन से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिये गए हैं। शिविर केवल ऑफलाईन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों के सत्यापन हेतु लगाया जा रहा है, जिसमें उनके यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा-दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/आवासीय प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, फोटो एवं उनकी विवरणी दिव्यांजनों से प्राप्त किये जायेगें।
आवासीय एवं पहचान से संबंधित भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र यथा-मतदाता पहचान पत्र/विद्यालय पहचान पत्र/राशन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेस/आधार/पैन कार्ड/पासपोर्ट इत्यादि अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रगाण-पत्र गान्य होगे। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा को निदेश दिया गया है कि योजनाबद्ध तरीके से उक्त कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों से प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों का संधारण सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नयादा द्वारा की जायेगी, जिसे यूडीआईडी कार्ड के निर्माण हेतु अंतिम रूप से ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ेूकइपींतण्पदध्न्क्प्क्ध्भ्वउमध्ंेचग पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना होगा जिसकी जिम्मेदारी सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा की होगी।
वैसे प्रमाणीकृत दिव्यांगजन जो शिविर में आने में असमर्थ हैं। उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा में समर्पित किये जाने का निदेश दिया गया। उक्त शिविर हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नवादा को निदेश गया कि चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगें। शिविर के दौरान प्राथमिक उपचार, पेयजल, सुरक्षा आदि की व्यवस्था के लिए सबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थाना प्रभारी की होगी।
शिविर में आये हुए दिव्यांगजनों का उनकी दिव्यांगता के प्रकृति के अनुरूप मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ’’सम्बल’’ के अन्तर्गत सहायक उपकरण यथा बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, हस्त चालित ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, सुगम्य केन एवं कृत्रिम हाथ/पैर/कैलिपर्स आदि हेतु विभागीय नियमावली अनुसार पंजीकरण व आवेदन कराने का निदेश दिया गया। शिविर स्थल पर कोविड-19 के दिशा-निदेशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किये जाने का निदेश दिया गया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Oct 13 2024, 11:58