शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील
संभल/चन्दौसी । नगर में दशहरा और नवरात्रि जैसे त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए चन्दौसी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी ने लोगों से अपील की कि त्योहारों को नियमों का पालन करते हुए मनाया जाए। उन्होंने चन्दौसी कोतवाली परिसर में रामनवमी और दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक में शामिल लोगों से कहा कि दशहरा, शोभायात्रा अन्य त्योहार शांतिपूर्वक कराने के लिए कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बैठक के दौरान उपस्थित लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। पुलिस क्षेत्राधिकारी संभ्रांत लोगों से कहा कि त्योहार उत्साह व उमंग से मनाएं, लेकिन नियम कायदों को न तोड़ें। दशहरा मेला व नवरात्रि के पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। शनिवार को सीता आश्रम पंडित हनुमान प्रसाद सिंह प्रांगण में रावण दहन का कार्यक्रम तथा रामबाग धाम पर रावण दहन किया जयेगा बड़ा महादेव शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके अलावा रावण दहन का प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि मेल में अराजकता, उदंडता करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बैठक में प्रभारी निरीक्षक रेनू देवी के साथ नीरज तरुण ,अशोक फैंसी ,राजकुमार शर्मा मंत्री , मनीष शर्मा रामकिशोर एडवोकेट तमाम लोग मौजूद रहे।
Oct 11 2024, 19:05