डीएम की अध्यक्षता में किसान यूनियन के पदाधिकारियो, कृषि विभाग व इफको के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड की अध्यक्षता में गुरुवार को कैंप कार्यालय में किसान यूनियन के पदाधिकारियो , कृषि विभाग के अधिकारिओ व इफ्को के एरिया मैनेजर के साथ आलू व अन्य फसलों की बुआई हेतु खाद, बीज व उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने किसान यूनियन के पदाधिकारिओ से कृषि व किसानो की समस्याओ की जानकारी लेते हुए उनके निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारिओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आलू की फसल के बुआई का समय होने के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित को दिए हैं।
जिलाधिकारी ने खाद की निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बिक्री करने वालों, जमाखोरी व कालाबाजारी करने वाले लोंगो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़े कदम उठाने एवं कठोर कार्यवाई करने के लिए निर्देश दिए है। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से जनपद में इस समय खाद की कितनी मात्रा की आवश्यकता हैं तथा उसके सापेक्ष कितनी मात्रा की उपलब्धता है की जानकारी ली जिस पर उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध है तथा किसानों को आलू की बुआई में खाद की कमी नहीं होंगी।
जिलाधिकारी ने प्रति दिन पीसीएफ गोडाउन से कितनी मात्रा में आपूर्ति की गयी एवं कितनी मात्रा में वितरण किया गया तथा अगले दिन वितरण हेतु कितनी मात्रा में उपलब्ध रहेगी का रिकॉर्ड बनाते हुए क्रय समितियों से पैसा इफको को दिलाकर समय से पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गंगापार क्षेत्र में अधिक आलू बुआई होने के दृष्टिगत इस क्षेत्र में एक नवंबर तक डीएपी आपूर्ति में प्राथमिकता दिए जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओ के निराकरण व खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु एक कण्ट्रोल रूम बनाये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने जनपद में लघु एवं सीमांत किसानों की संख्या लगभग 70 प्रतिशत होने के दृष्टिगत सभी किसानों को सहकारी समिति से एक बार में अधिकतम चार बोरी ही खाद दिए जाने और बड़े काश्तकारो को उसके ज्यादा हेतु प्राइवेट दुकानों से क्रय करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है जिससे छोटे किसानों को कोई समस्या न होने पाए।
इस अवसर पर किसान यूनियन से पंकज प्रताप सिंह, प्रभाकर दुबे, पंकज प्रताप सिंह, अवधराज, लाल सिंह एवं इफको फील्ड़ मैनेजर बृजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी के0के0 सिंह, एआर कॉपरेटिव विवेक यादव, पीसीएफआरओ अक्षय पाण्डेय, अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Oct 10 2024, 19:59