परिषदीय विद्यालयों के नाम में जोड़े जाएं महापुरुषों शहीदों के नाम,भारतीय इतिहास संकलन समिति ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संभल। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नगर पालिका परिषद संभल के क्षेत्र में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नाम से पूर्व शहीदों महापुरुषों के नाम जोड़ने को लेकर भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नगर पालिका परिषद संभल क्षेत्र में 18 स्कूल संचालित है। उनके नाम से पूर्व देश के अमर शहीदों महापुरुषों के नाम को जोड़कर उस विद्यालय का नाम लिखा जाना चाहिए। भारतीय इतिहास संकलन समिति के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि विद्यालयों के नाम से पूर्व महापुरुषों के नाम जोड़ने से उस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में उस विशेष महापुरुष के प्रति लगाव निष्ठा प्रेरणा एवं देश प्रेम की भावना विकसित एवं बलबती होगी। और न केवल छात्र-छात्राओं बल्कि समाज के सभी वर्गों में महापुरुषों शहीदों के नाम उनके काम यश उपलब्धि राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा प्रतिक्षण प्राप्त होती रहेगी।
ज्ञापन देने वालों में भारतीय इतिहास संकलन समिति के कोषाध्यक्ष पंकज सांख्यधर महिला प्रमुख मीनू रस्तोगी सह मंत्री सुबोध गुप्ता उमेश सैनी दुर्वेश सैनी सुभाष चंद्र शर्मा कमल कौशल मनमोहन गुप्ता रविशंकर लाठे आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों के नाम महापुरुषों शहीदों के नाम से ज्ञापन के माध्यम से नामकरण करने का निवेदन किया।
उप जिलाधिकारी संभल ने यथाशीघ्र महापुरुषों शहीदों के नाम पर परिषदीय विद्यालयों के नामकरण करने का आश्वासन दिया।
Oct 10 2024, 17:05