जिलाधिकारी ने दिव्यांग चित्रकार के घर पहुंच कर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भेंट की तथा उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भी सराहा
संभल । जब से जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने जनपद का कार्यभार संभाला है, अपनी कार्यशैली के कारण मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं आज सुबह जब जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया संभल विकासखंड में बनी पुस्तकालय का उद्घाटन करने पहुंचे तो वह हल्लू सराय में रहने वाले दिव्यांग चित्रकार विमल कुमार के घर पहुंचे और उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भेंट की तथा उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को देखा तथा उनकी सहाना की।
इस विषय में जानकारी देते हुए डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि समाधान दिवस में विमल कुमार आए थे और उन्होंने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की मांग की थी जिसे आज उन्हें भेंट किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि यह बहुत अच्छी चित्रकारी करते हैं इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की पेंटिंग बनाई है इन्होंने अपनी पेंटिंगों की प्रदर्शनी लगवाने की मांग की है जो एक बार एसडीएम लगवा भी चुके हैं उनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगवाई जाएगी जिससे कि दिव्यांग जनों को सशक्त किया जा सके।
Oct 09 2024, 14:29