अपराध पर काबू पाने के लिए लगेगी दो हजार तीसरी आंख
जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर वैशाली पुलिस अधीक्षक ने रविवार को समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राईम मीटिंग की। मीटिंग में केस निष्पादन, कोर्ट में समय पर गवाह पेश करने के लिए केस अनुसंधानकर्ता एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। आगे बताया गया कि हर पंचायत के बाजार, भीड़-भाड़ वाले इलाके, संवेदनशील जगहों सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नगर पंचायत, नगर परिषद को लेकर 2000 कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि अपराध की घटनाओं को काबू मे लाया जा सके। इसको लेकर मुख्यालय से पत्र भी निर्गत कर दिया गया हैं।
जिले के हर पंचायत स्तर पर, बाजार, भीड़भार वाले इलाके, संवेदनशील जगहों पर इन कैमरों को लगाया जाएगा। इसके साथ जिले के जितने भी नगर पंचायत, नगर परिषद के साथ मिलकर कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायगी। इसके अलावा जिले के जितने भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, उन सभी को अपने आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया हैं। ताकि जिले में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर लगाम लग सके।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से आदेश प्राप्त होने के बाद सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि जगह चिह्नित कर उस स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं।इसके साथ ही कैमरा लगाने की प्रक्रिया भी इस सप्ताह के बाद से शुरू कर दी जाएगी। अपराध पर काबू पाने में इससे काफी सहूलियत होगी।
इन्हें मिला सम्मान और प्रशस्तिपत्र
लालगंज थानाध्यक्ष पुनि संतोष कुमार जन्दाहा थानाध्यक्ष पुनि अरविन्द पासवान, काजीपुर थानाध्यक्ष पुनि रूपेश कुमार बरौटी थानाध्यक्ष पुनि मनोज कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुनि मोनी कुमारी, लालगंज थाना। के रोहित कुमार-2, लालगंज थाना के मनोज कुमार पाण्डेय, नगर थाना के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पुष्पम प्रज्ञा, सदर थाना के देवपुजन प्रजापति, वैशाली थाना के दीपक कुमार-2. महुआ थाना राकेश कुमार, महुआ थाना के प्रियंका कुमारी, महुआ थाना के राजकुमार पासवान, महुआ थाना के संजय कुमार को सम्मानित किया गया।
पांच थानाध्यक्ष एवं नौ अनुसंधानकर्ताओं को सम्मान
एसपी ने थानाध्यक्ष शराब के मामलों में जप्त वाहनों की निलामी की प्रकिया तेजी लाने एवं लंबित शराब विनाष्टीकरण के मामले को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया हैं। सभी थानाध्यक्षों को कहा कि अपने क्षेत्र में स्मैक, ड्रग्स, रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलना सुनिश्चित करेंगे। सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले 05 थानाध्यक्ष एवं 09 अनुसंधानकर्ताओं को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा कैश रिवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सभी एसडीपीओ, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थिति थे।
सितंबर में 1042 कांडों का निष्पादन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सितंबर में 1042 कांडों का निष्पादन किया गया। एसपी ने सभी थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारी को निर्देश दिया कि दुर्गापूजा को लेकर पूर्ण रूप से डीजे पर प्रतिबंध, लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन, समितियों को लाइसेंस की अनिवार्यता के साथ विसर्जन को शांतिपूर्ण रूप से करेंगे। वहीं थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में अपराधियों और शराब माफियाओं की सूची बनाकर गिरफ्तार करेंगे। थाना के सभी कार्य को सीसीटीएनएस पोर्टल के माध्यम से अद्यतन करेंगे एवं ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से साक्ष्य वीडियोग्राफी अपलोड करेंगें।
Oct 09 2024, 11:02