नो पार्किंग में खड़ी बाईकों और अन्य वाहनों के काटे गए चालान
संभल। यातायात पुलिस द्वारा अस्पतालों और प्रतिष्ठानों के बाहर अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान काटे गए। चालान काटने की जानकारी मिलते ही वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। सक्सेना अस्पताल के बाहर खड़ी मोटर साइकिलों के फोटो यातायात कर्मियों द्वारा खींचे जाने पर सभी बाइक स्वामी बाहर निकल अपनी अपनी बाईक को हटाने में लग गए। शासन की मंशा है कि जनपद में कहीं भी अवैध पार्किंग न होने पाए। वहीं अस्पताल की अपनी पार्किंग सुविधा न होने पर मरीजों के तीमारदार अपनी अपनी मोटर साइकिल बाहर ही खड़ी कर देते हैं।
उन्हें उस समय केवल अपना मरीज ही दिखाई देता है। ऐसे में यदि बाइक स्वामियों के चालान काट दिए जाएं तब उन पर दोहरी मार पड़ती है । एक तो अपने मरीज के इलाज के लिए इधर से उधर चक्कर लगाने की तो दूसरी ओर यातायात पुलिस द्वारा उनके वाहनों के चालान काटे जाने का डर।
लोग यही कहते मिल जाते हैं कि जब अस्पताल की पार्किंग ही नहीं है तब अपनी बाईक आखिर खड़ी कहां करें। इसमें उनका क्या कसूर, मरीज का इलाज तो अस्पताल में ही होगा, तब विभाग को इन पर पार्किंग बनवाने को दबाव बनाना चाहिए ताकि जनता को वाहन खड़े करने में आसानी हो।
Oct 08 2024, 19:28