जिलाधिकारी डा राजेंद्र पेंसिया ने व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमेन को किया सम्मानित
संभल/बहजोई: मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा राजेंद्र पेंसिया ने स्कूली बच्चों के पश्नों के उत्तर दिए जिसमें बच्चों ने बेझिझक होकर डी एम सहाब से प्रश्न पूछे और डी एम सहाब ने पूरी तरह बच्चों की शंकाओ का समाधान किया।
इस अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के चेयरमेन एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर चौधरी ने भी जिलाधिकारी से उनके हमेशा शिक्षक की भूमिका में बने रहने के बारे में पूछा जिसके जबाब में डी एम सहाब ने कहा की हमें हमेशा सीखते रहना चाहिए। व्यापारी कल्याण दिवस पर जिलाधिकारी ने व्यापारियों की परीक्षा कराई थी जिसमें सभी दस पश्नों के उत्तर देकर गौरीशंकर चौधरी अव्वल रहे थे। तीन महीने पुरानी बात को जिलाधिकारी भूले नहीं थे।और आज उसके लिए पुरुस्कार के रूप में एक अनमोल पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस पर सभागार में उपस्थित सभी जिलाधिकारी की वचनबद्धता की प्रशंसा कर रहे थे।
Oct 08 2024, 19:08