/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz दुर्गा पूजा के मद्देनजर कोडरमा पुलिस ने तैयारी पूरी की kk
दुर्गा पूजा के मद्देनजर कोडरमा पुलिस ने तैयारी पूरी की
दुर्गा पूजा के मद्देनजर कोडरमा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए फूल प्रूफ प्लान तैयार किया गया है। आज इस बाबत बागीतांड स्टेडियम में कोडरमा पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित किया गया, जहां विभिन्न टुकड़ियों में पुलिस के जवान ने दंगा से निबटने की तैयारी का अभ्यास किया। मौके पर अभ्यास के रूप में आंसू गैस के गोले छोड़े गए और दंगाइयों से निपटने के लिए फायरिंग की प्रैक्टिस भी की गई। मॉक ड्रिल के दौरान उपद्रवियों के वेश में कुछ पुलिस के जवान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। अभ्यास स्वरूप उन उपद्रवियो को पहले कोडरमा पुलिस की ओर से रुकने की हिदायत दी गई और नहीं मानने के बाद अलग-अलग टुकड़ियों में शामिल जवानों ने उन्हें पकड़ कर हिरासत में लिया। मॉक ड्रिल की पूरी प्रक्रिया एसपी अनुदीप सिंह की मौजूदगी में आयोजित की गई और उन्होंने हर तरह की बारीकियां और दिशा निर्देश पुलिस जवानों को दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए कोडरमा पुलिस पूरी तरह से तैयार है और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के लिए भी अलग सेल का गठन किया गया है। बाइट :- अनुदीप सिंह, एसपी, कोडरमा
शिक्षामित्र छात्रवृत्ति योजना के तहत दर्जनों जरूरतमंद लडकियां को छात्रवृत्ति प्रदान
हैंड इन हैंड इंडिया एवं विद्याशार्थी के द्वारा आयोजित शिक्षामित्र छात्रवृत्ति योजना के तहत करीबन दर्जनों जरूरतमंद लडकियां जो शिक्षा ग्रहण कर रही है उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान की गई। हैंड इन हैंड इंडिया के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि लड़कियों को सशक्त एवं उच्च शिक्षा प्राप्ति के उद्देश्य से शिक्षामित्र छात्रवृत्ति योजना हैंड इन हैंड इंडिया की ओर से लाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लड़कियों का उच्च शिक्षा प्राप्ती एवं अपने सपनों को साकार करना है । जिन लड़कियों को छात्रवृत्ति मिली उनका परामर्श करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छात्रवृत्ति में मिली राशि को अपने शिक्षा ग्रहण करने में प्रयोग करें साथ ही साथ आप अपने गांव एवं समाज में एक अलग मिसाल कायम करें, जिससे कि और लड़कियां आपसे सीख कर उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित हो। प्रखंड प्रबंधक नीतीश पांडे हैंड इन हैंड इंडिया ने बताया कि पंचायत मधुबन से लवली कुमारी, सिमरन कुमारी, पार्वती कुमारी, कोमल कुमारी, सोनाली राय, प्रियंका कुमारी और रोशनी कुमारी बेहराडिह पंचायत से अंजू कुमारी मसनोडिह पंचायत से पल्लवी कुमारी एवं ममता कुमारी को छात्रवृत्ति के रूप में राशि प्रदान की गई जो उनके बैंक अकाउंट में दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जयललिता कुमारी डिजिटल सखी हैंड इन हैंड इंडिया के द्वारा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में हैंड इन इंडिया के डीजीएम रवि रंजन, दीपक कुमार, राजेश कुमार, तुलसी कुमार साव, सविता कुमारी, गुलाम जाकिर उल्ला तथा राजन विश्वकर्मा का अहम योगदान रहा है।
6 लोगों की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की आदालत ने सुनाई सजा

10000 र जुर्माना भी लगाया कोडरमा-


अपने ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या किए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की अदालत ने मंगलवार को आरोपी गाँगो दास 30 वर्ष, पिता स्वर्गीय छोटन दास, मसमोहना, नवलशाही, जिला -, कोडरमा निवासी को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई। साथ ही ₹10000 जुर्माना लगाया। मामला वर्ष 26-11-2019 का है । इसे लेकर नवलशाही थाना में मदन दास, पिता- मनु दास मसमोहना, थाना- नवलशाही, जिला- कोडरमा निवासी ने मामला दर्ज कराया था अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक पीपी श्रीमती एंजेलिना वारला ने किया। इस दौरान सभी 10 गवाहों का परीक्षण कराया गया । कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए पीपी एंजेलिना वारला एवं एपीपी मनोज मौर्य ने न्यायालय से अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया। वहीं बचाव पक्ष की ओर से डिप्टी चीफ एलएडीसी किरण कुमारी ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया। अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत अभियुक्त को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाया, साथ ही इस मामले को अति गंभीर , अति क्रूर एवं दुर्लभतम हत्या की श्रेणी में मानते हुए फांसी की सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया। क्या है मामला कोडरमा- इसे लेकर मदन दास ने थाना में मामला दर्ज कराया था। थाना को दिए आवेदन में श्री दास ने कहा था कि 26- 11- 2019 की रात्रि करीब वह खाना खाकर सो गया था । रात्रि करीब 9:45 बजे मेरा पड़ोसी गाँगो दास शराब के नशे में दूध होकर हाथ में बड़ा सा चाकू और रड लेकर आया और पत्नी शीला देवी से झगड़ा कर रहा था और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को चाकू और रड से मार दिया। वही अपनी पुत्री राधिका कुमारी 4 वर्ष एवं पुत्र पीयूष कुमार 2 वर्ष को भी चाकू और रड से मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही राधिका कुमारी एवं पीयूष कुमार की मौत हो गई। हल्ला सुनकर जब उसकी मां मसोमात शांति देवी बचाने आई तो उसे भी रड व चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं अपने भतीजी चांदनी कुमारी व नीतिका कुमारी को भी थगागो दास ने रड एवं चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हल्ला सुनकर जब आप-पास के लोग वहां जुटे तो वह एक रूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया और खुलवाने का प्रयास करने पर लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा। तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां गाँगो दास की पत्नी शीला देवी एवं उसके गर्भ में में पल रहा 7 माह का बच्चा, मां, मसोमात शांति देवी, एवं भतीजी नीतिका कुमारी 7 वर्ष की मौत सदर अस्पताल में हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल चांदनी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया।

डांडिया व गरबा नृत्य मां दुर्गा को समर्पित होती है - निदेशक, अनिल कुमार
चेचई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में नवरात्र के शुभ अवसर पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमे सीनियर कक्षा की छात्राएं सहित सभी महिला शिक्षकों ने भी चढ़ पढ़ कर भाग लिया। सभी ने मिलकर डांडिया व गरबा नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। उपस्थिति सभी शिक्षकेतर कर्मचारियों व बच्चों ने भी नृत्य पर खूब खुशियां मनाया। सभी भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा को याद किया। सभी ने हिंदी, गुजराती व मराठी संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि डांडिया व गरबा नृत्य मां दुर्गा को समर्पित होती है। नवरात्र के दौरान हम सभी मां का पूजा अर्चना कर मनोरंजन के लिए इस तरह के धार्मिक नृत्य का आयोजन करते हैं। उन्होंने नवरात्र व दशहरा के प्राचीन कथा व महत्व को समझाते हुए कहा कि हम सभी को त्यौहार के अवसर पर अच्छे विचारों को आत्मसात करनी चाहिए। बुरे विचारों का त्याग से ही समाज में अच्छाईयां आएगी। इस अवसर पर प्राचार्य राधेश्याम पंडित, सह निदेशिका खुशबू गुप्ता शिक्षक उत्तम कुमार, राहत अली, राजीव रंजन कुमार, चंदन कुमार चौधरी, मो शहाबुद्दीन, अशोक कुमार राणा, अनुपम कुमार दास शिक्षिका सुचित्रा सिन्हा, रिंकी देवी, रानी शर्मा, मनीषा प्रजापति, आरती गुप्ता, द्रक्षा प्रवीण इत्यादि उपस्थिति थे।
विहिप महिला इकाई के द्वारा दुर्गा अष्टमी एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन

मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी के द्वारा झुमरी तिलैया नगर के कला मंदिर दुर्गा मंडप में दुर्गा अष्टमी एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका संध्या आंचल के द्वारा परंपरागत तरीके से होने के पश्चात राम दरबार और मां दुर्गा के चित्र पर पूजा अर्चन, मौके पर उपस्थित मातृशक्ति प्रांत सहसंयोजीका सुषमा सुमन के द्वारा उद्बोधन में कहां की आज के परिदृश्य में लव जिहाद जैसी षड्यंत्र के खिलाफ मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों को आगे आकर विधर्मियों के षड्यंत्र को नाकाम करना और आत्मरक्षा के लिए शस्त्र चलाने का ज्ञान होना अति आवश्यक है सनातन धर्म में जितने भी भगवान या देवी देवता है उन सभी के हाथों में एक हाथ में शस्त्र और दूसरे हाथ में शास्त्र है इसीलिए शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्र को चलाने का भी ज्ञान जरूरी है। सभी बहनों से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुड़ने का आवाहन किया,आगे उन्होंने कहा कि हम सभी सनातनी बहने संगठित होंगे तभी विधर्मियों से लड़ सकते हैं। तत्पश्चात सभी बहनों ने आत्म रक्षा का संकल्प लिया। उपस्थित बहनों के समूह ने दुर्गा चालीसा,दुर्गा आरती और अंत में विधिवत शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम में मातृशक्ति प्रांत सह प्रमुख सुषमा सुमन, दुर्गा वहिनी विभाग संयोजिका संध्या आंचल, विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय वर्मा, जिला मंत्री पंकज दुबे, मातृ शक्ति जिला प्रमुख पुष्पा देवी, दुर्गा वाहिनी जिला सहसंयोजीका सोनिका बरनवाल, मातृशक्ति जिला सह प्रमुख राखी सिन्हा, नगर मंत्री विनय सिन्हा, नगर बजरंग दल संयोजक रंजीत गुप्ता, प्रियंका बरनवाल झुमरी तिलैया नगर संयोजिका आकृति सिन्हा ,दुर्गा वाहिनी नगर सहसंयोजिका लक्ष्मी बरनवाल,मातृ शक्ति झुमरी तिलैया नगर प्रमुख प्रीति बरनवाल,रितु यादव, रीना देवी, नमिता बरनवाल, शीतल बरनवाल,बीना देवी, अंशु बरनवाल, रानी बरनवाल, कंचनवाला, गायत्री देवी, सरिता देवी, ऋषि कुमार सहित अनेको सनातनी उपस्थित रहे।
जैन विद्यालय के सभी बच्चों को गुरु महाराज के जन्मस्थली ले जाया गया
श्री दिगंबर जैन समाज झुमरी तिलैया कोडरमा के अंतर्गत चलने वाले श्री दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर प्रामाणिक पाठशाला के शिक्षिकाओं द्वारा रविवार को पाठशाला के सभी बच्चों को जैन गुरु पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी मुनिराज का दर्शन करने मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज की जन्मस्थली हजारीबाग ले जाया गया । जहां पर सभी शिक्षिकाओं और बच्चों ने पूज्य गुरुदेव के चरणों में श्रीफल के साथ अष्ठ द्रब्य से पूजन कर अर्घ समर्पण किया ओर सभी ने गुरुवर का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेट कर अपने जीवन को धन्य बनाया। गुरुदेव ने सभी बच्चों ओर पाठशाला के प्रति समर्पित सभी को दोनों हाथों से मंगल आशीर्वाद दिया ।संध्या में गुरुवर के द्वारा णमोकार चालीसा कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यासागर पाठशाला कोडरमा के बच्चों द्वारा मंगलाचरण किया गया उसके पश्चात हजारीबाग समाज के सभी पदाधिकारी के द्वारा सभी भक्तों को तिलक,माला, दुपट्टा पहनना का स्वागत किया स्वागत के पश्चात गुरुवर ने अपने मंगल आशीर्वाद में कहा भारत में अगर बच्चों में भक्ति देखनी है कोडरमा के बच्चों में देखो ,मेरे 2023 के चातुर्मास में कोडरमा में सभी बच्चों में संस्कार देखने को मिला सभी बच्चों को जब भी समय मिलता पूजा अभिषेक के साथ संध्या में णमोकार चालीसा में पूरा सरस्वती भवन भरा रहता था सभी बच्चों में भक्ति अपरंपार है कोडरमा की पाठशाला बहुत सुव्यवस्थित तरीके से बच्चों को संस्कारित कर रहा है । कोडरमा में धर्म का प्रभाव बच्चे ही नही सभी वर्गों में कूट कूट कर भरा है इस अवसर पर हजारीबाग समाज के कपूर चंद---जी प्रेमा जी राजेश जी लुहाड़िया ---परिवार के द्वारा सभी बच्चों को प्रभावना के रूप में गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।साथ ही कोडरमा समाज के बच्चों ने अपने आराध्य गुरु श्री 108 सुयश सागर मुनिराज से पुनः कोडरमा आगमन के लिए श्री फल भी समर्पित किया। पाठशाला की संयोजिका सुनीता सेठी ,रानी छाबड़ा, जूली लुहाड़िया मोना छाबड़ा नीलम सेठी, रेखा झांझरी , संगीता छाबड़ा, क्षमा सेठी, रिंकू गंगवाल, कल्पना सेठी, रेखा झांझरी, प्रियंका छाबड़ा , सीमा जैन समाज के एवम पाठशाला के प्रचार प्रसार मंत्री श्री राज कुमार जी अजमेरा एवम ईशान कासलीवाल सभी बच्चों के साथ गए,। इनके साथ ही समाज के पूर्व मंत्री श्री ललित जी भी उपस्थित रहे।
अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी

आगामी दुर्गापूजा एवं विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कोडरमा जिला के तिलैया थाना अंतर्गत गझंडी क्षेत्र के हथुआधरन गांव में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में लगभग 900 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया एवं 02 आदमी को गिरफ्तार किया गया। 1 मोटरसाइकिल जप्त किया गया। इस संबंध में विधि सम्मत करवाई की जा रही है।
सेविका सहायिकाओं का हड़ताल जारी, प्रखंड कार्यालयों पर धरना प्रारंभ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है : मीरा देवी

आंगनबाड़ी सेवाशर्त नियमावली में संशोधन, हर साल मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया सरल करने, पारा शिक्षकों की तरह वेतनमान व अन्य सुविधाएं, रिटायर्मेंट के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एकमुश्त राशि देने एवं अंतिम मानदेय का 50 प्रतिशत पेंशन देने, वरियता के आधार पर सेविका को सुपरवाइजर के पद पर प्रमोशन देने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी का भुगतान करने, पोषाहार राशि बाजार के रेट पर देने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार से शुरू हुई बेमियादी हड़ताल जिला मे तीसरे दिन जारी रही. सोमवार को जिले के सभी प्रखंडों में झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) के बैनर तले सेविका सहायिकाओं ने धरना धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. हड़ताल का नेतृत्व कोडरमा प्रखंड में जिला संयुक्त सचिव संतोषी कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष कविता यादव, डोमचांच प्रखंड में जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद, मंजू मेहता, कुमारी अनामिका, जयनगर प्रखण्ड में सरिता रानी, अनीता देवी, ममता सिहं, पूजन कुमारी, मरकच्चो प्रखंड में बेबी देवी, सरिता, विमला देवी, सतगांवा प्रखंड में सुरेन्द्र पाण्डेय, लीला कुमारी, मीना देवी, सोनी कुमारी ने किया. आंदोलनरत सेविका सहायिकाओं को विभिन्न प्रखंडों में सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, सीपीआई के जिला मंत्री प्रकाश रजक, कर्मचारी महासंघ के जिला संयुक्त सचिव दिनेश रविदास, एटक नेत्री सोनिया देवी आदि ने सम्बोधित किया. आंगनबाड़ी यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि इस बार सेविका सहायिका आर पार की लड़ाई करने के लिए तैयार है. हेमंत सोरेन सरकार से हमलोगों को बहुत उम्मीद थी. लेकिन हमलोगों के साथ विश्वासघात किया गया है इसलिए हड़ताल के लिए मजबूर हुए हैं. हड़ताल के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूर्ण रूप से तालाबंदी हो गई है और टीकाकरण, बीएलओ का काम नहीं किया जा रहा है. अगर मंगलवार को होनेवाली कैबिनेट बैठक में हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं हुआ तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें. विभिन्न स्थलों पर धरना में यशोदा देवी, रेहाना फातमा, रूपा खूशबू, पूनम, कविता, चिंता, कंचन बाला, संध्या वर्णवाल, सुनीता, गीता, नूतन, मु़शरत, गौरी, अनीता, रानी, मीना एक्का, हीना प्रवीण, उषा, दीपा, सुनीता सिहं, राखी रजक, मीना कुमारी, गायत्री, संध्या कुमारी, रीता देवी, राजश्री, तर्रनुम, अर्चना, नीलम सहित दर्जनों सेविका सहायिका शामिल हुई.
नवरात्रि में समाज सेवा के नौ दिन: प्रेरणा शाखा का अनूठा पहल बेटी के जन्म को लेकर नवरात्र में माता-पिता को किया सम्मानित
नवरात्रि के शुभ अवसर पर जहाँ पूरा देश माँ दुर्गा की आराधना में मग्न है, वहीं मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया की प्रेरणा शाखा ने नवरात्र के नौ दिनों में समाज सेवा का अनूठा पहल उठाया है। मारवाड़ी युवा मंच प्रांत एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया,शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा और सचिव शीतल पोद्दार के नेतृत्व में यह शाखा समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम देने के लिए प्रतिबद्ध है। इनका मुख्य उद्देश्य बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना, पर्यावरण संरक्षण करना, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का सम्मान करना और अन्य सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के हर तबके तक सहायता पहुंचाना है। प्रेरणा शाखा की सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा, "समाज सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है और नवरात्रि जैसे विशेष पर्व पर यह कार्य और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। हमारे सभी सदस्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचाने के लिए पूरी सहभागिता से लगे हुए हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ: कन्या भ्रूण संरक्षण पर जोर प्रेरणा शाखा का सबसे प्रमुख उद्देश्य 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाना है। शाखा कन्या भ्रूण संरक्षण को अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखती है। "बेटी नहीं तो बहू कहाँ से लाओगे, और कलाई पर राखी किससे बंधवाओगे?" तथा बेटी नहीं तो नवरात्र में 9 कन्या का पूजन कैसे कर पाओगे। यह विचार शाखा के सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। वे समाज को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं कि बेटियाँ हमारे समाज की नींव हैं और उन्हें बचाने एवं पढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। नौ दिन, नौ कन्याएँ, नौ कार्यक्रम प्रेरणा शाखा ने नवरात्रि के नौ दिनों में नौ अलग-अलग सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सिर्फ पूजा-अर्चना नहीं, बल्कि समाज के विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता फैलाना भी है। शाखा ने निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए हैं: 1. पोस्टर द्वारा जागरूकता अभियान: पूजा पंडालों में पोस्टरों के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाएगी । इसमें माँ दुर्गा की पूजा के साथ-साथ बेटियों की रक्षा करने का संदेश दिया जाएगा. 2. हस्ताक्षर अभियान: पूजा पंडालों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा , जिसमें स्थानीय लोगों नसे कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अपने समर्थन की मांग कि जाएगी 3. बेबी किट वितरण: जरूरतमंद नवजात कन्याओं के परिवारों को बेबी किट वितरित की गई, जिससे उनकी प्रारंभिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। 4. नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूकता: नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज को कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया जाएगा । 5. स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता: समाज के युवाओं के बीच स्लोगन लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' से जुड़े संदेशों को खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत करेंगे 6. जरूरतमंद कन्याओं को सहयोग: प्रेरणा शाखा ने जरूरतमंद कन्याओं को उनकी शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं के लिए सहायता प्रदान की। इससे उन परिवारों को राहत मिली जो अपनी बेटियों की देखभाल और शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे थे। 7. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: नवरात्रि के अवसर पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चे माता दुर्गा और अन्य पौराणिक पात्रों के रूप में सज-धज कर आए। यह प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने का एक माध्यम बनी। 8. स्टेशनरी वितरण: प्रेरणा शाखा ने जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल और अन्य स्टेशनरी सामग्री वितरित की, जिससे उनकी पढ़ाई में मदद मिल सके। 9. गौशाला में गौ आहार वितरण: पर्यावरण संरक्षण और पशु कल्याण को ध्यान में रखते हुए शाखा ने गौशाला में गौ आहार वितरित किया और पशुओं की देखभाल का जिम्मा उठाया। वृद्धाश्रम में बुजुर्गों का सम्मान नवरात्रि के इन नौ दिनों के दौरान प्रेरणा शाखा ने वृद्धाश्रम का दौरा किया और वहां रहने वाले बुजुर्गों का सम्मान किया। शाखा के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया, उनकी बातें सुनीं और उन्हें सम्मानित किया। "बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है," सचिव शीतल पोद्दार ने कहा। पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष अभियान प्रेरणा शाखा ने पर्यावरण संरक्षण को भी अपने कार्यक्रमों का हिस्सा बनाया है। अमृतधारा योजना के तहत उन्होंने पीने के साफ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने का बीड़ा उठाया है। इसके अलावा, उन्होंने पौधारोपण और साफ-सफाई अभियान भी चलाए हैं, ताकि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।माड़वाड़ी युवा मंच कि राष्ट्रीय रक्त संयोजीका नेहा पटवारी को एल लाख यूनिट पुरे देश भर मे संग्रह करने के लिए स्थानीय प्रेरणा शाखा द्वारा सम्मानित किया.प्रेरणा शाखा की यह पहल न केवल नवरात्रि के धार्मिक महत्व को बल देती है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा भी दिखाती है। समाज के हर वर्ग तक सहायता पहुंचाने और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का यह प्रयास सराहनीय है।
वीबीडीए कोडरमा एवं के एस एच यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ थैलेसीमिया जागरूकता अभियान
वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन कोडरमा एवं के एस एच यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के सभागार में थैलेसीमिया जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील मुखर्जी जी,सचिव कमल घोष जी, एवं पूर्व सचिव प्रदीप घोषाल जी टाटा जमशेदपुर से चल कर कोडरमा पहुंचें एवं कार्यक्रम में थैलेसीमिया से सम्बन्धित कई प्रकार की जानकारियां साझा किया। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन कर के किया गया। एवं उक्त कार्यक्रम में आकाश योग केंद्र के बच्चों द्वारा योग नृत्य के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में मंच संचालन आकाश कुमार द्वारा किया जा रहा था। उक्त कार्यक्रम में लायंस क्लब की ओर से लायंस क्लब का कोडरमा डॉ.सुनील अंबस्था, रोटरी क्लब की ओर से सचिव प्रवीण बर्णवाल एवं जनसंपर्क निदेशक नवीन जैन, बाल कल्याण से अनिल सिंह जी, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा मंडल 1 प्रांतीय सहायक मंत्री श्रेया केडिया,प्रेरणा शाखा अध्यक्ष सारिका लट्ठा, सचिव शीतल पोद्दार,ज्ञान बुद्धि इंटरनेशनल स्कूल की निर्देशिका बिना पटेल,टीम जीरो से अली हैदर बंटी,रक्त सेवा संघ की ओर से पिंटू कुमार गुप्ता, जीत कुमार,आरिफ अंसारी समेत सभी अतिथियों को ग्रीन कोडरमा,क्लीन कोडरमा के उद्देश्य के साथ पौधा दे कर सभी का स्वागत किया गया। के एस एच यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह,उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन,वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन कोडरमा के अध्यक्ष रितेश माधव ने सभी अतिथियों का स्वागत संबोधन किया। थालासेमिया जागरूकता अभियान में टाटा जमशेदपुर से वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील मुखर्जी जी,सचिव कमल घोष जी,एवं पूर्व सचिव प्रदीप घोषाल जी ने जागरूकता अभियान सुरु करते हुए कहा की
थैलेसीमिया की जानकारी से थम सकती है थैलेसीमिया बीमारी:- सुनील मुखर्जी

वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुनील मुखर्जी जी ने बताया की थैलेसीमिया की जानकारी के अभाव से आज समाज में थैलेसीमिया के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अगर लोगों में थैलेसीमिया के बारे में जानकारी हो तो यह बीमारी नहीं फैलेगी। उन्होंने यह भी बताया की हर एक व्यक्ति को विवाह से पहले अपना थैलेसीमिया माइनर का जांच अवश्य करवानी चाहिए। एवं अपने विवाह से पहले होने वाले वर वधु में से दोनों थैलेसीमिया माइनर ना हो या दोनों में से कोई एक थैलेसीमिया माइनर हो तो हीं एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंधना चाहिए। यदि वर वधु दोनो थैलेसीमिया माइनर होते हैं और दोनों एक दूसरे से विवाह करते हैं तो उनके द्वारा होने वाला संतान थैलेसीमिया मरीज होने की संभावनाएं ज्यादा होती है। *नवजात छोटे नन्हें मासूम बच्चे जन्म से हीं होते हैं थैलेसीमिया मरीज:- प्रदीप घोषाल* वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रदीप घोषाल ने बताया कि इस बीमारी से जूझ रहे मरीज जन्म से थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित होते हैं। यह बीमारी में मरीज के खून की कोशिकाएं टूट जाती हैं एवं ने रक्त कोशिकाएं नहीं बन पाती। जिसके वजह से मरीज को हर महीने या 15 दिन में उन्हें रक्त चढ़ाना होता है। हमारे देश विदेश के डॉक्टरों की टीम इस बीमारी के ठोस इलाज के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में के एस एच यूथ फाउंडेशन के उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं राष्ट्रीय गान हा कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम से प्रभावित हो कर मौके पर मौजूद कई लोगों ने के एस एच यूथ फाउंडेशन संस्था का सदस्यता भी ग्रहण किया। उक्त कार्यक्रम में के एस एच यूथ फाउंडेशन के निर्देशक रोहित कुमार बरनवाल, सह सचिव राहुल कुमार गुप्ता, सदस्य संदीप कुमार सिन्हा, पियूष कुमार पारस, अरुण कुमार बौद्ध,धर्मेंद्र कुमार पण्डित,आदर्श कुमार, रामू कुमार,समेत जिले के कई खिलाड़ी,समाज सेवी,आमजन भी शामिल हो कर थैलेसीमिया बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में कई संस्था के पदाधिकारी, निदेशक,प्राचार्य,शिक्षक,शिक्षिका एवं बच्चें उपस्थित हुए!