बाल विरुद्ध अपराध में घर जाकर रिपोर्ट दर्ज करेगी पुलिस, अभियान के दौरान लोगों को मिली जानकारी
भोपाल। अमोनी गड़मुर्रा ग्राम पंचायत स्थित मयूर होम्स कॉलोनी में विराजित दुर्गा पांडाल में "मैं भी अभिमन्यु" अभियान के अंतर्गत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल विरुद्ध अपराध, महिला संबंधी अपराध और सायबर फ्रॉड से बचाव की गंभीर जानकारी रहवासियों को दी गई। कार्यक्रम में सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों की बेहतर परवरिश एक बेहतरीन समाज का निर्माण करती है। उन्होंने कहा कि बाल विरुद्ध अपराधों से बचने के लिए उन्हें अपने आसपास ही खेलने को कहें और उन्हें अकेले कहीं सामान लेने न भेजा जाए। टीआई चौधरी ने युवाओं से अपराध में शामिल न होने की अपील करते हुए भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के उदाहरण देकर समझाइश दी। इसके साथ ही झांकी पांडाल में प्रोजेक्टर स्क्रीन पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा बनाई गई लघु फिल्मों के माध्यम से भी महिला सशक्तिकरण और छेड़छाड़ के विरुद्ध सख्त होने के लिए प्रेरित किया गया। टीआई रचना मिश्रा ने महिला संबंधी अपराध पर चर्चा करते हुए कहा यदि हर नौजवान को अभिमन्यु की भांति शिक्षा मिल जाये तो समाज अपराध रहित हो जाएगा। इसके साथ ही मयूर होम्स कॉलोनी में छोटे बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकारी के माध्यम से भी सशक्त संदेश दिया गया। कार्यक्रम में एसडीओपी प्रिया सिंधी ने सायबर अपराध पर बोलते हुए कहा कि यदि किसी की सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर कोई आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की जा रही है तो तत्काल पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराएं इसके साथ ही मोबाइल पर उपलब्ध ऑनलाइन लोन से बचने की सलाह दी।
आयोजन में एसडीओपी बिलखिरिया प्रिया सिंधी, सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी, थाना प्रभारी रचना मिश्रा, सब इंस्पेक्टर स्वाति दुबे, अमोनी गड़मुर्रा ग्राम पंचायत के सरपंच किशन यादव सहित आयोजन समिति "युवा एकता उत्सव समिति" के सभी सदस्य एवं मयूर होम्स कालोनी के रहवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Oct 07 2024, 13:37