जो सरकार वादा पूरा नहीं करती, उसे सत्ता से ऊखाड़ फेंकना है : सुरेंद्र
हाजीपुर: हक दो वादा निभाओ अभियान के दूसरे चरण में भाकपा माले के प्रखंड इकाई के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आक्रोश पूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। घरना सभा की अध्यक्षता संगठन के प्रखंड सचिव उमेश राय ने की। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला स्थाई समिति के सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जो सरकार अपने वादे को पूरा नहीं करेगी, उसे सत्ता से उखाड़ फेंकना है।
सरकार जनता से किया अपना वादा तत्काल पूरा करें। भाकपा माले ने धरना प्रदर्शन में कहा कि सरकारी खजाना गरीबों के टैक्स से बना है, इसे पूंजीपतियों के विकास तथा उनके कर्ज माफ करने पर खर्च करने के लिए नहीं होता है।सरकारी खजाना को गरीबों के विकास पर खर्च करना होगा। सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव ने कहा कि चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार ने 72 हजार रुपये सालाना से कम आय वाले गरीबों का आय प्रमाण पत्र बनाकर लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपया देने, सभी भूमिहीन गरीबों को पांच-पांच डिसमिल आवासीय जमीन और पक्का मकान देने का वादा किया था।चुनाव बीतने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. इसके लिए माले पार्टी लगातार आंदोलन कर रही है।
धरना के बाद नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड के अधिकारी को सौंप दिया। सभा को लालबाबू मंडल, हरि कुमार राय, सुरेंद्र कुमार सुमन, राम वृक्ष सराय, मोहम्मद आसिफ इकबाल, देव कुमार सहनी आदि दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।
भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने की मांग:
महुआ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हक दो, वादा निभाओ अभियान के तहत गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अंचल, प्रखंड, मनरेगा, आंगनबाड़ी कार्यालयों में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
अध्यक्षता राजू वारसी ने की एवं संचालन दिनदयाल राय ने किया। इस दौरान जिला कमेटी सदस्य योगेंद्र राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार गरीबों को 2- 2 लाख रुपए देने का वादा कर मुकर रही है।आंदोलन के माध्यम से गरीबों को 72000 सालाना से कम का आय प्रमाण पत्र, लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपया देने, पशुपालन को लघु उद्यमी योजना में शामिल करने, भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने, दलित महादलित टोलों को संपर्क पथ से जोड़ने, गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने सहित अन्य मागों का आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सौंपा गया।
सभा को सुमन कुमार, जगन्नाथ चंद्रवंशी, भुर्जुगी राम, विरचंद्र कुमार, प्रमोद मांझी, अरूण राम, गीता देवी, रिंकी देवी, बुधराम कुमार, सुरेश देवी, रिंकी राम, महेश्वर राम, जगदीश राम, राजेश्वर साह, नंदनी कुमारी, चंदन कुमार, परमजीत कुमार, संजीव मांझी, शोभा देवी, विष्णु राम, परमेश्वर राम, रंजीत मांझी, सुरिला देवी, चंदन पासवान, अर्जुन महतो, महेश राय, देवेंद्र दास, अमरजीत दास, प्रमीला देवी आदि उपस्थित थे.
Oct 06 2024, 10:41