जदयू राज्यकार्यकारिणी की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले : एनडीए के सहयोगी दलों के साथ तालमेल बैठाने पर कार्यक्रम,
डेस्क : आज जदयू प्रदेश कार्यालय में जदयू के राज्य कार्यकारणी की अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद है। अभी तक जो खबर निकलकर सामने आई है उसके अनुसार इस बैठक में 6 अहम फैसले लिए गए है। जिसमें विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व के साथ पार्टी जाएगी।
एनडीए के सहयोगी दलों के साथ तालमेल बिठाने को लेकर एक कार्यक्रम चलाए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा जदयू सम्मान संवाद कार्यक्रम करेगी, जिसमें वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। इस दौरान वैसे लोगों से मुलाकात किया जाएगा और कहा जाएगा कि आप सक्रिय रूप से साथ आइए।
जनता दल यूनाइटेड राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पुराने कार्यकर्ताओं को फिर से एक्टिव करने का प्रस्ताव लाया गया है। जनता दल यूनाइटेड राज्य कार्यकारिणी की बैठक में संगठन संबंधी प्रस्ताव पेश किए गए। जिसमें कहा गया है कि यह बैठक महसूस करती है कि समता पार्टी के समय के पुराने पदाधिकारी और कार्यकर्ता कमोबेश आज भी हमारे साथ हैं। कहीं दूसरी जगह नहीं गए हैं। अनेक वजहों से वे सक्रिय नहीं हैं। ऐसे में उनसे संवाद करने की जरूरत है. इसके लिए 'सम्मान संवाद' कार्यक्रम चलाकर उनसे जुड़ा जा सकता है। अपने वरिष्ठ लोगों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए सम्मान संवाद कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए।
साथ ही सहयोगी दलों के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से घुलने-मिलने के लिए कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया गया है। जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सांगठनिक प्रस्ताव में 'सम्मान संवाद' और 'संगत-पंगत' कार्यक्रम चलाने का प्रस्ताव पेश किया गया। बताया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन दोनों अभियान से काफी फायदा होगा। NDA के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ समन्वय बनाने के लिए संगत-पंगत कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसमें प्रखंड स्तर तक के NDA के नेता नियमित तौर पर मिलेंगे। आपस में चाय और नाश्ते पर चर्चा करेंगे। इसमें वे विपक्षी दलों की तरफ से फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करेंगे। इसके अलावा सम्मान संवाद कार्यक्रम का शुरुआत करेंगे।
Oct 05 2024, 17:33