पीएम मोदी ने लोकल फॉर वोकल तथा स्वच्छता को बढ़ावा देकर समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का काम किया हैं :- अरविन्द सिंह
डेस्क :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल तथा स्वच्छता को बढ़ावा देकर समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का काम किया हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फॉर लोकल की पहल के कारण पर्व-त्यौहार के समय में छोटे-मोटे आम व्यापारियों, रेहड़ी पटरी, ठेले खोमचे वाले की कमाई को बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है।
गरीब आदमी को व्यापार करने के लिए बल देने का काम किया है उन्हें अपनी आमदनी एवं रोजी-रोटी कमाने का अवसर दिया है। साथ ही सभी लोगों की वोकल फॉर लोकल के मंत्र को अपना कर अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का भी मौका दिया है।
लोकल फॉर वोकल के लाभ से आर्थिक विकास, रोजगार सृजन,स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा,स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करना,सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है।
आपको लोकल फॉर वोकल को अपनाने के लिए स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें, स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करें,छोटे और मध्यम आकार के उद्योगों को समर्थन दें, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा दें,लोकल फॉर वोकल के बारे में जागरूकता फैलाएं।
लोकल फॉर वोकल रोजगार सृजन पर भी केंद्रित है, ताकि लोगों को रोजगार के अवसर मिलें। इस पहल में सांस्कृतिक विरासत को भी बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि भारतीय संस्कृति को बचाया और बढ़ावा दिया जा सके।
श्री अरविन्द ने कहा कि 10 साल पहले तक कांग्रेस शासन काल में भारत की 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी खुले में शौच के लिए मजबूर थी जो मानव गरिमा के विरुद्ध था। इतना ही नहीं ये देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों का अपमान था जो पीढ़ी दर पीढ़ी निरंतर चला आ रहा था।
वों तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता एवं स्वच्छता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के कारण आज हर गांव खुले में शौच से मुक्त है। स्वच्छ भारत अभियान के सफलता के परिणाम ही हैं की शौचालयों की उपलब्धता में वृद्धि से गांव में बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
जिससे स्वच्छ भारत मिशन की अभूतपूर्व सफलता में दिखा हैं मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व और जनभागीदारी का विशेष महत्व।
दूसरी ओर मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल एवं स्वच्छता को बढ़ावा देकर विकसित, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का काम किया हैं।
Oct 05 2024, 14:46