मुजफ्फरपुर में फर्जी लाइसेंस के साथ हथियार सप्लाई करने वाले तीन गिरफ्तार, एसटीएफ और जिला पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबोचा
डेस्क : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी लाइसेंस के साथ हथियार सप्लाई करने वाले मुन्ना राय समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों फर्जी लाइसेंस के साथ बॉडीगार्ड की नौकरी कर रहे थे।
तीनों को सदर व ब्रह्मपुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन 0.32 बोर की रेगुलर पिस्टल, एक 12 बोर की डीबीबीएल बंदूक, 52 जिंदा कारतूस, छह मैगजीन, तीन फर्जी आर्म्स लाइसेंस, एक फर्जी बीएसएफ पहचान पत्र व तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस सुत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार मुन्ना राय और धनंजय चौबे पटना के एक बड़े कार शोरूम मालिक के पास बॉडीगार्ड की नौकरी कर रहा था। साथ में मुन्ना हथियार का फर्जी लाइसेंस और हथियार भी मुहैया कराने का काम कर रहा था।
बीते शुक्रवार को वह अपने मालिक के साथ मुजफ्फरपुर के बीबीगंज स्थित एक शोरूम के पास पहुंचा था। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को सदर थाने लाया गया। वहां दोनों के लाइसेंस की जांच की गई, जो फर्जी पाए गए। इनके पास से ऑटोमेटिक रेगुलर पिस्टल बरामद की गई। वहीं, आलोक को ब्रह्मपुरा थाने पर लाकर उसके लाइसेंस की जांच में वह फर्जी पाया गया।
Oct 05 2024, 12:43