प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर : अब रिचार्ज खत्म होने पर भी नही कटेगी बिजली, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर मचे घमासान के बीच इसके उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर है। अबतक रिचार्ज खत्म होते ही बिजली कट जाती थी, लेकिन अब उनकी यह परेशानी दूर होने वाली है।
रिचार्ज का पैसा खत्म हो गया है या रिचार्ज किसी कारण वश नहीं हो पा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट मीटर में लगे पुश बटन को 20 सेकेंड तक लगातार दबाने पर बिजली तीन दिन यानी 72 घंटे तक बहाल रहेगी। यह सुविधा महीने में एक बार ही विशेष परिस्थिति में मिलेगी। इस दौरान उपभोक्ता रीचार्ज कर सकेंगे। बहुत जल्द ही यह सुविधा शुरू होगी। बैलेंस खत्म होने पर सामान्य परिस्थिति में अभी 24 घंटे तक ही बिजली बहाल रहती है।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं तकनीकी संस्थानों के लिए डेडिकेटेड फीडर के संबंध में बैठक की गई। बैठक के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी।
लोड बढ़ने पर 6 महीने पेनाल्टी नहीं
वहीं जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि अभी 24 घंटा पहले बैलेंस खत्म होने और बिजली कटने की सूचना दी जा रही है, लेकिन सरकार के निर्देश पर उपभोक्ताओं को एक सप्ताह पहले से अब सूचना दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली का लोड बढ़ने पर जो पेनाल्टी लगता था वो अब छह महीने तक नहीं लगेगा। इस दौरान अपना बिजली का लोड खुद भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
Oct 04 2024, 10:36