पटना में डेंगू का कहर : 62 नए मरीजों के साथ पीड़ितों की संख्या 1600 के पार, एक और मरीज की मौत
डेस्क : राजधानी पटना में डेंगू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। पटना में बीते मंगलवार को डेंगू के 62 नए मरीज मिले। जिसके बाद डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 1603 हो गई है।
वहीं एनएमसीएच में भर्ती डेंगू पीड़ित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी। अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह व नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि मेडिसिन विभाग में भर्ती 50 वर्षीय दीदारगंज निवासी एक मरीज की मौत हो गयी है। अस्पताल में पहले दो मरीजों की मौत हो चुकी है। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में दस मरीज भर्ती है।
मंगलवार को पाटलिपुत्र अंचल में सबसे अधिक 18, कंकड़बाग में 15, एनसीसी में 10, बांकीपुर में 11, और अजीमाबाद अंचल में एक, फुलवारीशरीफ में तीन, दानापुर में दो, अथमलगोला और संपतचक में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले हैं। मंगलवार को चिकनगुनिया का भी एक मरीज मिला। चिकनगुनिया मरीजों की संख्या 67 हो गई है। चिकनगुनिया का मरीज बांकीपुर अंचल के लोहानीपुर इलाका से मिला।
Oct 02 2024, 12:30