बिहार में बाढ़ का कहर : अलग-अलग जिलों में बाढ़ के पानी में डूबने से 20 लोगों की मौत,7 लापता
डेस्क : नेपाल में हो रही भारी बारिश से बिहार की नदियों में भारी उफान आ गया है। खासकर उत्तर बिहार और सीमांचल के गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा एवं अन्य नदियों में उफान से 16 जिलों में फैल गया है। तकरीबन 4 लाख से ज्यादा की आबादी पानी से घिर गयी है। बाढ़ से जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज , शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण और सहरसा शामिल हैं।
वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीते सोमवार को डूबने से बीस लोगों की मौत हो गयी। उत्तर बिहार के मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण में सोमवार को नदियों, तालाब व बाढ़ के पानी में 13 लोग डूब गए। इनमें पांच लोगों की मौत हो गई। सात लोग लापता हैं, जबकि एक को बचा लिया गया। वहीं कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में सोमवार को डूबने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग लापता हैं।
दरभंगा में पश्चिमी कोसी तटबंध के टूटने से आयी बाढ़ में पति-पत्नी सहित तीन लोग डूब गए। रविवार रात तटबंध टूटने से निकले पानी की तेज धारा में भुवौल गांव निवासी बिनो साहू और उनकी पत्नी पानी की तेज धारा में समा गईं। ढंगा गांव निवासी श्रवण साहू का पुत्र रौशन भी पानी की धारा में बह गया। बासोपट्टी प्रखंड के विराटपुर गांव में सोमवार दोपहर बछराजा नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर डूब गये। इनमें एक किशोर को लोगों ने बचा लिया, जबकि दो किशोर लापता हैं।
सीतामढ़ी के कन्हौली थाना क्षेत्र की खाप खोपराहा पंचायत के मोहचट्टी गांव में लखनदेई नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि वार्ड 13 निवासी हामिद रजा की पुत्री गुंचा खातून (10) व शेख हसमत की पुत्री अफसरी खातून (12) लखनदेई में मछली पकड़ने गई थी। इस दौरान मछली देखकर एक दौड़ी लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बहने लगी। उसे डूबता देख दूसरी लड़की बचाने गयी लेकिन दोनों पानी की तेज धारा में डूब गयी। वहीं, बेला थाना क्षेत्र के बाया लचका के पास बाढ़ के पानी में डूबने से अधेड़ किशोरी राय की मौत हो गई। वहीं, सुप्पी थाना क्षेत्र के जमला गांव में बाढ़ के पानी में नहाने के क्रम में अरुण कुमार सिंह की पुत्री सोनाक्षी कुमारी (10) की डूबने से मौत हो गई।
पश्चिम चंपारण के योगापट्टी के जरलपुर खुटवनिया में गंडक के पानी में डूबने से वार्ड-1 के मदन चौधरी (60) की मौत हो गई। वह शौच करने व खेतों को देखने के लिए सरेह की तरफ गये थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। वहीं, बगहा-1 प्रखंड की बड़गांव पंचायत में वार्ड-8 के अर्जुन राम के पुत्र अनीश कुमार (12) की तालाब में डूब गया। उसकी तलाश की जा रही है। समस्तीपुर के गोरगामा-मोहनपुर मार्ग पर सितुआही पुल के समीप बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान सोमवार सुबह बघड़ा निवासी वकील पासवान का पुत्र सुशील कुमार (18) डूब गया।
Oct 01 2024, 09:38