बरकट्ठा विधानसभा में जेकेएलएम पार्टी का विस्तार किया गया

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड जयनगर के पंचायत तिलोकरी और पंचायत करियावा में जेकेएलएम पार्टी का पंचायत कमेटी विस्तार हुआ।बैठक में मुख्य रूप से जेकेएलएम के केंद्रीय प्रवक्ता सह बरकट्ठा विधानसभा के नेता रविशंकर यादव उपस्थित हुए। यह बैठक प्रखंड अध्यक्ष ऋषि यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। तिलोकरी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मनोहर यादव एवं करियावा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष शंभू राणा निर्वाचित किए गए। इनके साथ पंचायत कमेटी में 11 सदस्यों की सूची बनाई गई है जिन लोगों को एक सप्ताह के अंदर पंचायत में जा जाकर के बुथ कमेटी बनाने का जिम्मा सोपा गया है।
मुख्य अतिथि रविशंकर यादव ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा बदलाव की ओर है।
बरकट्ठा विधानसभा से चाचा भतीजा का राज खत्म होगा और जनता का राज स्थापित होगा।
बरकट्ठा विधानसभा में हमारी पार्टी विकल्प के रूप में आ रही है और संकल्प के साथ हमारी पार्टी के जीत होगी और लोगों को न्याय और इंसाफ मिलेगा।
बाँझेडीह पावर प्लांट में इन लोगों की गुंडागर्दी और ठेकेदारी को समाप्त की जाएगी। इस अवसर पर राजेश कुमार, दिलीप यादव, रामचंद्र यादव, पवन पासवान, मुकेश पासवान, रवि यादव, सुजीत यादव, मनोहर यादव, महेंद्र प्रसाद, संजय यादव, मंटू यादव, सुधीर कुमार, कमलदेव यादव, पंकज यादव, लक्ष्मण साहू, रोशन पांडेय, दीपक यादव, विशाल कुमार, सनी चौधरी, शशिकांत मोदी, शत्रुघ्न चौधरी, शंभू राणा, अर्जुन यादव, नितेश लाल, कुलदीप पासवान, सुधाकर यादव, कैलाश यादव, गौतम यादव इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Sep 30 2024, 18:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.9k