राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, फिर उमस वाली गर्मी का करना पड़ सकता है सामना
डेस्क : पिछले चार-पांच दिनों से राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में हो रही बारिश ने लोगों को उमश भरी गर्मी से बड़ी राहत दी थी। वहीं बारिश से किसान के चेहरे भी खिल उठे थे। लेकिन एकबार फिर आज सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है।
राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में सोमवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इससे अधिकतम तापमान चढ़ेगा और उसम वाली गर्मी से लोगों का सामना होगा।
हालांकि मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। सोमवार से आसमान साफ होगा। लेकिन, बीच-बीच में आंशिक तौर पर बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। नवरात्र के शुरू के दिनों में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
Sep 30 2024, 10:21