होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू
होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू किया गया। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दण्डाधिकारी , पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल (महिला पुलिस बल सहित) की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके तहत कोडरमा थर्मल पावर प्लांट जाने वाली फोर लेन पर ट्रैक बनाया गया, जिसमें अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। उसके उपरांत दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, गोल फेंक, शारीरिक माप परीक्षा में हिस्सा लिया। इसके अलावे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए स्टैटिक कैमरे और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी। इसके साथ ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया। परीक्षा स्थल पर आये अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल टीम तैनात रही। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, प्रभारी सामान्य पदाधिकारी सना उम्मानी समेत पुलिस पदाधिकारी व जवान व दण्डाधिकारी मौजूद थे।
Sep 29 2024, 17:08