होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू
![]()
होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू किया गया। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दण्डाधिकारी , पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल (महिला पुलिस बल सहित) की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके तहत कोडरमा थर्मल पावर प्लांट जाने वाली फोर लेन पर ट्रैक बनाया गया, जिसमें अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। उसके उपरांत दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, गोल फेंक, शारीरिक माप परीक्षा में हिस्सा लिया। इसके अलावे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए स्टैटिक कैमरे और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी। इसके साथ ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया। परीक्षा स्थल पर आये अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल टीम तैनात रही। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, प्रभारी सामान्य पदाधिकारी सना उम्मानी समेत पुलिस पदाधिकारी व जवान व दण्डाधिकारी मौजूद थे।














कोडरमा - झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा की एक आपातकालीन ऑनलाइन बैठक शुक्रवार की रात को हुई. जिसमें 23 सितंबर को मोर्चा द्वारा अपनी 8 सूत्री मांगों के लिए राजधानी रांची में किये गए रोषपूर्ण प्रदर्शन की समीक्षा की गई. बैठक में शामिल सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि रांची रैली में झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधि के रूप में प्रदर्शनकरियों को गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने सम्बोधन में कहा था कि मोर्चा की 8 सूत्री मांगों पर विचार कर 27 सितंबर की कैबिनेट में पारित कराया जायेगा. लेकिन कैबिनेट में इन मांगों पर कोई चर्चा नहीं हुई. जिससे राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं में काफी रोष है. इस वादा खिलाफ़ी के खिलाफ और अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में 5 अक्टूबर से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. संयुक्त मोर्चा की घटक झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (आइफा - सीटू) की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से हमलोगों को बहुत उम्मीद थी. लेकिन हमलोगों के साथ विश्वासघात किया गया है इसलिए हम अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य हुए हैं. हड़ताल के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूर्ण रूप से तालाबंदी रहेगी और आंगनबाड़ी के अलावा टीकाकरण, बीएलओ कार्य आदि भी पूर्ण रूप से बंद रहेगी. इस संबंध में संयुक्त मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शनिवार को सचिवालय में दे दिया गया है. बैठक में संयुक्त मोर्चा में शामिल विभिन्न आंगनबाड़ी संघों के नेता माला देवी, देवयंती देवी, राखी देवी, सुंदरी तिर्की, रेखा देवी, पुष्पा देवी, सायनारा खातून, पम्पा मल्लाह, सीता तिग्गा, प्रतिमा देवी, सुमन खलको, माया देवी, प्रयाग यादव, लखन लाल मंडल विरमा कुमारी और सुमन सिहं आदि शामिल थे. अध्यक्षता सुशील कुमार पाण्डेय और संचालन अशोक कुमार सिंह नयन तथा धन्यवाद ज्ञापन लीना सिन्हा ने किया.
कोडरमा। चौकीदार पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता की परीक्षा सम्पन्न कराया गया। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दण्डाधिकारी , पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल (महिला पुलिस बल सहित) की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके तहत कोडरमा थर्मल पावर प्लांट जाने वाली फोर लेन पर ट्रैक बनाया गया, जिसमें लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थी ने दौड़ में हिस्सा लिया। इसके अलावे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए स्टैटिक कैमरे और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी। इसके साथ ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा शारीरिक दक्षता की परीक्षा का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया। शारीरिक दक्षता की परीक्षा के लिए आये अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल टीम तैनात रही। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं हुई। परीक्षा केन्द्र में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई एवं किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। रविवार को होमगार्ड जवानों की नियुक्ति के लिए भी शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, प्रभारी सामान्य पदाधिकारी सना उम्मानी समेत पुलिस पदाधिकारी व जवान व दण्डाधिकारी मौजूद थे।
कोडरमा मे चल रहे चौकीदार बहाली दौड़ में एक अभ्यर्थी बेहोश होने बात सामने आ रही है। बताया जाता है की लिखित परीक्षा मे पास हुए अभ्यर्थियों का आज से दौड़ की परीक्षा हो रही थी।चौकीदार बहाली दौड़ के लिए सभी अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मी की दौड़ लगानी थी।
इसी बहाली प्रक्रिया में दौड़ लगाने के क्रम में एक अभ्यर्थी अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिसे प्रशासन और मौके पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी की मदद से अभ्यर्थी को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल मे बेहोश हुए युवक का इलाज चल रहा है। बेहोश हुए अभ्यर्थी की पहचान जयनगर प्रखंड निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है, वही प्रशासन की ओर से अभ्यर्थी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कोडरमा थाना में पदस्थापित एक चौकीदार तीन महिनो से सैलरी के लिए कार्यालय के चक्कर काट कर परेशान होकर शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। फिलहाल चौकीदार का इलाज सदर मे चल रहा है। जिसकी पहचान सुरेंद्र पासवान खरकोटा निवासी के रूप की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त चौकीदार को लगभग तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण घर चलाने में काफी परेशानी हो रही थी।जिसके बाद वेतन के लिए कुछ दिनों से चौकीदार सुरेंद्र पासवान सामान्य शाखा का चक्कर लगा रहे थे। लेकिन विभाग से कोई पहल नही होने पर उसने घर मे आकर सल्फास की गोली खा लिया। जिसके बाद कुछ ही देर मे चौकीदार सुरेंद्र पासवान की तबियत काफी बिगड़ने लगा। जिसके बाद लोगो ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। जहां रिम्स ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।
Sep 29 2024, 17:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k